आप मे से बहुत से candidate ऐसे होंगे जो पीवीसी कार्ड और प्रिंटर्स का यूज करते होंगे, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो प्रिंटर्स यूज करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होगी तो ऐसे यूजर्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको पीवीसी कार्ड सेक्टर के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
PVC Sector क्या है (What is PVC Sector in Hindi)
PVC का फुल फॉर्म पॉलीविनाइल क्लोराइड होता है पीवीसी का निर्माण “मोनोमर विनायल क्लोराइड” के बहुलीकरण द्वारा किया जाता है आज के टाइम मे पीवीसी सेक्टर का स्कोप काफी बढ़ गया है आज मार्केट मे पीवीसी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड, ई-श्रम कार्ड इत्यादि) की प्रिंटिंग का काम काफी तेजी से होने लगा है जैसे- अगर आपने किसी स्कूल, कॉलेज या ऑफिस मे अपनी जान पहचान बना ली तो वहाँ से आपको प्रिंटिंग का काम मिल जाता है और जब आप मार्केट मे अपना काम शुरू करते है तो धीरे-धीरे लोग आपको जानने लगते है और आपको पीवीसी कार्ड प्रिंटिंग का काम मिलने लगता है.
ये काम शुरू करने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा और पीवीसी कार्ड प्रिंटिंग मशीन लेनी होगी, आज मार्केट मे कई तरह की पीवीसी कार्ड प्रिंटिंग मशीन (Evolis Primacy, Solid IDP 510D etc.) उपलब्ध है, ये काम शुरू करने के बाद आपको इसमें प्रॉफिट भी काफी ज्यादा मिलता है.
इसे भी पढ़ें- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है?
(नोट:- आप आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे पीवीसी कार्ड तो प्रिंट कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको किसी भी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड मे एडिटिंग या करेक्शन नहीं कर सकते है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप मुसीबत मे पड़ सकते हैं.)
PVC कार्ड क्या होते है?
आज के टाइम मे पीवीसी कार्ड का यूज काफी बढ़ गया है आज गवर्नमेंट के द्वारा नई-नई स्कीम्स लागू की जा रही है जैसे- ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि. पीवीसी कार्ड वाटरप्रुफ कार्ड होते है इसीलिए पीवीसी कार्ड का यूज बहुत ज्यादा किया जा रहा है क्योकि अगर आप कागज मे कार्ड यूज करेंगे तो ये जल्दी खराब हो जाते है, इसीलिए ज्यादातर प्रिंटिंग पीवीसी कार्ड पर की जाने लगी है.
पीवीसी कार्ड 2 तरह के होते है
- Pre-printed Cards
- Plain Card
Pre-printed Cards
प्री-प्रिंटेड कार्डस में बैकग्राउंड पहले से ही छपा हुआ रहता है आपको सिर्फ कस्टमर की डिटेल्स और फोटो डालनी होती है
Plain Cards
ये सफ़ेद पीवीसी कार्ड होते है जिन पर आप डिज़ाइन करके कुछ भी प्रिंट कर सकते है Plain कार्ड पर आप मेम्बरशिप कार्ड, जॉब आईडी कार्ड, कॉलेज या स्कूल आईडी कार्ड, जैसे सभी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं.
PVC प्रिंटर क्या होते है?
PVC प्रिंटर से आप किसी भी तरह का पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते है इससे आप सिंगल और डबल साइड दोनों तरह के कार्ड प्रिंट कर सकते है अगर आप सिंगल साइड की कमांड देते है तो आपका सिंगल साइड कार्ड प्रिंट होता है और अगर डबल की कमांड देते है तो डबल साइड कार्ड प्रिंट होता है. इन प्रिंटर्स के द्वारा आप कोई भी पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते है जैसे- स्कूल आइडी कार्ड, ई-श्रम, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि जैसे सभी पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते है.
पीवीसी कार्ड प्रिंटर कई तरह के होते है
- Evolis Primacy
- Solid IDP 510D
- Zebra ZC300
- Zebra ZXP Series 3
- Magicard Neo
- Orphicard
- Magiccard Enduro 3E
- Data Card SD360
- Entrust EM2
- Fargo DTC
आज मार्केट मे Evolis Primacy पीवीसी कार्ड प्रिंटर की डिमांड काफी ज्यादा है इस प्रिंटर से आप किसी भी तरह का पीवीसी कार्ड (Pre-printed cards या फिर Plain card) प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर से कार्ड प्रिंट करने के लिए आपको Ribbon (catridge) यूज़ करना पड़ता है रिबन दो तरह का होता है एक Half Panel Ribbon और दूसरा Full Panel Ribbon. Half पैनल रिबन से आपके Pre-printed cards (जिसमें बैकग्राउंड छपा हुआ रहता है आपको सिर्फ कस्टमर की फोटो और डिटेल्स डालनी होती है जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-श्रम कार्ड इत्यादि) और Full पैनल रिबन से Plain card (जिसमें आपको सफ़ेद पीवीसी कार्ड पर कुछ भी प्रिंट करना होता है जैसे- स्कूल आईडी कार्ड, मेम्बरशिप कार्ड इत्यादि) पर कुछ भी प्रिंट करने के लिए यूज की जाती है.
PVC प्रिंटर से कम खर्च मे ज्यादा प्रॉफिट कैसे लें?
अगर आप पीवीसी कार्ड प्रिंटर (Evolis Primacy) का यूज करते है तो इसमे आपका 1 कार्ड प्रिंट करने मे 30 से 40 सेकंड का समय लगता है लेकिन इसके अलावा अगर आप Epson या Canon का प्रिंटर यूज करते है तो आपका 1 कार्ड प्रिंट करने मे 3 से 4 मिनट लगता है.
दोनों प्रिंटर्स (Evolis Primacy & Epson) की प्रिंटिंग cost लगभग बराबर ही होती है लेकिन अगर आप Evolis Primacy (या फिर किसी दूसरे थर्मल प्रिंटर) से कार्ड प्रिंट करते है तो इसकी इंक जल्दी नहीं छूटती है लेकिन अगर अगर Epson या Canon से कार्ड प्रिंट करते है तो इसकी इंक जल्दी छूट जाती है.
इस तरह आप थर्मल प्रिंटर यूज करके आप कम समय मे और कम खर्च मे कार्ड प्रिंट सकते हैं.
पीवीसी कार्ड प्रिंटर से आधार कार्ड, और पैन कार्ड के अतिरिक्त और क्या-क्या प्रिंट कर सकते है?
पीवीसी कार्ड प्रिंटर के द्वारा आप आधार कार्ड और पैन कार्ड प्रिंट करने के अलावा और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे अगर आप कोई पीवीसी कार्ड प्रिंटर यूज करते हैं तो आप स्कूल आईडी कार्ड, मेम्बरशिप कार्ड, जॉब आईडी कार्ड, ई-श्रम, इत्यादि जैसे सभी पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं इसके अलावा आप white पीवीसी कार्ड पर डिजाइन करके कुछ भी प्रिंट कर सकते हैं.
PVC सेक्टर का मार्केट मे स्कोप क्या है?
आज के समय मे पीवीसी सेक्टर (PVC Sector kya hai) का स्कोप मार्केट मे बहुत बढ़ गया है पीवीसी कार्ड प्रिंटर्स का यूज करके आप अच्छा प्रॉफिट अर्न सकते हैं अगर आप मार्केट मे अपना बिज़नेस शुरु करते हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, वहां पर लोग अपना काम करवाने के लिए आपके पास आएंगे और आज मार्केट मे प्रिंटिंग का काम बहुत तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय मे भी इसका स्कोप काफी ज्यादा होने वाला है इसलिए अगर आप अभी से पीवीसी कार्ड प्रिंटर का यूज स्टार्ट कर देते है तो आप फ्यूचर मे आप अपने बिज़नेस को काफी बढ़ा सकते है.
इसे भी पढ़ें?
GIS क्या है और कैसे काम करता है?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम आशा करते हैं कि हमारा ये (PVC Sector kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको पीवीसी सेक्टर से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है
हमारी ये (PVC Sector kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो candidate इसके बारे मे जानकारी चाहते है उनके साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा.