अगर आप Spanish language Kaise sikhe के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Spanish language से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.
Spanish Language कैसे सीखें? (How to learn Spanish language?)
स्पेनिश लैंग्वेज सीखकर आप दुनिया भर में कहीं भी स्पेनिश भाषा का इस्तेमाल कर सकते है आप साउथ अमेरिका से स्पेन तक इसका यूज कर सकते हैं अगर आप स्पेनिश लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप स्पेनिश लैंग्वेज कैसे सीख सकते हैं और आपको स्पेनिश लैंग्वेज क्यों सीखना चाहिये.
आपको स्पेनिश लैंग्वेज क्यों सीखना चाहिये?
कोई भी नई लैंग्वेज आपके लिए एक चैलेंज हो सकता है लेकिन ये लैंग्वेज आपको न्यु विज़न देती है और आपको लैंग्वेज और लैंड की बाउंडरीस के बाहर जाकर नये –नये लोगों से जोड़ती है आपके लिए कुछ रीज़न हैं जिस कारण से आप स्पेनिश सीखना चाहते हैं
- दुनिया में हजारों लाखों लोगो से जुड़ने के लिए आप स्पेनिश लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं
- स्पेनिश की स्क्रिप्ट लैटिन होने की वजह से इस लैंग्वेज को सीखना काफी आसान है
- स्पेनिश कल्चर और हिस्ट्री को जानने और उस पर पढ़ाई करने के लिए
- ग्लोबल इकॉनोमी में अपनी बिज़नस स्किल्स को इम्प्रूव करके बिज़नस करने के लिए
- किसी स्पेनिश स्पीकिंग कंट्री में रहने के लिए या ट्रवेल करने के लिए
इसके अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जिस वजह से आप स्पेनिश सीखना चाहते हैं.
स्पेनिश लैंग्वेज कैसे सीख सकते हैं?
सीखने का मेथड चुनें (Choose learning method)
सबसे पहले आपको से निर्णय लेना होगा कि आप स्पेनिश कैसे सीखेंगे आप ऑनलाइन सीखना चाहते हैं या ऑफलाइन, अगर ऑनलाइन सीखना चाहते हैं तो पेड कोर्स करेंगे या फ्री कोर्स और अगर ऑफलाइन सीखना चाहते हैं तो प्राइवेट इंस्टिट्यूट से या गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से.
आप अपने समय और एबिलिटी के हिसाब से अपना लर्निंग मेथड चुनना होगा, अगर आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बहुत सी वेबसाइट (कोर्सेरा, युदेमी, फ़्लूएंट यू, स्टडी स्पेनिश.कॉम, स्पेनिश MOOC और भारत सरकार की वेबसाइटgov.in)मिलेंगी जहाँ से आप फ्री कोर्स या पेड कोर्सेज कर सकते हैं फ्री कोर्स में आपको सर्टिफिकेट नही मिलेगा और पेड कोर्स में आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा
और अगर आप ऑफलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12th के बाद प्राइवेट कोचिंग ले सकते हैं आपके ज्यादा फायदेमंद ये रहेगा कि आप किसी यूनिवर्सिटी से स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करें इससे आपको कोर्स पूरा होने के बाद आपको प्लेसमेंट का ऑप्शन भी मिल जाता हैं और यूनिवर्सिटी का टैग भी आपको ज्यादा सफलता दिला सकता है कुछ फेमस कॉलेज जिसमे आपको प्लेसमेंट फैसिलिटी भी मिल जाती हैं-
- YMCA नई दिल्ली
- एमजीएम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन एंड फोरेगिन लैंग्वेज औरंगाबाद
- INGOU
- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- डेल्ही यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
- विश्व भारती यूनिवर्सिटी वेस्ट बंगाल
- एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
- पारुल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा
- गुजरात यूनिवर्सिटी
आप इन सभी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर चेक करके ये पता लगा सकते हैं कि एडमिशन कब होते है इसका प्रोसेस क्या हैं? लेकिन अगर आप गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपकी फ़ीस 15-20 हजार रूपये सालभर की होंगी, जी एन यू में ये फ़ीस 300 रूपये है
अगर आप प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हो तो यही फ़ीस लाखों तक हो सकती है.
