डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग क्या है? | What is Diploma in Web Designing

 What is Diploma in Web Designing: आज डिजिटल दुनिया जिस तरह से तेजी से डेवलप हो रही है ऐसे में डिजिटल प्रोफेशन्स का स्कोप भी तो बढ़ता ही जाएगा बिलकुल जैसे वेब डिज़ाइनिंग का, वेब डिज़ाइनिंग एक ऐसी आर्ट है जिसमें वेबसाइट डिजाइन की जाती है जो इंटरनेट पर डिस्प्ले होती है ये वेबसाइट क्रिएशन कंपनी ब्रैंड को रिफ्लेक्ट करता है और एक यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस इन्शयोर करता है.

ये एक प्रोसेस है जिसमें एक वेबसाइट के एलिमेंट्स को केयरफुल्ली प्लैन और डिजाइन किया जाता है जिनमें वेब साइट का स्ट्रक्चर फॉन्ट्स, लेआउट, इमजेस, कलर्स और ग्राफिक्स इन्क्लूड होते हैं और एक अच्छी बात ये भी है कि वेब डिज़ाइनिंग इंडस्ट्री में ग्रोथ भी काफी अच्छी हो रही है आज के टाइम में इसका काफी ज्यादा स्कोप है.

क्योंकि इसमें वेब ग्राफिक डिजाइन, यूजर एक्सपीरियंस डिज़ाइन, यूजर इंटरफेस डिजाइन, साइट आर्किटेक्चर सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन और वेबसाइट यूआई डिजाइन इत्यादि इन्क्लूड है ऐसे में अगर आप वेब डिजाइनर बनने का प्लान बना रहे है तो ये आपके कैरियर के लिए काफी प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है इसीलिए आज हम आपको वेब डिज़ाइनिंग के एक खास कोर्स डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग के बारे में बताने वाले है.

What is Diploma in Web Designing
What is Diploma in Web Designing

Table of Contents

डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग क्या है?

वेब डिज़ाइनिंग आईटी सेक्टर्स का एक स्किल फील्ड है और डिप्लोमा कोर्स डिफ़रेंट सॉफ्टवेयर पर काम करने की सफीशियेंट नॉलेज और एक्स्पर्टीस ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है ये कोर्स 1 या 2 साल का हो सकता है क्योंकि ये ड्यूरेशन उस यूनिवर्सिटी पर डिपेंडेंट होगी जहाँ से आप इस कोर्स को करेंगे ये डिप्लोमा कोर्स चार सेमेस्टर में डिवाइडेड है इसके सिलेबस में आपको कॉलेज टू कॉलेज वेरिएशन मिल सकता है.

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग के बेसिक टॉपिक्स क्या होंगे?

इस कोर्स के पहले सेमेस्टर में बेसिक प्रिंसिपल्स इन्वॉल्व इन डेवलपिंग ए वेबसाइट, रूल्स ऑफ वेब डिज़ाइनिंग, प्लानिंग प्रोसेस, होम पेज लेआउट, डिजाइन कॉन्सेप्ट, पेज डिजाइन, स्टडी ऑफ कलर्स और आर्ट एंड एस्थेटिक आदि टॉपिक्स के बारे में पढ़ाया जाता है.

सेकंड सेमेस्टर में ये सारे टॉपिक्स आते हैं प्रिपरेशन ऑफ एडवर्टाइजमेंट मैगज़ीन, कॉन्सेप्ट ऑफ इंटरैक्टिव डिज़ाइन, कॉंपोज़िशन, डिजिटल प्लैटफॉर्म, विज़ुअल रीडिंग एलिमेंट्स, बेसिक इमेज एडिटिंग, डिजिटल आउटपुट और डिजिटल फोटोग्राफी आदि.

सेमेस्टर थर्ड में आने वाले टॉपिक्स है शोर्ट डेप्थ ऑफ फील्ड, आर्टिफिशियल लाइट, पोर्ट्रेट, असिमिट्रिकल बैलैंस, अडोब फोटोशॉप, ग्राफिक डिजाइन, बेसिक्स ऑफ डिजिटल फोटोग्राफी, बिगनिंग सीएसएस, एचटीएमएल और एक्सएचटीएमएल आदि.

सेमेस्टर फ़ोर में इन टॉपिक्स को कवर किया जाता है मल्टीमीडिया इन प्रैक्टिस, ब्लॉक प्रॉपर्टीज़ इन सीएसएस, प्रैक्टिसिंग हाइपरलिंक ऑफ द वेबसाइट, वर्किंग विद टेक्स्ट एंड फॉन्ट प्रॉपर्टीज़, जावास्क्रिप्ट, विडीओ प्रेम ग्रैबर, आर्टिफिशियल लाइट और कोरल ड्रॉ आदि.

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया क्या है?

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए आपको 10th क्लास पास करना होगा उसके बाद आप इस कोर्स में ऐडमिशन ले सकते है लेकिन कई कॉलेज ऐसे है जहाँ पर आप 12th मैथ सब्जेक्ट से पास करने के बाद आप इस कोर्स में ऐडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स का ऐडमिशन प्रोसस क्या है?

