पीवीसी कार्ड प्रिंटर में कार्ड प्रिंट करने के लिए रिबन यूज किया जाता है आप में से बहुत से लोग पीवीसी कार्ड प्रिंटर यूज करते होंगे और कुछ कस्टमर प्रिंटर यूज करना चाहते होगे और रिबन कैसे यूज होती है और एक रिबन से कितने कार्ड प्रिंट होते है इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते होंगे, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको पीवीसी कार्ड प्रिंटर में रिबन के बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे.
पीवीसी कार्ड प्रिंटर में रिबन क्या होता है?
जिस तरह से पेपर प्रिंटर में पेपर प्रिंट करने के लिए इंक यूज होती है ठीक उसी तरह पीवीसी कार्ड प्रिंटर में कार्ड प्रिंटिंग के लिए रिबन यूज करनी होती है रिबन सभी प्रिंटर की अलग-अलग होती है है आप जो भी प्लास्टिक कार्ड प्रिंटर यूज करते होंगे आपको उस प्रिंटर में लगने वाली रिबन यूज करना होगा.
रिबन कितने तरह की होती है?
पीवीसी कार्ड प्रिंटर में 3 तरह की रिबन यूज होती है-
Half Panel Ribbon
अगर आपको प्री-प्रिंटेड कार्ड पर प्रिंटिंग करनी होगी तो आपको अपने प्रिंटर में हाफ पैनल रिबन यूज करना होता है क्युकी Half पैनल रिबन में जो स्ट्रिप लगी होती है वो कार्ड के हाफ साइज़ की होती है और ये रिबन कार्ड पर ब्लैक कलर प्रिंट करती है इसीलिए जिन कार्ड का बैकग्राउंड पहले से प्रिंटेड रहता है आपको सिर्फ कस्टमर की फोटो और डिटेल्स प्रिंट करनी होती है तो उसके लिए आपको Half पैनल रिबन यूज करना होता है.
Full Panel Ribbon
अगर आपको सफेद प्लेन पीवीसी कार्ड पर कुछ भी प्रिंटिंग करनी होगी तो उसके लिए आपको अपने प्रिंटर में फुल पैनल रिबन लगाना होता है. जैसे अगर आपको स्कूल आईडी कार्ड प्रिंट करना होगा या आपको प्लेन कार्ड पर कुछ भी डिजाईन करके प्रिंट करना होगा तो आप फुल पैनल रिबन यूज करेंगे. Full पैनल रिबन आपने कार्ड के साइज़ का होता है और ये color प्रिंट देता है.
Monocrome Ribbon
अगर आपको प्लेन पीवीसी कार्ड पर सिर्फ ब्लैक प्रिंटिंग करनी होगी तो उसके लिए आप मोनोक्रोम रिबन का यूज कर सकते हैं.
अन्य पढ़े: