रेलवे में जॉब कैसे पायें? | रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं

Railway me job kaise paye- आप में से बहुत से लोग रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं तो रेलवे में आप अपनी एजुकेशन के अनुसार ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, और ग्रुप D में जॉब पा सकते है तो आइये आज हम आपको रेलवे में जॉब पाने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

रेलवे में जॉब पाने के लिए क्या करें?

Railway me job kaise paye
Image Credit: Shutterstock

आप में से बहुत लोग रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं इसमें चार ग्रुप होते है जिसमे आप अपनी एजुकेशन बेस पर जॉब पा सकते हैं ग्रुप A और ग्रुप B ऑफिसर रैंक में आते है-

Group A

ग्रुप A के लिए भर्ती यूपीएससी द्वारा की जाती है जिसमे आपको सिविल सर्विस एग्जाम, इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम या फिर कंबाइंड मेडिकल एग्जाम देना होता है जो एक्साम्स यूपीएससी द्वारा कराये जाते हैं रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ये भर्ती नही की जाती है. अगर आप ग्रुप A के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, या एमएससी पोस्ट ग्रेजुएशन आपके पास होनी चाहिए तभी आप इसमें अप्लाई करने के लिए एलिजिबल होंगे.

Group B

ग्रुप B में जो पोस्ट होती है उस पर भर्ती नही की जाती है ग्रुप C से प्रमोट ऑफिसर्स ही ग्रुप B की पोस्ट पर होते हैं. ग्रुप B के लिए कोई वैकेंसी नही निकलती हैं.

Group C

ग्रुप C और ग्रुप D की पोस्ट नॉन-गैजेटेड(Gazetted) सबओर्डिनेट पोस्ट के अंतर्गत आती है इस पोस्ट के लिए कैंडिडेट का 12th पास या फिर ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है क्युकी अगर आप 12th पास या ग्रेजुएशन कर चुके हैं तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं ग्रुप C में स्टेशन मास्टर, टिकेट कलेक्टर, लोको पायलट, गार्ड, ट्रैफिक अपरेंटिस जैसी पोस्ट्स होती है जिसके लिए भर्ती निकाली जाती है.

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) में द्वारा ये ग्रुप C के लिए भर्ती निकाली जाती है तो आप आरआरबी की ऑफिसियल साईट पर वैकेंसी चेक सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं.

Group D

ग्रुप D में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट 10th पास होना चाहिए या फिर आईटीआई कम्पलीट होना चाहिए. ग्रुप D में हेल्पर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, गेटमैन  पोर्टर, ट्रैकर, पॉइंट मैन जैसी पोस्ट्स होती है. ग्रुप D की भर्ती भी आरआरबी के द्वारा कराई जाती है.

ग्रुप C और ग्रुप D के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

ग्रुप C, D में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसमे ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन्स आते है इसमें आप्ल्के क्वेश्चन्स रीजनिंग, मैथ, जनरल नॉलेज और इंग्लिश से रिलेटेड क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- लैब टेक्नीशियन कैसे बनें?

रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे में कई सारे पद होते हैं- 

  • हेल्पर
  • पोर्टर
  • पॉइंट्स मैन
  • स्टेनोग्राफर
  • अस्सिटेंट स्टेशन मास्टर
  • स्टेशन सुपरवाइजर
  • मैनेजर
  • लीवर मैन
  • जूनियर अकाउंट अस्सिस्टेंट
  • टिकेट कलेक्टर
  • रेलवे क्लर्क
  • टाइपिस्ट
  • रेलवे इंजीनियर
  • अपरेंटिस ट्रेन एग्जामिनर
  • लोको पायलट
  • ट्रैफिक अपरेंटिस
  • ट्रैफिक अस्सिस्टेंट
  • रेलवे पुलिस कांस्टेबल
  • रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF)
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर
  • चिकित्सक
  • जनरल मैनेजर
  • आईटीआई वेल्डर
  • फिटर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • ट्रैक मेनटेनर
  • स्विचमैन
  • ट्रैक मैन
  • गेटमैन
  • स्टेशन सुपरवाइजर
  • चीफ यार्ड मास्टर
  • केबिन मैन
  • क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • इन्क्वायरी रिजर्वेशन क्लर्क
  • अकाउंट अस्सिटेंट एंड टाइपिस्ट,

जैसी पोस्ट होती हैं.

रेलवे में जॉब पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है

रेलवे में कई सारी पोस्ट होती है जिसमे आप 10th, 12th, ग्रेजुएशन, मेडिकल डिग्री या फिर इंजीनियरिंग पास करके भी जा सकते हैं है लेकिन इसमें आपको आपकी एजुकेशन के अनुसार ही जॉब दी जाती है रेलवे में जॉब पाने के लिए वैकेंसी निकलती है आप आवेदन कर सकते हैं.

रेलवे में सैलरी कितनी होती है

रेलवे में आपकी एजुकेशन के बेस पर जॉब मिलती है और आपकी सैलरी आपकी पोस्ट के अकोर्डिंग ही मिलती है इसीलिए  अगर आप हेल्पर या किसी नीची पोस्ट पर होंगे तो आपकी सैलरी कम होगी और अगर आप ऑफिसर रैंक पर होंगे तो आपकी सैलरी ज्यादा होगी.

इसे भी पढ़ें?

गेमिंग कम्पनीज में जॉब कैसे पायें

बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाये

मेट्रो में ड्राईवर कैसे बने

कृषि विभाग में नौकरी कैसे पायें

आज आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है कि हमारा ये (Railway me job kaise paye) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा इसमें हमने आपको रेलवे में जॉब पाने से रिलेटेड सभी जानकारी दी है.

हमारी ये (Railway me job kaise paye) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ भी कीजियेगा.

7 thoughts on “रेलवे में जॉब कैसे पायें? | रेलवे में कौन-कौन से पद होते हैं”

Leave a Comment