PVC Card क्या होता हैं | पीवीसी कार्ड्स कितने तरह के होते हैं

आप में से बहुत से स्टूडेंट्स पीवीसी (प्लास्टिक) कार्ड प्रिंटर का यूज करते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी कि इसमें कितने तरह के कार्ड यूज होते है इसीलिये आज इस आर्टिकल में हम आपको पीवीसी कार्ड्स से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन देंगे, जैसे- पीवीसी कार्ड क्या होते है, और पीवीसी कार्ड कितने तरह के होते है आदि.

PVC Card क्या होता है (What is PVC Card in Hindi)

PVC Card kya hai

पीवीसी कार्ड्स पीवीसी कार्ड प्रिंटर से प्रिंट किये जाते है पीवीसी कार्ड प्रिंटर कई तरह के होते हैं जिनसे आप प्लास्टिक कार्ड प्रिंट कर सकते हैं पीवीसी प्रिंटर में आपके दो तरह के रिबन यूज किये जाते है एक Half Panel Ribbon और दूसरा Full Panel Ribbon. अगर आपको प्री-प्रिंटेड कार्ड्स (जिसमे बैकग्राउंड पहले से छपा हुआ रहता है बाकि कस्टमर की पर्सनल डिटेल्स और फोटो आपको प्रिंट करना होता है) प्रिंट करना होगा तो आप Half पैनल रिबन यूज करेंगे. लेकिन अगर आपको सफेद पीवीसी कार्ड पर कुछ भी प्रिंट (जैसे- सफेद प्लेन कार्ड पर स्कूल आईडी कार्ड, जॉब आईडी कार्ड) करना होगा तो उसके लिए आपको Full पैनल रिबन यूज होता है पीवीसी कार्ड जल्दी ख़राब नही होता है और अगर पानी पड़ जाये तो भी इंक कोई दिक्कत नही होती है. इसीलिए आज के टाइम में ज्यादातर डॉक्यूमेंट पीवीसी कार्ड्स के यूज किये जाते हैं जैसे- आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड इत्यादि जैसे सभी डाक्यूमेंट्स पीवीसी कार्ड पर प्रिंट किये जाते हैं. 

पीवीसी कार्ड कितने तरह के होते हैं?

पीवीसी कार्ड्स कई तरह के होते हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. वोटर कार्ड
  4. ई-श्रम कार्ड
  5. आयुष्मान कार्ड
  6. सफेद प्लेन कार्ड
  7. प्लेन चिप कार्ड
  8. आरएफआईडी कार्ड (RFID कार्ड)
  9. Mifare कार्ड
  10. UHF कार्ड
  11. Sticky कार्ड
  12. वैक्सीन कार्ड
  13. इंकजेट कार्ड
  14. इंकजेट चिप कार्ड
  15. Canon कार्ड
  16. Zebra कार्ड
  17. Evolis कार्ड
  18. HID कार्ड

(नोट- आप इन कार्ड्स को पीवीसी प्रिंटर के द्वारा प्रिंट कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी भारत सरकार के द्वारा जारी किये गये पीडीएफ पर एडिटिंग नही कर सकते है क्युकी अगर आप ऐसा करेंगे तो आप मुसीबत में पड़ सकते है.)

इसे भी पढ़ें?

पेमेंट गेटवे क्या है? 

Technology कैसे बदल रही है?

Digital Locker App क्या है?

GIS क्या है और कैसे काम करता है? 

PVC Sector क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (PVC Card kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और जो कैंडिडेट पीवीसी कार्ड प्रिंटर यूज करते है लेकिन उन्हें सभी कार्ड्स के बारे में जानकारी नही थी तो उनके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको PVC कार्ड्स से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है.

हमारी ये (PVC Card kya hai) आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो कैंडिडेट पीवीसी कार्ड्स के बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा. इसी के साथ अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में लिख सकते हैं.

Leave a Comment