आज हम जानेंगे की आप Social Media Marketing कैसे कर सकते है फ्री में with Certificate के साथ वो भी हिंदी में उम्मीद करता हूँ की आप यह कोर्स सिखने के लिए exited होंगे.
Social Media Marketing क्या है (What is Social Media Marketing in Hindi)
तो आज हम जानेंगे की Social Media Marketing कैसे कर सकते है फ्री में हिंदी में वो भी Certificate के साथ सिखने के बाद आप online पैसे कैसे कमाए मै आपको Step by Step बताऊंगा की आप job के लिए कैसे Apply कर सकते है.
As a Social Media Marketing in Hindi जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp, Instagram जैसे Marketing काफी पोपुलर हो गया है Social Media Marketing से कंपनियोंको काफी ज्यादा फायदा हो रहा है कम पैसे के लिए अपने प्रोडक्ट And Services को मार्केटिंग के लिए Social Media Marketing एक Best Option बन चूका है. मात्र आप 100$ में भी facebook ads चलाकर अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हो.
अपने ब्रांड और सेल को Increase कर सकते हो और आप जानते ही हो दोस्तों आज कल सब Social Media से जुड़ा हुआ है 290 करोड़ लोग Social Media use करते है और हर एक यूजर डेली बेसेस पर 2.5 टाइम स्पेंड करता है इन Social Media प्लेटफार्म पर इसी लिए कम्पनी Social Media Marketing पर काफी जादा पैसे खर्च कर रही है और success भी प्राप्त कर रही है |
आज कल कंपनिया ऐसी freelancer को ढूड रही है जो की उनके लिए Social Media Marketing करे Disital Media Marketing करे और दोस्तों ये जितनी भी Social Media साइट्स है जहां से काम ले सकते हो किसी भी पर्टिकुलर skills से रिलेटेड आप जाओगे और search करोगे Social Media Marketing से रिलेटेड jobs तो हजारों jobs daily बेसेस पर पोस्ट हो रही है.
अगर आप इन्टरनेट से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास कोई न कोई एक creative skills होनी ही चाइये इसी creative skills को use करके आप घर बैठे पार्ट time आप online पैसे कमा सकते हो और ऐसी skill होनी चाहिए की जिसकी डिमांड काफी जादा हो और freelacncer साईट पर इससे रिलेटेड jobs available हो.
वैसे तो देखा जाये तो Social Media Marketing और Disital Media Marketing best रहेगा आपके लिए क्युकी यह काफी intresting है और बहुत जल्दी सिख सकते हो इस skills को आप अपने business के लिए आगे use कर सकते हो Social Media Marketing इन्टरनेट Marketing का एक फॉर्म है इन्टरनेट Marketing के अन्दर बहुत से channel आते है जैसे
- SEO
- Email Marketing
- Content Marketing
- SEM
- PPC
- Video Marketing
- Social Media Marketing
etc.
तो दोस्तों आज हम जानेंगे की किस तरह से इस Social Media Marketing को सिख कर कौन-कौन से jobs कर सकते है और Social Media Marketing स्पेसिलिस्ट बनने के बाद आप किस तरह से पैसे कमा सकते है.
पूरा इन्टरनेट मार्केटिंग सिखना चाहते हो तो Social Media Marketing से स्टार्ट करना best है तो चलिए आइये दोस्तों देखते है की आप कैसे Social Media Marketing स्पेस्लिस्ट बन सकते हो और ये कोर्स हिंदी में कहा मिलेगा कैसे आप job भी apply कर पाओगे |
तो सबसे पहले दोस्तों मै उस Social Media कोर्स से introduce करवाऊंगा जो की फ्री में है और free of cost है फिर मै आपको बताऊंगा की आप किस तरह से Social Media Marketing jobs online पा सकते हो.
और कैसे apply करना है कैसे internship आपको मिलेगा तो इसके लिए google में जाकर search करेंगे udemy.com ये साईट बहुत ही पोपुलर है सायद आप जानते ही होंगे दोस्तों यहाँ 1 लाख पचास हजार कोर्सेस है दोस्तों udemy.com पर 50 से भी जादा language के कोर्स मिलेंगे.
