SEO Expert कैसे बनें? | SEO क्या है और कैसे करते है?

अगर आप SEO expert Kaise bane के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में SEO expert Kaise bane से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.

SEO expert kaise bane in Hindi

आज के समय में ऑनलाइन व्यापार ने पूरे मार्किट को कवर कर लिया है कोई भी ऑनलाइन व्यापार बिना डिजिटल मार्केटिंग के सर्विस नही कर सकता है जिसका एक मेजर फैक्टर SEO होता है इसीलिए चाहे अपनी कोई वेबसाइट  को या फिर YouTube channel को तेजी से हायर रैंक पर लाने के लिए या किसी digital marketing company में SEO से रिलेटेड job में अप्लाई करने के लिए आपका SEO expert होना जरूरी है

SEO Expert कैसे बनें? (SEO expert Kaise bane in Hindi)

SEO expert (SEO expert Kaise bane in Hindi) बनना कोई छोटा काम नही है लेकिन अगर आप SEO में interest रखते हैं और आप SEO में अपनी skills को बढ़ाना चाहते हैं तो आज इस article में हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे कि SEO expert कैसे बनें? और इसमें अपनी skills को कैसे बढ़ायें?.

SEO का full form

Search

Engine

Optimization

SEO बहुत सारे tools और प्रैक्टिसेज का ऐसा collection होता है जो सर्च engine result पर आपकी website और channel को हाई रैंकिंग पर लाने में help करता है जिससे आपकी site और channel पर ज्यादा आर्गेनिक traffic आता है

जिससे business ज्यादा बढ़ने लगता है. सर्च इंजन क्या होता है? ऐसी website जिसके द्वारा users internet content सर्च करते हैं जैसे- Google, Yahoo!, Bing, GIBIRU इत्यादि.

SEO expert (SEO expert Kaise bane in Hindi) बनकर आप अपनी वेबसाइट या channel पर हाई रैंकिंग और ट्रैफिक ला सकते हैं लेकिन आपको ये भी पता होना बहुत जरूरी है कि आप SEO expert बनना चाहते हैं या SEO professional, क्युकी दोनों में थोड़ा ही difference होता है SEO expert वो होता है जिसे पता होता है कि SEO कैसे work करता है

और किसी भी website पर हाई रैंकिंग करने के लिए SEO कैसे apply किया जाए तथा SEO professional ऐसा SEO expert होता है जो SEO प्रैक्टिस एक व्यवसाय की तरह करता है जिसमे SEO consulting, SEO services और प्रोजेक्ट बेस पर क्लाइंट से डील करना शामिल होता है.

आगे हम आपको बताते हैं कि

सर्च इंजन कैसे काम करता है?

इसे सरलता से समझने के लिए कल्पना कीजिये  कि world की सबसे बड़ी लाइब्रेरी गूगल सर्च इंजन की है और google librarian है जिसने अलग-अलग रैक्स पर हजारों लाखों web pages को organize करके रखा है और जब भी आपको कोई जानकारी चाहिये होती है तो आप गूगल सर्च में अपनी सवाल लिख देते हैं

गूगल से रिलेटेड अच्छी जानकारी को उस रैक्स में से निकाल कर आपको देता है क्युकी ये process ऑनलाइन होती है इसीलिए ये 3 प्रोसेस से मिल कर तैयार होता है Crawling, Indexing और Ranking, Crawling वो process है जिसके जरिये सर्च इंजन के Web Crawler जिन्हें बोट या स्पाइडर भी कहा जाता है

वेब पर कंटेंट दिस्कोवेर करते हैं फिर indexing process में अलग-अलग index में कंटेंट को जोड़कर organize किया जाता है और फिर 2nd से भी कम समय में यूजर के सर्च सवाल के लिए best और suitable content की रैंकिंग करके यूजर के सर्च रिजल्ट में दिखा दिया जाता है

एक SEO expert के रूप में आपको अपनी साईट को इस तरह से optimize करना होगा कि सर्च इंजन उसे easily read कर सकें और index कर सकें तभी तो आपकी site को हाई रैंकिंग में जगह मिल पायेगी.

Keyword research के बारे में जानना आपके लिए बहुत जरूरी है केवल SEO के थ्री टाइप में keyword research करना और link building जैसे task भी शामिल होते हैं.

Keyword Research

SEO में keyword research का बहुत ही important role होता है keyword research से आपको एक ऐसा specific सर्च डाटा मिलता है जो आपको ये बताता है कि लोग क्या सर्च कर रहें हैं कितने लोग इसे सर्च कर रहें हैं और उन्हें ये जानकारी किस फॉर्मेट में चाहिये

सही keyword research करके आप अपने टारगेट मार्किट को समझ सकते हैं और इससे ये भी पता लगा जा सकते है कि किस तरह से वो आपके content, services या products को सर्च कर रहे हैं ये सभी बातें पता होने के बाद आप आसानी से अपनी वेबसाइट को उन तक पहुंचा सकते हैं

और सर्च इंजन पर हाई रैंकिंग और ज्यादा से ज्यादा आर्गेनिक traffic लाना आपके लिए आसान होगा इसीलिए keyword research को importance देना आपके लिए बहुत जरूरी है इसके लिए आप keyword research tool की help भी ले सकते हैं लेकिन इसी से साथ आपको अपना विज़न और observation भी बढ़ाना होगा जिससे आप एक जानकारी को बहुत से effective keywords के जरिये प्रेजेंट्स करना सीख सकें.

Link Building

keyword research के अलावा link building भी SEO का महत्वपूर्ण पार्ट होता है जिसके बारे में SEO expert को ज्ञान होना जरूरी है क्युकी गूगल के अनुसार इन quality content के अलावा links भी SEO के महत्वपूर्ण रैंकिंग फैक्टर्स हैं

एक site के पास जितने ज्यादा quality links होते हैं वो उतनी ही विश्वास वाली साईट होती है जैसे कि विकिपीडिया, जिस पर हजारों sites के link होते हैं और ये indicates करते हैं कि विकिपीडिया उन सभी sites में trusted है expertise रखती है और authority cultivate करती है

इसीलिए एक SEO expert के तौर पर आपको link building में भी expert होना होगा ताकि आप जिस website का SEO करें उसे authentic और ट्रस्टवर्दी बना सकें SEO केवल links और keywords तक ही सीमित नही है SEO इससे कहीं ज्यादा है

और इसका main purpose सिर्फ सर्च इंजन traffic को बढ़ाना ही नही बल्कि traffic को visitors और customers में convert करना है इसीलिए आपको SEO के मेजर types के बारे में जानकारी होनी चाहिये ऐसे तो SEO के बहुत सारे types है जिसमे से 3 main types हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिये.

Types of SEO

Technical SEO

Technical SEO आपकी वेबसाइट के technical aspects को emprove करता है जिससे सर्च इंजन पर आपके pages की रैंकिंग best हो सके. इसके लिए technical SEO website के speed को बेहतर करना, SSL का use करना, mobile फ्रेंडली website तैयार करना, XML Sitemap create करना और crawl error को फिक्स करना जैसे बहुत से task complete करता है.

On-Page SEO

On Page SEO में individual map pages को optimize किया जाता है जिससे site को higher rank पर लाया जा सके और सर्च इंजन पर ज्यादा से ज्यादा relevant traffic generate किया जा सके इसमें पेज के content और HTML source code दोनों पर work करता है

इसमें relevant हाई quality content publish करना, headlines को optimize करना, HTML tags और images शामिल होते हैं आपकी website पर expertise, authority और trust establish करना भी On Page SEO में शामिल होता है.

Off-Page SEO

Off Page SEO Technical SEO और On Page SEO तो website पर work करते हैं जिससे उसकी रैंकिंग बेहतर की जा सके लेकिन Off Page SEO इन सब से बाहर work करता है ताकि आपकी website पर दूसरी website से traffic आ सके इसमें दूसरी website से Back link लेना और social media पर promotion करने जैसी activities आती हैं

जो website के बाहर होती है लेकिन इसका purpose बाकि के दोनों SEO के जैसे ही होता है

YouTube SEO

वैसे जहाँ तक YouTube सर्च की बात करें तो YouTube सर्च भी google सर्च जैसा ही होता है इनमे ज्यादा अंतर नही होता है YouTube सर्च में ऐसी videos हाई रैंकिंग पाते है जिन्हें ज्यादा देखा जाता है जिनका watch time ज्यादा होता है जिन्हें ordinance ने ज्यादा like किया होता है

इसके अलावा video ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए YouTube SEO करना होता है जिसमे tittle, description, tags, thumbnail ऐसे बहुत सारे important फैक्टर्स आते है और अगर आप किसी channel को YouTube सर्च में हाई rank पर लाना चाहते हैं तो आपको इन सभी SEO फैक्टर्स का proper तरीके से use करना होगा तभी आप YouTube SEO expert बन पाएंगे.

Search Engine Marketing (SEM)

SEM Full Form

Search

Engine

Marketing

अब आगे हम बात करते है SEM के बारे में, क्योकि SEM (Search Engine Marketing) के बारे में भी आपको basic जानकारी होना जरूरी है जहाँ SEO traffic free होता है वहीं SEM traffic paid होता है ये किसी business की का ऐसा तरीका है जो paid advertisement का use करता है

Search Engine Result Pages(SERPs)

ये Paid add Search Engine Result Pages(SERPs)पर दिखाई देते हैं और इसका एक main advantage ये हैं कि SEM advertisers को ये opportunity देता है कि वो अपने ads ऐसे motivated customers के सामने रख सकें जो उनका product खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाए

इस तरह marketing करके business करना आसान हो जाता है SEM के जरिये mainly दो सर्च networks Google Ads और Bing Ads पर paid add चला कर marketing की जाती है इसकी जानकारी लेने के बाद आपको ये समझना आसान हो जाता है कि आपको SEO के द्वारा कौन से best result लाने की जरूरत है

SEO training

एक SEO expert बनने के लिए अगला important step ऐसा SEO training करना है जो आपको SEO की deep knowledge दे सके जिससे आप SEO expert हो जाएँ और अपनी website और channel को ग्रो कर सकें अगर आप चाहे तो SEO expert या consultant की तरह भी आप काम कर सकते हैं

वैसे तो आप अपने convenience के according अपने लिए best कोर्स choose कर सकते हैं फिर भी हम आपकी help के लिए बता देते हैं कि Google Digital Garage पर आपको digital marketing का basic कोर्स मिल जायेगा और google के SEO guide से भी आप जानकारी ले सकते हैं

इसके अलावा भी आपको बहुत सारे SEO courses मिलेंगे उसमे से कुछ free होंगे तो कुछ paid होंगे जिसमे से आप अपने लिए best option choose कर सकते हैं ये कोर्स करना कोई जरूरी नही है.

Deep knowledge

अगर आप SEO में expert बनना चाहते हैं तो कम time में deep knowledge लेने और certified SEO Expert बनने के लिए कोर्स करना आपके लिए एक best option होगा आप कोर्स करें या न करें लेकिन आपको practice करने के लिए अपनी website या YouTube channel आपको जरुर create करना चाहिये सिर्फ SEO training कोर्स कर लेने से आप SEO expert नही बन जायेंगे

Practical knowledge

इसके लिए आपको Practical knowledge की लगातार practice करनी चाहिये लेकिन अगर आप बिना कोर्स किये Internet पर मौजूद Information में से Best SEO information filter करके उससे SEO skill सीखने वाले हो तो भी आपको SEO practice के लिए एक platform की जरूरत होंगी

इसीलिए आपके लिए यही सही है कि WordPress या किसी और platform पर अपनी free website बना लें और उस पर अपनी SEO practice करें लेकिन website बनाने के बाद आपको उस पर useful और Unique content डालना होगा इसके लिए भी ready रहें.

Update रहें

आपको एक SEO expert के तौर पर आपको updated रहना होगा क्युकी Google और बाकि सभी search engines अपने algorithm में लगातार changes करते रहते हैं जिससे users को बेहतर experience दिया जा सके आपके लिए आपको इन changes के बारे में पता होना चाहिये

और इसी के according अपने SEO strategy को अर्जेस्ट करना आना चाहिये इसके लिए आपको Google Block, Google Search Block, Google Webmasters Block और Search Engine Land जैसे resources के जरिये सर्च में होने वाले latest changes के लिए खुद को update रख सकते हैं

SEO expert बनने के लिए आपको Right SEO tools के बारे में भी जानकारी होना बहुत जरूरी है

SEO expert बनने के लिए Right SEO tools

जैसे-

Google Analytic.

Google Keyword Planner.

Google Webmaster Tools.

SEMRUSH.

अगर आप SEO expert बनकर इसे अपना profession बनाना चाहते हैं तो इस highly competitive world में अपनी skills को भी बढ़ाना होगा जिससे अगर आप best और relevant content की जानकारी रखते हैं और coding की basics के बारे में जानते हैं

Critical thinking और analytical skills से problem को solve कर सकते है तो एक SEO expert के तौर पर आपको मिलने वाले अवसर काफी ज्यादा होंगे इसीलिए सिर्फ tittle और description को SEO न समझें इसका area बहुत बड़ा है और अगर आप इसमें interested हैं तो आप इस area को step by step कवर कर लेंगे इसीलिए Right कोर्स और tools पर focus करके पेसेंस के साथ practice करें जिससे आप जल्द ही SEO expert बन सकें.

इसे भी पढ़ें?

Internet Cookies क्या है 

पीवीसी कार्ड प्रिंटर क्या होता हैं?

PVC Card क्या होता हैं

PVC Sector क्या है

आज नया क्या सिखा?

दोस्तों आपको हमारा ये (SEO expert kaise bane in Hindi) article अच्छा लगा होगा और आपके लिए काफी helpful रहा होगा और हमारा ये article आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताइयेगा और अपने friends के साथ भी जरुर share कीजियेगा.

2 thoughts on “SEO Expert कैसे बनें? | SEO क्या है और कैसे करते है?”

  1. Search engine optimization (SEO) is the practice of increasing the visibility of a website or webpage on a search engine results page (SERP) in order to increase traffic and sales to a company’s website. It’s time-consuming, requires technical and business considerations, and doesn’t guarantee success, but it pays off in the long run. The work involved in creating a website for the Internet (World Wide Web) or an intranet is known as web development. Read More: https://protechplanner.us/

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment