आप में से बहुत से कैंडिडेट अपनी बॉडी पर टैटू बनवाना पसंद करते है लेकिन क्या आपको पता है कि आगे चलकर अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते होंगे तो ये टैटू आपके लिए मुसीबत बन सकता है इसीलिए आपको इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है कि पुलिस की सरकारी नौकरी में टैटू allow है या नही.
पुलिस की सरकारी नौकरी में टैटू allow है या नही?
अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी पुलिस, एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, नेवी, सीआईएसएफ बीएसएफ भर्ती में होना चाहते है तो अगर कैंडिडेट के शरीर पर कहीं पर भी किसी भी तरह का टैटू होता था तो उन्हें पुलिस और सेना की भर्ती में नहीं लिया जाता था लेकिन अभी सेना भर्ती के लिए कुछ नियम बदले गए हैं जैसे अगर कैंडिडेट के हाथ की उंगलियों के पीछे कोई टैटू है यह हाथ से कोहनी तक भी कोई टैटू है तो ऐसे कैंडिडेट को सेना भर्ती में ले लिया जाता है लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें रखी गयी हैं
जैसे-
- टैटू का आकार ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए
- छोटा सा टैटू होना चाहिए
- कोई उल्टा सीधा या अश्लील तरह का टैटू नहीं होना चाहिए
- टैटू ज्यादा संख्या में होनी चाहिए सिर्फ एक ही टैटू होना चाहिए और इसके अलावा शरीर पर कहीं पर भी किसी भी तरह का टैटू या गुदवाया हुआ नहीं होना चाहिए
- अगर हाथ से कोहली तक के टैटू पर कैंडिडेट का नाम है माता-पिता या रिश्तेदार का नाम है या किसी धार्मिक पहचान का चिन्ह बना है तो ऐसे कैंडिडेट को भर्ती में ले लिया जाता है
- लेकिन अगर टैटू किसी नस्लभेदी जातिवाद भेदभाव अश्लीलता किसी मूवी का नाम या किसी एक्टर या नेता का चेहरा बनवा रखा है तो इस तरह की स्थिति में कैंडिडेट को फर्जी में समस्या आ सकती है फर्जी के समय कुछ कैंडिडेट को ड्राइव टू रिमूव करने का समय नहीं दिया जाता है लेकिन अगर टैटू परमानेंट है या टैटू रिमूव नहीं हो रहा है तो उस स्थिति में उस कैंडिडेट की भर्ती के समय बाहर किया जा सकता है.
इसीलिए अगर आप भविष्य में पुलिस या सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो अपने शरीर पर टैटू न बनवाए तो अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी अगर आपको इस चीज़ का शौक है तो आप अपने हाथ से कोहनी तक कोई छोटा मोटा टैटू बनवा सकते हैं लेकिन वो कोई गलत या आवारा टाइप का नहीं होना चाहिए आप का नाम या कोई धार्मिक चिन्ह हो सकता है लेकिन ये टैटू भी 1 से ज्यादा नही होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें?