What is ALP Exam in hindi : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड लोको पायलट की भर्ती के लिए ALP नाम का एक एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है और आज हम ALP एग्जाम के बारे में डिटेल में जानेंगे जैसे की ALP एग्जाम कैसे होता है इसमें कितने पेपर होते हैं इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए सिलेबस क्या होगा और इसमें आने वाली भर्ती के बारे में कैसे और कहाँ पर करेंगे तो अगर आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे What is ALP Exam in hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ALP Exam क्या होता है?
ALP का एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट असिस्टेंट लोको पायलट के बनते हैं जिसके कुछ सालों के बाद प्रमोशन होने पर कैंडिडेट सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट बनता है और फिर इसके कुछ सालों के बाद दोबारा प्रमोशन होने पर कैंडिडेट लोगों को पायलट भरते हैं जिन्हें हम ट्रेन ड्राइवर के नाम से भी जानते हैं.
इसे भी पढ़ें: AAFT क्या है? | What is AAFT in Hindi
ALP एग्जाम देने के लिए क्वालिफिकेशन क्या रखी गयी है?
ALP एग्जाम देने वाले कैंडिडेट का 10th पास होना जरूरी है और उसके साथ आईटीआई, पॉलिटेक्निक या बीटेक किया होना चाहिए आईटीआई कुछ चुनिंदा ट्रेड से किया होना चाहिए जैसे- Armature and Coil Winder, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, हीट इंजन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मकैनिस्ट, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर वेहिकल, मैकेनिक रेडियो एंड टीवी, टर्नर, Millwright मेनटेनेंस मशीन, वायरमैन, ट्रैक्टर मैकेनिक, रेफ्रिजरेटर ऐंड एयर कंडीशनिंग, मैकेनिक्स आदि ट्रेड से आईटीआई किया होना चाहिए तभी कैंडिडेट इसके लिए एलिजिबल होंगे.
इसके साथ ही डिप्लोमा और बीटेक वाले भी इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं उनके लिए भी कुछ चुनिंदा ट्रेड्स है जैसे- इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग आदि ट्रेड से ही कोई डिप्लोमा या बीटेक किया है तो भी कैंडिडेट ALP एग्जाम के लिए अप्लाइ कर सकते हैं इसके साथ ही कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच में एक होनी चाहिये जिसमें ओबीसी वालो को 3 साल की छूट भी दी जाती है जिसके अनुसार ओबीसी वालो की आयु सीमा 18 से 31 साल के बीच में होनी चाहिए और एससी एसटी वालों को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार एससी एसटी वालों की आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच में होनी चाहिए.
ALP एग्जाम के लिए भर्ती क्या कैसे होती है?
इसकी भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साइको टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है.
लिखित परीक्षा
यह परीक्षा दो पार्ट में होती है CBT 1 और CBT 2 दोनों कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होते हैं जहाँ पर कंप्यूटर पर आपको सही उत्तर का जवाब देना होता है.
CBT 1
इसमें मैथ के 20 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग के 25 प्रश्न जनरल साइंस के 20 प्रश्न, जनरल अवेरनेस ऐंड करेंट अफेयर्स के 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 1 घंटे का समय दिया जाता है.
CBT 2
इसका पेपर ढ़ाई घंटे का होता है जो दो पार्ट में डिवाइड रहता है पार्ट A और पार्ट B में, तो इसके पार्ट A में मैथ, जनरल इंटेलिजेन्स ऐंड रीज़निंग, बेसिक साइंस ऐंड इंजीनियरिंग, जनरल अवेरनेस ऐंड करेंट अफेयर्स के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और पार्ट B में आपसे उस ट्रेड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो ट्रेड आपने आईटीआई डिप्लोमा या बीटेक में ले रखा होगा इससे संबंधित पूछे जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: एयर टिकटिंग स्टाफ कैसे बनें? | How to Become Air Ticketing Staff in Hindi
साइको टेस्ट
लिखित परीक्षा को पास करने के बाद सिलेक्टेड कैंडिडेट का साइको टेस्ट होता है जिसमें आधे से ज्यादा बच्चों की छटाई कर दी जाती है साइको टेस्ट भी कंप्यूटर पर देना होता है जिसमें अलग अलग तरह के 5 टेस्ट होते हैं मेमोरी टेस्ट, फॉलो डायरेक्शन टेस्ट, डेप्थ परसेप्शन टेस्ट, कॉन्सन्ट्रेशन टेस्ट, पेर्सेप्चुअल स्पीड टेस्ट साइको टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती.
मेडिकल टेस्ट
लिखित परीक्षा और साइको टेस्ट पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें एक कैंडिडेट की आँखों की दृष्टि 6/6 होनी चाहिए उसकी काम बिल्कुल सही होने चाहिए कान बहने या कम सुनाई देने जैसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए कैंडिडेट में कलर ब्लाइंडनेस जैसी कोई समस्या भी नहीं होनी चाहिए कलर ब्लाइंडनेस टेस्ट करने के लिए कैंडिडेट को रंगीन पेपर दिखाए जाते हैं जिनके बीच में एक अलग रंग का नंबर लिखा होता है जिसके बारे में एक कैंडिडेट को बताना होता है ब्लड टेस्ट, चेस्ट, एक्सरे आदि इस तरह के टेस्ट करवाए जाते हैं.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है जिसमें कैंडिडेट को 10th, 12th की मार्कशीट ग्रेजुएशन की है या कोई डिप्लोमा किया है तो उसका सर्टिफिकेट भी ले जा सकते हैं जाति प्रमाण पात्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और 10 फोटो आदि डॉक्यूमेंट लेकर जाने होते हैं इस प्रकार इन टेस्टों को पास करने के बाद कैंडिडेट वो 6 महीने की ट्रेनिंग बारे में भेज दिया जाता है तो इस तरह कोई कैंडिडेट इस ALP एग्जाम को पास करके असिस्टेंट लोको पायलट बनता है.
इसे भी पढ़ें: नासा में जॉब कैसे पायें? | How to Get a Job in NASA in Hindi
ALP एग्जाम पास करने के बाद आने वाली भर्तियों के बारे में कैसे पता करेंगे?
ALP एग्जाम पास करने के बाद आने वाली भर्तियों के बारे में पता करने के लिए आपको गूगल पर https://rrbcdg.gov.in/ सर्च करना होगा जिसके बाद आप रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाएंगे और यहीं पर आ नीचे आने पर आपको रेलवे में चल रही सभी लेटेस्ट भर्तियाँ दिख जाएगी और ALP एग्जाम से रिलेटेड नोटिफिकेशन भी आपको यहीं पर देखने को मिलेंगी जिन पर क्लिक करके आप उसके बारे में पढ़ पाएंगे और आसानी से ये अप्लाई नहीं कर पाएंगे.
आज आपने क्या सीखा?
आज इस आर्टिकल में हमने आपको What is ALP Exam in hindi से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है उम्मीद करती है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसके अलावा अगर आपको इससे रिलेटेड किसी भी तरह की कोई समस्या कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं.