पीएचडी क्या है कैसे करें? | What is PhD in Hindi

What is PhD in Hindi : आज के टाइम में हर एक व्यक्ति एक अच्छी पढ़ाई करके अच्छी जॉब पाना चाहता है लेकिन अगर आप किसी भी चीज़ की पढ़ाई करते हैं और उसमें सिर्फ अपनी डिग्री लेना चाहते हैं तो आपको उस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है तो आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसका नाम है पीएचडी, तो हम आपको बताएंगे की पीएचडी क्या है इसमें आपको किस चीज़ की पढ़ाई करनी होती है इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए और इसके बारे में पूरी जानकारी, तो अगर आप PhD के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे What is PhD in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

What is PhD in Hindi
What is PhD in Hindi

पीएचडी क्या है?

पीएचडी का फुल फॉर्म हैं डॉक्टर ऑफ फिलोसफी, जिसे हम शोर्ट और सिंपल भाषा में पीएचडी कहते हैं ये एक उच्च यानी की हाइएस्ट डिग्री कोर्स है जो कि पूरे 3 साल का होता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद यानी पीएचडी की डिग्री पूरी करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता है ये डॉक्टरल डिग्री है अगर आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर बनना चाहते है तो आपके पास कोई डिग्री होनी चाहिए तभी आप एक प्रोफेसर बन सकते हैं या फिर आप चाहे तो रिसर्च या एनालिसिस भी कर सकते हैं अपने सब्जेक्ट में इस कोर्स What is PhD in Hindi को करने के बाद आपके पास किसी भी एक सब्जेक्ट का भरपूर ज्ञान होगा यानी की आप एक्स्पर्ट कहलाएंगे।

                               CUET एग्जाम क्या होता है? | CUET एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी लगती है?

लेकिन पीएचडी करने से पहले आपको किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री पूरी करनी होगी जिसमें भी आपका इन्ट्रेस्ट हो और उस कोर्स में अच्छे से ज्यादा मार्क्स लाये  पीएचडी स्टिक कोर्स करने से पहले आपको ये बातें ध्यान में रखनी है जिसे भी सब्जेक्ट में आपको इन्ट्रेस्ट हो या जो भी सब्जेक्ट में आपने 12 पास की है उसी सब्जेक्ट में ग्रैजुएशन पूरी करे साथ ही मास्टर डिग्री भी उसी सब्जेक्ट में पूरी करें ताकि आपको पीएचडी में किसी भी तरह की प्रॉब्लम ना हो अगर आप शुरू से ही एक ही सब्जेक्ट में इंटरेस्ट लेते हैं तो पीएचडी में आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

पीएचडी कोर्स करने के लिए योग्यता क्या रखी गई है?

  • आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए।
  • आपकी मास्टर डिग्री पूरी होनी चाहिए।
  • आपके कम से कम 55% या 60% मार्क्स होने चाहिये एंट्रेंस एग्जाम के लिए और ये परसेंटेज कुछ कॉलेज में अलग अलग होती है।

पीएचडी कैसे कर सकते हैं?

12th पास करें

अगर आप किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 12th पास करना होता है उसके बाद आप जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्टेड हैं उसी सब्जेक्ट को 11th में चुनें जिससे आपको आगे फायदा हो और आपको कोशिश करना है कि 12th में आप कम से कम 60% मार्क्स जरूर लाएं।

                                                मार्केटिंग मैनेजमेंट क्या है?

ग्रेजुएशन करें और अपनी पढ़ाई पूरी करें

12th पास करने के बाद आपको जिस भी सब्जेक्ट में इंटरेस्ट है उसके लिए इंट्रेंस एग्जाम दे और एग्जाम पास करके ग्रेजुएशन डिग्री की पढ़ाई पूरी करें जिसे भी फील्ड में आप एक्सपर्ट बनना चाहते हैं उस सब्जेक्ट को अच्छे से पढ़े और ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाए जिससे आपको आगे जाकर काफी फायदा मिलेगा।

मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करें

ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई करना है लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपने में जिस फील्ड में या जिस सब्जेक्ट में बैचलर डिग्री पूरी की है उसी सब्जेक्ट से आपको मास्टर डिग्री भी करनी है तभी आपको पीएचडी में फायदा होगा और कोशिश करना है कि बैचलर और मास्टर्स डिग्री में आपके कम से कम 60% मार्क्स होने जरूरी हैं जिससे आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करने में कोई दिक्कत ना आए।

UGC NET टेस्ट के लिए आवेदन करें और क्लियर करें

जैसे ही आपकी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी हो जाती है तो आपको पीएचडी करने के लिए यूजीसी नेट एग्जाम देना होगा और इस इसमें क्लियर भी करना होगा पहले ये एग्जाम नहीं था लेकिन अब पीएचडी कोर्स What is PhD in Hindi को करने के लिए आपको UGC NET एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा।

पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

जैसे ही यूजीसी नेट एक्ज़ाम क्लियर कर लेते हैं इसके बाद आप पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए योग्य हो अब आपको अपने हिसाब से जिस भी कॉलेज में आपको पीएचडी की पढ़ाई करनी है उस कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम दें हर यूनिवर्सिटी अपने अपने एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करवाती हैं पीएचडी के लिए तो आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा ही तभी आपको आगे ऐडमिशन मिलेगा।

पीएचडी कोर्स करने के फायदे क्या है?

पीएचडी एक हाईएस्ट डिग्री कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद आप अपने फील्ड में एक्सपर्ट कहलाते हैं और आप किसी भी कॉलेज में एक प्रोफेसर बन सकते हैं और इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्च या एनालिसिस भी कर सकते हैं पीएचडी करने के बाद आपके नाम के साथ डॉक्टर का टाइटल भी लग जाता है पीएचडी का कोर्स करने के बाद आप किसी भी पोस्ट पर जॉब में आवेदन कर सकते हैं पीएचडी करने वालों को हम क्रिएटर ऑफ इन्फॉर्मेशन भी कहते हैं तो इस तरीके से आप पीएचडी What is PhD in Hindi की डिग्री हासिल कर सकते हैं और अपने फेवरेट सब्जेक्ट में और ज्यादा नॉलेज पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: एयर टिकटिंग स्टाफ कैसे बनें?

पीएचडी कोर्स करने के लिए फीस कितनी पड़ती है? और कौन से कॉलेज से पीएचडी करना सही रहेगा।

पीएचडी कॉलेज की फीस कोई फिक्स नहीं होती क्योंकि हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से पीएचडी करते हैं तो आपको बहुत खर्चा आएगा लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते है तो आपकी फीस कम पड़ेगी और आपका खर्चा कम आएगा और आप अपने स्टेट के हिसाब से कॉलेज चुन सकते हैं पीएचडी कोर्स What is PhD in Hindi की पढ़ाई इतनी आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

आज आपने क्या सीखा?

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको What is PhD in Hindi से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है अगर आपको इस कोर्स से रिलेटेड किसी भी तरह की कोई इन्फॉर्मेशन चाहिए या इसके अलावा अगर आपको किसी अन्य टॉपिक पर जानकारी चाहिये तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।

Leave a Comment