और साईट पर सबसे अच्छी बात तो यह है की 7 हजार से भी जादा कोर्सस फ्री है हर field से रिलेटेड और इसका app भी आता है जिसे आप अपने android phone में इनस्टॉल कर ये कोर्स फ्री में अपने phone से भी सिख सकते है.
udemy.com पर जाकर आपको search करना है Social Media Marketing तो जैसे ही ये search करोगे आपके सामने बहुत सरे रिजल्ट्स आ जायेंगे और यहाँ पर Social Media Marketing से रिलेटेड 20$ से 50$ तक के कोर्सेस है अगर आप चाहो तो 20$ pay करके भी कोई कोर्स खरीद कर सिख सकते हो लेकिन मैंने आपके लिए फ्री में ढूड लिया है |
जो की फ्री में available है इस कोर्स की रेटिंग की बात करे तो 4.5 है जो की ठीक ठाक होती है इस कोर्स में 63 lecture मिलेंगे जो की बुलकुल हिंदी में है और टोटल 6 hrs का है इस सिंगल कोर्स से आप complete Social Media Marketing सिख पाएंगे पहले मै आपको एक बात बता दू की इस कोर्स को करने के बाद udemy आपको cerificate नहीं देखा क्युकी udemy से certificate लेने के लिए आपको इस कोर्स को खरीदना होगा.
उसके लिए आप google पर search करिए facebook e courses तो आपको Facebook Blueprint: Free online training for advertising on . मिल जायेगा फिर आपको click करना है उसके बड आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा तो आप देखेंगे की आपके सामने बहुत सरे कोर्सेस आ जायेंगे.
तो आपको जो कोर्स करना हो उस पर click करेंगे फिर अप्प उस कोर्स को सिख कर exam देना होगा फिर उसके बाद आप certificate ले सकते है फ्री में यहाँ पर आपको कोई पैसा नहीं लगेगा जब आप udemy वाला कोर्स को पूरा सिख जाओगे तो उसके बाद आपको यहाँ आना है.
दोस्तों internship क्या होता है internship एक शोर्ट time job होता है जिसमे कम्पनी आपको फिक्स time के लिए hire करती है और कुछ पैसे भी देती है और कम्पनी का भी काम निकल जाता है और फ्रेशेर को भी experience हो जाता है और रियल लाइफ का अनुभव हो जाता है.
यानि की घर बैठे इन Social Media कंपनियो को apply कर पावोगे और उसमे आपको 6 month 7 month के लिए hire करती है कम्पनी और घर बैठे आप उनके facebook पेज को instagram पेज को हैंडल करोगे और उनकी मार्केटिंग का काम संभालोगे और वो आपको मंथली आपको कुछ pay भी करेंगे इससे आपका फायदा ये होगा की आपको experience भी हो जायेगा और आपकी प्रेक्टिस भी हो जाएगी इसमें apply करने के लिए आपको google में जाकर search करना है |
Internshala और फिर home पेज अपर जाकर Social Media Marketer search करना है तो यहाँ पर आपको हजारों jobs मिल जाएँगी तो यहाँ पर आपको 3000 से लेकर 12000 तक आपको पैसे भी मिल जायेंगे और 1 month से लेकर 6 month तक internship भी मिल जायेंगे आपको क्या करना है.
की daily बेसेस पर आपको 2 से 3 प्रोफाइल बना कर apply करना है कोई नहीं कोई job मिल ही जाएगी किसी प्रोफाइल पर और apply करते समय उनकी प्रोफाइल को अच्छे से पड़ ले तो ही job ले ताकि बाद में कुछ प्रोब्लेम्स न हो और जब आपकी internship complete हो जाये तो फिर आप चाहो तो job भी कर सकते या फिर freelancing भी कर सकते हो किसी नही freelancing साईट पर जाकर काम ले सकते हो और अच्छा खासा पैसा कम सकते हो
आज नया क्या सिखा?
यदि आपको यह post Social Media Marketing in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
I hope guys like this Social Media Marketing in Hindi
Thanku so much sir this information
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के article पढ़ सकते हैं।
sir hamko ham kaise free me web developeer ka course kar sakte hai kaha se please is par hame tataye ki ham isko kaha se sikh sakte hai ki ham bina paise lagaye ye course freee me kar paye jo ki mai bhi web deveeloper banan chatati hu please help me sir my name is roshni kumari new delhi
मैंने इस पर एक आर्टिकल डाला है आप पड़ ले सही से बिलकुल फ्री है, ताकि आप भी अपने लाइफ में कुछ नया कर सके और दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सके. हम उम्मीद करते है की आप इस आर्टिकल को पड़ने के बाद एक अच्छा वेब डेवलपर बन सकती है
sir mai writer kaise ban sakt hu free mee taki mai bhi kuch apne life me kar pau please help me sir kaha se ham free me ye course kar sakte hai mere pas paise nahi hai but mai sikhna chati hu appke is website par free courses hai but writer ke liye nahi hai is ek post likhe please sir my name komal.
sure
yes
Interesting and knowldgable details about internet marketing
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका। ऐसी ही जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के article पढ़ सकते हैं।
nice article,