अगर आप Top Educational youtube channels के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Top Educational youtube channels से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.
Best Study Channel on Youtube in India
दोस्तों, present time में अगर पूछा जाय कि entertainment और learning के लिए best option क्या है ? तो शायद आप भी कहेंगे कि Youtube और ये answer सही भी है क्युकी Youtube की पहुँच बहुत बड़ी population और age groups तक है.
और इस पर आप कभी भी अपनी पसंद की जानकारी तुरंत ले भी सकते हैं और share भी कर सकते हैं जिस तरह Youtube को music और drama देखने के याद रखा जाता है उसी तरह education देने में भी Youtube पीछे नही है बल्कि इस platform पर ढेरों Youtube channels ऐसे हैं जो educational videos अपलोड करते हैं और हर तरह की education को बहुत ही simple और interesting way में explain करते हैं.
ऐसे में आज आपको बताते हैं ऐसे 10 educational channels के बारे में जो Youtube पर बहुत अच्छा perform कर रहें हैं. तो चलिए जानते हैं 10 educational channels के बारे में.तो दोस्तों, पहला channel है Vsauce.
Vsauce एक ऐसा video channel है जिसे internet celebrity, Michael stevens ने create किया है इस channel पर आपको Mathematical, Scientific, Psychological और Philosophical topic पर interesting videosमिल जायेंगी इसके अलावा आप gameing, technology, popular culture और बहुत से interesting subjects पर videos देख सकते हैं.
इस channel को पसंद करने वालों की संख्या यानि इस channel के subscribers की संख्या 14 million तक पहुच गयी है.
दूसरा है TED ED. TED ED एक ऐसा educational Youtube channel है जो animated videos बनाता है और जिसका purpose greate ideas को दुनिया भर में फैलाना और share करना है इस channel को कितना पसंद किया जा रहा है और इसके greate ideas को कितना share किया जा रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस channel के subscribers 9.8 million तक पहुँच गये हैं.
तीसरा है Crash Course United states का Crash Course एक educational Youtube channel है जिसे Green brothers John और Hank ने start किया था इस channel पर world history, biology series, humanities, Science courses के बारे में बताया जाता है इस channel का teaching method इतना easy और interesting है कि 2 December 2011 को preview launch किया था और अब इस channel के subscribers 9.7 million तक पहुच गये हैं.
चौथा है Asap SCIENCE. इस channel के नाम से ही पता चलता है कि ये एक science theme educational channel है इस channel पर everyday life में इस्तेमाल होने वाली science को practically explain किया जाता है, इस channel का teaching method इतना simple और easy है कि आपका interest भी science में बढ़ जायेगा और science से related ऐसे heavy topic जो आज तक आपको समझ नही आयें होंगे उन्हें समझ पाना भी बहुत आसान होगा.
इस channel को Mitchell Moffit और Gregory Brown ने create किया था और इसके subscribers 8,7 million तक पहुच गये हैं. अब तो आप समझ ही गये होंगे कि ये channel कितने simple तरीके से science education provide करवाता होगा .
पांचवा है Smarter Every Day. Smarter Every Day एक ऐसा educational Youtube channel है जो science की मदद से Universe की रहस्यों को सुलझाता है और बड़े ही आसान तरीके से उसे explain भी करता है अगर आप भी univers से related हर छोटी बड़ी curiosity का जवाब science के base पर चाहते हैं तो ये channel आपके लिए best है इस channel के subscribers 7.2 million तक पहुच गये हैं.
छठां है Veritasium, Veritasium एक ऐसा interesting और educational Youtube channel है जो science videos बनाता है. और उन्हें experiments के जरिये explain भी करता है, इसके अलावा experts interviews और science related demo और discussion के जरिये topic को अच्छे से समझाता है इसीलिए तो इस channel को पसंद करने वाले subscribers की संख्या 6.3 million तक पहुँच गयी है .
सातवां है SciShow, SciShow भी एक educational related Youtube channel है जिस पर science से related topics को बहुत ही interesting और easy तरीके से explain किया जाता है.
ऐसे videos को देखकर न केवल आपके science concepts clear होंगे बल्कि scientific world के बारे में ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी जानने के लिए quresh आप भी हो जायेंगे इस channel को कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये educational channel 5.8 million subscribers तक पहुच चुका है और अगर इस channel की performance इतनी ही अच्छी रही तो ये channel बहुत ही तेजी से आगे बढ़ता चला जायेगा.
आठवां है BBC Earth. BBC Earth एक ऐसा educational channel है जो spirit के animals और wild life के बारे में बहुत ही interesting और innovative जानकारी देता है.
इस channel पर आप wild life documentaries भी देख सकते हैं और earth पर रहने वाले बहुत सारे अनोखे animals को करीब से देख सकते हैं और उनसे जुड़ी खास बातें भी जान सकते हैं अगर आपको earth पर रहने वाले wild life में interest है और nature को बेहद करीब से देखना चाहते है और समझना चाहते हैं तो आपके लिए best, आपके लिए बहोत उपयुक्त है.
इस channel को कितना पसंद किया जा रहा है ये आप इसके subscribers की संख्या जानकर समझ जायेंगे क्युकी इस channel के 5. 2 million subscribers हो चुके हैं.
नवां है CGP Grey. CGP Grey एक educational youtube channel है जिसे CGP Grey चलाते हैं जो एक american irish educational youtuber हैं ये channel को 2010 में start किया गया और अब इस पर बहोत से important topics पर short expanded free videos बनाये जातें हैं जैसे- Geography, Politics, Economics, history और culture. इस channel के subscribers 3.9 million हैं.
और last है It ‘s Okay To Be Smart. Educational Youtube channels की list में एक ओर interesting channel का नाम है It’s Okay To Be Smart. इस channel Jeo Hanson univers के interesting रहस्यों को बहुत ही easy तरीके से explain करते हैं और science के base पर हर मिथ को clear कर जाते हैं इस channel पर आपको बहुत सी interesting और scientific information बहुत ही आसानी से मिल जाएगी इस channel के total subscribers 2.9 million हैं .
तो दोस्तों इस article में आपने top educational youtube channels के बारे में जाना इनके अलावा भी youtube पर बहुत सारे educational channels हैं जिनसे आप interesting तरीके से scientificऔर univers related information और knowledge ले सकते हैं हमने इनमे से कुछ popular channels के बारे में आपको जानकारी दी है.
यदि आपको यह top educational youtube channels पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
I hope guys like these top educational youtube channels.
Thanks a lot
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के article पढ़ सकते हैं।