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स में आप मेरिट बेस पर भी मिल सकता है लेकिन कई कॉलेज में आपको एंट्रेंस टेस्ट भी क्लियर करना पड़ सकता है डायरेक्ट ऐडमिशन प्रोसेस में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाइ कर सकते हैं और ऐडमिशन प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद काउंसलिंग राउंड और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के बाद अपनी पसंद के कॉलेज में वेब डिज़ाइनिंग डिप्लोमा कोर्स सीखना शुरू कर सकते हैं.

वही कुछ कॉलेजेस इंट्रेस एग्जाम के बेस पर ही ऐडमिशन देते हैं और ऐसे ही कुछ एंट्रेंस एग्जाम है

बीएचयू यूईटी (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी अंडर ग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट)

ये एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है और जिन कैंडिडेट्स ने हाइयर सेकन्डरी एग्ज़ैम में कॉमर्स, मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, फाइनैंस, फाइनैंशल मार्केट्स मैनेजमेंट या वोकेशनल कोर्सेस में मिनिमम 50% स्कोर किया हो वो इस एग्ज़ैम के लिए एलिजिबल होते है.

SOFT CET (स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

इस ऑनलाइन एग्जाम के लिए कैंडिडेट का 12 में 60% मार्क्स से पास होना जरूरी है.

NID Entrance Exam (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम)

इस एग्जाम के लिए कैंडिडेट का 12th किसी भी डिसिप्लिन से कंप्लीट करना जरूरी होगा.

इंडियन के कौन कौन से कॉलेजेज से ये कोर्स कर सकते हैं?

आप इंडिया के इन कॉलेजेस से आप इस कोर्स कर सकते हैं

  • स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी- जहाँ इस कोर्स की ऐवरेज फीस 2 लाख रूपये तक होगी
  • वोग(Vogue) इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट डिजाइन- जहाँ पर इस डिप्लोमा कोर्स की फीस 3 लाख 67 हजार रूपये होगी.
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी- इस कॉलेज में एवरेज फीस 75 हजार रूपये होगी.
  • विमला कॉलेज इस कॉलेज से ये डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको ऐवरेज फीस 1 लाख 93 हजार रूपये देनी होगी.
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी– इस कॉलेज से ये कोर्स करने के लिए ऐवरेज फीस 5 लाख रूपये होगी.

इसके अलावा ये कोर्स एनिमा मल्टीमीडिया कोलकाता, पर्फेक्ट कंप्यूटर एजुकेशन अहमदाबाद, भारतीदासन यूनिवर्सिटी तिरुचिरापल्ली और प्रांस मीडिया इंस्टीट्यूट नोएडा से भी किया जा सकता है इस कोर्स की बीच कॉलेज टू कॉलेज वेरी करते हुए 50,000 से 5 लाख रूपये तक जा सकती है.

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके लिए एम्प्लॉयमेंट एरियाज़ कौन कौन से होंगे?

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आपके लिए जोएम्प्लॉयमेंट एरियाज़ होंगे वो होंगे वेबसाइट डिज़ाइनिंग कम्पनीज़, वेब मार्केटिंग फॉर्म, सॉफ्टवेर डेवलपमेंट कम्पनीज़, स्टॉक फोटोग्राफी कम्पनीज़, वेब कंसल्टेंसी, वेबसाइट ऑप्टिमाइज़ेशन कम्पनीज़, वेब डोमेन होस्टिंग एंड होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर्स, वेबसाइट डेवलपमेंट फर्म्स, वेब ऐडवर्टाइजिंग एजेंसीज़, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन्स, और इंटरनेट मार्केटिंग कंपनीज आदि.

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद आप कौन कौन सी पोजीशन्स पर जॉब पा सकते हैं?

डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग कोर्स को कंप्लीट करने के बाद आप इस पोज़िशन्स पर जॉब पा सकते हैं वेबमास्टर, डिजिटल आर्टिस्ट, डिजिटल इमेजिंग स्पेशलिस्ट, फ्रीलान्स डिजाइनर, ई कॉमर्स साइट डेवलपर, वेब प्रमोशन एग्जीक्यूटिव, वेब मीडिया डिजाइनर, वेबसाइट प्रोग्रामर, डिजाइन कंसल्टेंट, वेब डिजाइन इन्स्ट्रक्टर, फ्लैश मीडिया डिजाइनर और मल्टीमीडिया डिज़ाइनर आदि.

इस कोर्स को करने के बाद आप अपने लिए एक ऐसा कैरियर भी तैयार कर लेंगे जो आपके लिए काफी प्रोग्रेसिव होगा लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आप अच्छी और रिकॉग्नाइज्ड इन्स्टिट्यूट से ही स्टडी करें और थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल वर्क पर भी पूरा फोकस रखें.

आज आपने क्या सीखा?

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये What is Diploma in Web Designing जानकारी आपको पसंद आयी होंगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन दी है

तो जो कैंडिडेट What is Diploma in Web Designing डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन चाहते हैं उनके साथ हमारे इस आर्टिकल को जरूर शेयर करे साथ ही अगर आप किसी और कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं.

Leave a Comment