रोज अपना थोड़ा समय ग्रामर एक्सरसाइजेज को दें
आप अपने साथ एक स्पेनिश ग्रामर की एक बुक रखें जिसमे अल्फाबेट से लेकर टेंस, प्रेपोसीशन्स, पॉपुलर फ्रेसल कांस्त्रुक्ट्स, प्लुरल्स और जेंडर की एक्सप्लेनेशन्स दिये हों ऐसी ही एक बुक है
Hugo Spanish in 3 Months आप जैसे-जैसे अपना कोर्स करें उसी के साथ इस बुक की एक्स्सरसाइज को भी करते जाइये जिससे आपकी क्लास प्रैक्टिस के साथ साथ आप सेल्फ स्टडी आपको जल्दी से जल्दी आपको स्पेनिश लैंग्वेज सीखने में मदद करेगी.
लेटर्स और वोकाबुलारी को याद करें
स्पेनिश सीखने से पहले आपको दो काम रोज करने है पहला आपको स्पेनिश अल्फाबेट्स को अच्छे से सुनें और ज्यादा से ज्यादा बोलने की कोशिश करें इससे आप इंग्लिश और स्पेनिश में डिफरेंस पहचान सकेंगे और दूसरा काम ये है कि आपको रोज स्पेनिश वोकाबुलारी के वर्ड्स याद करने हैं और उन्हें अलग-अलग सिचुएशन में अप्लाई करना शुरू कर दें.
बार–बार पढ़े
जब आप स्पेनिश सीखना शुरू करें उसके कुछ समय बाद जब आप सेंटेंस बनाना सीख जाए और समझने लग जाए तो आप बुक्स रीड करना शुरू करें स्टार्टिंग में छोटी-छोटी बुक्स पढ़े, नोबेल पढ़े और आपके सामने जो स्पेनिश लैंग्वेज में आ जाए उसे पढ़े.
सबटाइटल के साथ टीवी और मूवीज देखें
जब आप स्पेनिश सीखना शुरू करें तो आप एक टारगेट बना लें और कि आपको हर सप्ताह एक स्पेनिश मूवी इंग्लिश सबटाइटल के साथ देखनी है और जब आपको स्पेनिश अच्छे से समझ आने लगे तो स्पेनिश सबटाइटल के साथ मूवी देखें और मूवी देखते समय सबटाइटल को पढ़ना भी है जिससे आपकी रीडिंग हैबिट अच्छी होंगी.
स्पेनिश वीडियो सुनें
स्पेनिश लैंग्वेज (Spanish language kaise sikhe in Hindi) में रेडियो सुनना आपके लिए बेस्ट रहेगा शुरू में ये आपको थोड़ा मुश्किल लगेगा क्युकी किसी की लिप्सिंग को बिना देखे एक नई भाषा को समझना बड़ा मुश्किल होगा लेकिन आपको पूरे फोकस के साथ सुनना है
सुनते-सुनते आपको धीरे-धीरे रेडियो सुनने में मजा आने लगेगा और रेडियो के लिए आपको अलग से समय नही निकालना पड़ेगा आप किसी भी समय रेडियो सुन सकते हैं जो वर्ड समझ में न आये उसे लिख ले फिर उसकी मीनिंग देख कर याद कर लें इससे आपको ज्यादा से ज्यादा नये सेंटेंस याद हो जायेंगे
नेटिव स्पीकर्स ढूंढे और उनसे बात करें
अगर आप स्पेनिश लैंग्वेज को इम्प्रूव करना चाहते हैं और आप बाकि लोगों से फ़ास्ट सीखना चाहते हैं तो आपको शुरुआत से ग्रीटिंग देना आना चाहिये जिसका यूज आप स्पेनिश नेटिव स्पीकर्स पर कर सकते हैं कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिस पर नेटिव स्पीकर्स को ढूढ़ सकते हैं
जैसे- Meetup (इस एप्लीकेशन पर बहुत से लोग रोज ऑनलाइन मीटिंग करते हैं आप भी उनसे जुड़ सकते हैं, इटॉलकी, Hello Talk एप्लीकेशन आप अपने फ़ोन में ये एप्लीकेशन इंस्टाल करके यूज कर सकते हैं ये एप्लीकेशन आपको ऐसे लोगो से जोड़ता है जो लोग आपके जैसे ही स्पेनिश सीख रहें हैं आप उनसे स्पेनिश लैंग्वेज में बातचीत करके प्रैक्टिस कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा
इसी के साथ हम आपसे उम्मीद करते हैं कि स्पेनिश लैंग्वेज सीखने का ये (Spanish language kaise sikhe in Hindi) article आपको पसन्द आया होगा और आपको स्पेनिश सीखने में मदद भी करेगा और आपको हमारा ये article कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताइयेगा और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.
este es muy buen articulo gracias