पीवीसी कार्ड प्रिंटर में क्लीनिंग किट क्या होता है?

आप में से बहुत से कैंडिडेट ऐसे होंगे जो पीवीसी कार्ड प्रिंटर यूज करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि पीवीसी कार्ड प्रिंटर को क्लीन करने के लिए किसका यूज किया जाता है अगर नही, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि क्लीनिंग किट क्या होता है? और पीवीसी कार्ड प्रिंटर में क्लीनिंग कैसे और कब यूज किया जाता है.

क्लीनिंग किट क्या होता है? (What is Cleaning kit) 

PVC Card Printer me Cleaning Kit kya hota hai

क्लीनिंग किट का यूज पीवीसी कार्ड प्रिंटर में किया जाता है जब आप पीवीसी कार्ड प्रिंटर में पीवीसी कार्ड यूज करते है तो प्रिंटर में धूल या मिट्टी जाने के चांसेस रहते है इसीलिए जब आप 1 रिबन यूज कर लेते है तो 1 से 2 रिबन यूज करने के बीच में आपको क्लीनिंग किट यूज करना होता है. एक क्लीनिंग किट में 1 Cleaning Card और 1 Cleaning Swab रहता है क्लीनिंग कार्ड से प्रिंटर में कार्ड एरिया साफ़ किया जाता है और क्लीनिंग स्वैब से प्रिंटर का हेड एरिया साफ किया जाता है.

क्लीनिंग किट सभी प्रिंटर में अलग-अलग आता है एक क्लीनिंग किट को आप मिनिमम 2 बार यूज कर सकते हैं.

Evolis Primacy 2 and Evolis Primacy

इन दोनों प्रिंटर में एक जैसी क्लीनिंग किट यूज होती है जब आप 1 रिबन यूज कर लेते है तो 1 से 2 रिबन यूज करने के बीच में आपको क्लीनिंग किट यूज करना होता है इसके आलावा इसमें आपको 5000 कार्ड्स प्रिंट करने के बाद 1 एक्स्ट्रा Long Cleaning Kit यूज करना होता है. इसमें आपकी दो तरह की क्लीनिंग किट होती है.

Short Cleaning Kit

इसमें आपका एक 1 क्लीनिंग कार्ड और 1 क्लीनिंग स्वैब होता है क्लीनिंग कार्ड से प्रिंटर में कार्ड प्रिंटिंग का एरिया क्लीन किया जाता है और क्लीनिंग स्वैब से प्रिंटर का हेड एरिया क्लीन किया जाता है.

Long Cleaning Kit

इसमें आपका एक 1 क्लीनिंग कार्ड और 1 क्लीनिंग पेन होता है  क्लीनिंग कार्ड से प्रिंटर में कार्ड प्रिंटिंग का एरिया क्लीन करना होता है और क्लीनिंग पेन से प्रिंटर का हेड एरिया क्लीन करना होता है.

Solid IDP, Magicard, Orphicard

इन तीनो प्रिंटर में आपका एक जैसा ही क्लीनिंग किट यूज होता है जिसे आप मिनिमम 2 बार यूज कर सकते है.

Zebra ZC300

इसमें आपका एक ही क्लीनिंग किट होता है जिसमे आपका 1 Cleaning Card और 1 Cleaning Swab होता है क्लीनिंग कार्ड से प्रिंटर में कार्ड प्रिंटिंग का एरिया क्लीन किया जाता है और क्लीनिंग स्वैब से प्रिंटर का हेड एरिया क्लीन किया जाता है

Zebra ZXP

इसमें आपकी 1 Short Cleaning Kit और 1 Long Cleaning Kit होती है Short और Long दोनों में आपका क्लीनिंग कार्ड होता है और आपको एक साथ दोनों purchase करने होते है ये दोनों कार्ड आपको एक साथ यूज करने होते है.

इसे भी पढ़ें?

PVC Card क्या होता हैं 

पीवीसी कार्ड प्रिंटर क्या होता हैं?

PVC Sector क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम आशा करते है कि हमारा ये (PVC Card Printer me Cleaning Kit kya hota hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको पीवीसी कार्ड प्रिंटर में क्लीनिंग किट यूज करने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है

हमारी ये (PVC Card Printer me Cleaning Kit kya hota hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट पीवीसी कार्ड प्रिंटिंग में क्लीनिंग किट से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment