पीवीसी कार्ड प्रिंटर क्या होता हैं? | PVC कार्ड प्रिंटर कितने तरह के होते है?

आज के समय मे पीवीसी कार्ड प्रिंटर का स्कोप मार्केट मे बहुत बढ़ गया है बहुत से लोग पीवीसी प्रिंटर का यूज करते होंगे लेकिन बहुत से candidate ऐसे भी होंगे जो पीवीसी कार्ड प्रिंटर का यूज करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी, इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको PVC Card Printer के बारे मे पूरी जानकारी देंगे.

PVC कार्ड प्रिंटर क्या होता है?

PVC Card Printer kya hota hai in Hindi

पीवीसी कार्ड प्रिंटर से आप मल्टीपर्पस कार्ड प्रिंट कर सकते हैं जैसे- स्कूल आइडी कार्ड, मेम्बरशिप कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि. इस प्रिंटर से आप सिंगल साइड और डबल साइड दोनों तरह के कार्ड प्रिंट सकते हैं अगर आप सिंगल साइड की कॉमन्ड देते है तो सिंगल साइड और जब आप डबल साइड की कॉमन्ड देते है तो डबल साइड कार्ड प्रिंट होता है.

PVC कार्ड प्रिंटर कितने तरह के होते है?

पीवीसी कार्ड प्रिंटर कई तरह के होते है इस आर्टिकल में हम आपको उन प्रिंटर के बारे में बतायेंगे जो इस टाइम मार्किट में ज्यादा डिमांड में है-

Evolis Primacy 2

ये आपका डबल साइडेड पीवीसी कार्ड प्रिंटर होता है इससे आप सभी तरह से प्लास्टिक कार्डस प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर के प्रिंटर पार्ट्स पर 3 साल और प्रिंटर हेड पर 2 साल की वारंटी होती है इस प्रिंटर मे एक CardsPresso का सॉफ्टवेयर होता है इस सॉफ्टवेयर की वैलिडिटी लाइफटाइम होती है इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप पीवीसी कार्ड पर कुछ भी डिज़ाइन करके प्रिंट कर सकते हैं.

इसमें प्रिंटर के साथ में आपको 1 क्लीनिंग कार्ड और 1 क्लीनिंग स्वैब मिलता है क्लीनिंग कार्ड से आप प्रिंटर का कार्ड एरिया साफ़ करना होता है और स्वैब से आप हेड साफ़ करते हैं. पीवीसी प्रिंटर मे कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होती है जिस तरह से पेपर प्रिंटर मे पेपर प्रिंट करने के लिए इंक यूज होती है ठीक उसी तरह इसमें आपका पीवीसी कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होता है. Evolis प्रिंटर 2 मे आपको होम सर्विस मिलती है मतलब कि अगर आपके प्रिंटर मे कोई प्रॉब्लम हो जाती है तो प्रिंटर कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होती है आपको प्रिंटर के साथ एक टोल फ्री नंबर प्रोवाइड किया जाता है आपको उस टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होता है उसके बाद Evolis के इंजीनियर आपकी location पर विजिट करके आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं.

Buy Here

रिबन तीन तरह की होती है और रिबन का काम सभी प्रिंटर्स मे एक जैसे ही होता है.

Half Panel Ribbon

प्री-प्रिन्टेड कार्ड (जिसमें बैकग्राउंड पहले से छपा हुआ रहता है आपको सिर्फ कस्टमर की फोटो और डिटेल्स प्रिंट करनी होती है जैसे- आधार, ई-श्रम,  इत्यादि) प्रिंट करने के लिए Half Panel Ribbon यूज किया जाता है.

Full Panel Ribbon

अगर आपको प्लेन कार्ड पर कुछ भी डिज़ाइन करके प्रिंट करना होता है तो उसके लिए आपका Full Panel Ribbon यूज होता है जैसे- स्कूल आइडी कार्ड, मेम्बरशिप कार्ड इत्यादि.

Monochrome Ribbon

अगर आपको प्लेन कार्ड पर ब्लैक एंड ह्वाइट प्रिंटिंग करनी हो तो आप मोनोक्रोम रिबन का यूज कर सकते है.

Features:-

  1. इस प्रिंटर की प्रिंटिंग क़्वालिटी काफी ज्यादा अच्छी होती है.
  2. दूसरे प्रिंटर की तुलना मे इस प्रिंटर का वारंटी पीरियड ज्यादा होता है.
  3. Evolis Primacy 2 प्रिंटर मे एक घंटे मे 280 कार्ड प्रिंटर करने की कैपेसिटी है.
  4. यह स्मार्टफोन, टेबलेट और विन्डोज मे भी सपोर्ट करता है.
  5. इस प्रिंटर मे आपको Onsite सर्विस मिलती है.
  6. इस प्रिंटर मे आपको Scanner का ऑप्शन भी रहता है जो correct कार्ड प्रिंटिंग को वेरीफाई करता है.
  7. मल्टीपल इनकोडिंग का ऑप्शन भी होता है.
  8. Rewritable का ऑप्शन भी है जिससे आप एक कार्ड पर Erase करके 500 बार प्रिंट कर सकते हैं.

Evolis Primacy

ये आपका डबल साइडेड पीवीसी कार्ड प्रिंटर होता है इससे आप सभी तरह से प्लास्टिक कार्डस प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर के प्रिंटर पार्ट्स पर 3 साल और प्रिंटर हेड पर 2 साल की वारंटी होती है इस प्रिंटर मे एक CardsPresso (वैलिडिटी- Lifetime) का सॉफ्टवेयर होता है  इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप PVC कार्ड पर कुछ भी डिज़ाइन करके प्रिंट कर सकते हैं. Evolis प्रिंटर के साथ में आपको 1 क्लीनिंग कार्ड और 1 क्लीनिंग स्वैब भी मिलता है क्लीनिंग कार्ड से आप प्रिंटर का कार्ड एरिया साफ़ करना होता है और स्वैब से आप हेड साफ़ करते हैं. पीवीसी प्रिंटर मे कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होती है. इस प्रिंटर मे आपको होम सर्विस मिलती है मतलब कि अगर आपके प्रिंटर मे कोई प्रॉब्लम हो जाती है तो प्रिंटर कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होती है आपको प्रिंटर पर लिखें टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होता है उसके बाद Evolis के इंजीनियर आपकी location पर विजिट करके आपकी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं.

रिबन तीन तरह की होती है-

  1. Half Panel Ribbon
  2. Full Panel Ribbon
  3. Monochrome Ribbon

Features:-

  1. Evolis Primacy प्रिंटर की प्रिंटिंग क़्वालिटी बेस्ट होती है.
  2. दूसरे प्रिंटर की तुलना मे इस प्रिंटर का वारंटी पीरियड ज्यादा होता है.
  3. इस प्रिंटर मे एक घंटे मे 225 कार्ड प्रिंटर करने की कैपेसिटी है.
  4. इस प्रिंटर मे आपको Onsite सर्विस मिलती है.

Solid IDP 510D

ये प्रिंटर भी एक तरह का प्लास्टिक कार्ड प्रिंटर होता है इससे आप किसी भी तरह का पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर के प्रिंटर पार्ट्स पर 2 साल और प्रिंटर हेड पर 1 साल की वारंटी होती है इस प्रिंटर मे एक CardsPresso (वैलिडिटी- Lifetime) का सॉफ्टवेयर होता है  इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप Plain PVC कार्ड पर कुछ भी डिज़ाइन करके प्रिंट कर सकते हैं. इस प्रिंटर में आपको आईडी  कार्ड सॉफ्टवेर के साथ में एक्सेल कनेक्टिविटी भी मिलती है जिसके द्वारा आप 3 या 4 साल पुराना डाटा निकाल सकते है और उससे दोबारा कार्ड प्रिंट कर सकते है. Solid IDP 510D प्रिंटर के आलावा दुसरे प्रिंटर में आपको एक्सेल कनेक्टिविटी नही मिलती है अगर आपको एक्सेल कनेक्टिविटी लेनी होगी तो आपको उसका अलग से चार्ज पे करना होगा. पीवीसी प्रिंटर मे कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होती है.

रिबन तीन तरह की होती है-

  1. Half Panel Ribbon
  2. Full Panel Ribbon
  3. Monochrome Ribbon

Features:-

  1. इसकी प्रिंटिंग क़्वालिटी दूसरे प्रिंटर्स की तुलना मे अच्छी होती है.
  2. इसमें अगर आप Full Panel Ribbon से कार्ड प्रिंट करते है तो दूसरे प्रिंटर्स की तुलना मे इस प्रिंटर की पर कार्ड कोस्टिंग कम आती है है.
  3. इसमें आपका Ribbon स्किप नहीं होता है बाकी दूसरे प्रिंटर्स मे आपका ऱिबन स्किप हो जाता है जिससे आपके 4 से 5 कार्ड खराब हो जाते है.
  4. इसमें आपको आईडी कार्ड सॉफ्टवेर के साथ में एक्सेल कनेक्टिविटी मिलती है.

Zebra ZC300

ये प्रिंटर भी एक तरह का प्लास्टिक कार्ड प्रिंटर होता है इससे आप किसी भी तरह का पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर के प्रिंटर पार्ट्स और प्रिंटर हेड पर 1.5 साल की वारंटी होती है इसमें भी कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होती है.

रिबन तीन तरह की होती है-

  1. Half Panel Ribbon
  2. Full Panel Ribbon
  3. Monochrome Ribbon

Features:-

  1. इस प्रिंटर में आपका Trouble Shooting का आप्शन होता है जिसके द्वारा आप प्रिंटर में आने वाली प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं.
  2. इस प्रिंटर में आपको 2GB फ़्लैश मेमोरी होती है.
  3. इसमें यूएसबी और ईथरनेट कनेक्टिविटी होती है.
  4. इस प्रिंटर में ग्राफिकल color LCD होती है.

Magicard Neo

Magicard Neo प्रिंटर भी एक तरह का प्लास्टिक कार्ड प्रिंटर है जो Magicard Enduro 3E का नया मॉडल है. इससे आप किसी भी तरह का पीवीसी कार्ड प्रिंट कर सकते हैं इस प्रिंटर के प्रिंटर पार्ट्स और प्रिंटर हेड पर 1 साल की वारंटी होती है इसमें कार्ड प्रिंट करने के लिए Ribbon यूज होती है.

रिबन तीन तरह की होती है-

  1. Half Panel Ribbon
  2. Full Panel Ribbon
  3. Monochrome Ribbon

Features:-

  1. इस प्रिंटर से आपकी पर कार्ड प्रिंटिंग स्पीड काफी फ़ास्ट होती है.
  2. इस प्रिंटर में आपका 100 कार्ड का हॉपर होता है.

इसे भी पढ़ें?

PVC Card क्या होता हैं

PVC Sector क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (PVC Card Printer kya hota hai)  आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको PVC कार्ड प्रिंटर से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है.

हमारी ये (PVC Card Printer kya hota hai) आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट पीवीसी कार्ड प्रिंटर के बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा. इसी के साथ अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में लिख सकते हैं.

1 thought on “पीवीसी कार्ड प्रिंटर क्या होता हैं? | PVC कार्ड प्रिंटर कितने तरह के होते है?”

Leave a Comment