रोबोट क्या है? (What is Robot) | रोबोट क्या कर सकते हैं?

आजकल रोबोट के बारे में हर कोई बात करता है आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसने रोबोट के बारे में नहीं सुना हो आप अक्सर रोबोट को टीवी पर देखते होंगे तब आपके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा कि रोबोट क्या है और यह कैसे काम करता है ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें रोबोट के बारे में जानकारी होगी

आज का यह लेख आपके लिए बहुत खास होगा क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि रोबोट क्या है और कैसे काम करता है यदि आप रोबोट से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें

रोबोट क्या है? (What is Robot)

रोबोट आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा कार्य करती है यह एक तरह की मशीन है जो स्वचालित रूप से सभी तरह के कार्यों को करने में सक्षम होती है रोबोट की अभी तक कोई सटीक परिभाषा नहीं है लेकिन इसकी परिभाषा में यह कहा जा सकता है कि रोबोट एक मानव निर्मित मशीन है जो इलेक्ट्रो मैकेनिकल सिस्टम के आधार पर काम करता है और एक मानव की जगह ले सकता है

robot kya hai in hindi

हालांकि इसकी संरचना मानव की तरह नहीं हो सकती और ना ही इसके अंदर मानव की तरह भावनाएं पैदा की जा सकती हैं रोबोट को एक उद्देश्य के लिए बनाया गया है इसलिए इसकी दिखावट और गति को कुछ इस तरह से बनाया गया है ताकि यह किसी उद्देश्य को लेकर काम कर सके 

रोबोट क्या कर सकते हैं? (What can do Robot?)

जितने अलगअलग प्रकार के रोबोट होते हैं उतने ही अलग प्रकार के उनके कार्य होते हैं यह बहुत से कुछ कार्य इंसानों से बेहतर कर सकते हैं अलगअलग कार्यों के संचालन के लिए अलगअलग रोबोट बनाए जाते हैं कोई भी एक रोबोट सभी तरह के काम नहीं कर सकता

  • रोबोट अपने आसपास की चीजों को समझ कर उन्हें फेर बदल कर सकता है
  • रोबोट ऑनलाइन आर्डर ले सकते हैं, रूम सर्विस प्रदान कर सकते हैं तथा किसी भी तरह की सामान की डिलीवरी भी कर सकते हैं
  • आपातकालीन स्थिति में रोबोट एक सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता है
  • रोबोट डॉक्टर के साथ किसी भी तरह की सर्जरी करने में भी सक्षम है
  • रोबोट सभी तरह के घरेलू कार्य कर सकते हैं जैसे घर की देखभाल करना, भोजन पकाना इत्यादि

रोबोट कैसे काम करता है? (How does Robot work)

जैसा कि हमने आपको बताया रोबोट एक मानव निर्मित मशीन होती है इसलिए हम समझ सकते हैं कि रोबोट के अंदर मानव द्वारा जो भी प्रोग्राम लिखे जाते हैं यह उसी के आधार पर कार्य करता है

जिस तरह से इंसानों के अंदर किसी भी कार्य को करने के लिए कोशिकाएं और मांसपेशियां होती हैं उसी तरह रोबोट के अंदर भी कुछ ऐसे पार्ट्स का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा रोबोट कार्य करता है रोबोट के अंदर मुख्य रूप से 5 पार्ट्स जरूर होते हैं जिसके द्वारा कोई भी रोबोट कार्य करने के लिए सक्षम बनता है

  • Brain System
  • Sensor system
  • Structure body
  • Power source
  • Muscle system

रोबोट इन 5 पार्ट्स के आधार पर कार्य करता है ब्रेन सिस्टम (Brain System) के द्वारा यह समझ सकता है कि कौन सा कार्य कब करना है और इस समय उसे क्या कार्य करने के लिए कहा जा रहा है।

सेंसर सिस्टम (Sensor System) के द्वारा रोबोट किसी भी चीज को देखने या सुनने की क्षमता रखता है।

स्ट्रक्चर बॉडी ( Structure Body) किसी भी रोबोट का एक मेन पार्ट होता है किसी रोबोट का स्ट्रक्चर गाड़ी की तरह या इंसानों की तरह हो सकता है।

पावर सोर्स (Power source) के द्वारा किसी भी रोबोट को काम करने के लिए पावर मिलती है

रोबोट के प्रकार (Types of robots) 

जितने अलगअलग प्रकार के कार्य होते हैं उतने ही अलगअलग तरह के रोबोट भी बनाए गए हैं

 Android Robot (एंड्राइड रोबोट) 

एंड्राइड रोबोट ऐसे रोबोट होते हैं जिनकी संरचना इंसानों से मिलती है इसलिए इन रोबोट्स को ह्यूमनॉइड रोबोट भी कहा जाता है इन रोबोट का उपयोग किसी भी व्यक्ति की देखभाल करने या उनका मनोरंजन करने, शिक्षा देने, स्वास्थ्य संबंधित सेवा करने, किसी भी तरह की रिसर्च इत्यादि करने के लिए किया जाता है ऐसा कहा जा रहा है कि 2026 तक एंड्रॉयड रोबोट की कीमत 13 बिलियन डॉलर तक होगी

Telechir Robot 

यह एक ऐसा रोबोट है जिसमें टेलिप्रेजेंस का उपयोग किया गया है इस रोबोट को कोई भी व्यक्ति दूर से ऑपरेट कर सकता है इसका एक उदाहरण टेस्ला कार हो सकता है इस रोबोट का उपयोग स्वास्थ्य देखभाल, घर की निगरानी या बच्चों की देखभाल करने के लिए भी किया जाता है

Autonomous Robot (ऑटोनोमस रोबोट) 

यह एक ऐसे रोबोट होते हैं जो अपना कार्य स्वतंत्र रूप से करते हैं यदि इन्हें किसी भी स्थान पर छोड़ दिया अपने आसपास के वातावरण में फेरबदल कर सकते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रूमबा वेक्यूम क्लीनर इस वैक्यूम क्लीनर को यदि ऑन करके छोड़ दिया जाए तो यह घर की सफाई खुद कर लेता है

Medical Robots (मेडिकल रोबोट

यह एक ऐसे रोबोट होते हैं जिनमें मेडिकल से संबंधित प्रोग्राम डाले जाते हैं इस रोबोट का उपयोग सबसे अधिक सर्जरी करने के लिए किया जाता है

Space Robot (स्पेस रोबोट

यह ऐसा रोबोट है जो वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष की देखभाल करने के लिए बनाया गया है नासा तथा चीन ने एक ऐसा ही स्पेस रोबोट मंगल ग्रह पर भेजा है

निष्कर्ष (Conclusion) –

हमने आपको रोबोट के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं कि अब आप समझ पाए होंगे कि रोबोट क्या है यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न उठता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

इसे भी पढ़ें?

इन्टरनेट क्या है? 

Computer generation क्या है? 

कंप्यूटर क्या है? 

Magnetic Disk क्या है?

कंप्यूटर का इतिहास क्या है?

Leave a Comment