पुलिस भर्ती में NCC के फायदे क्या है? | What is NCC in hindi

Police bharti Me NCC ke fayde kya hai- आज भी आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें एनसीसी के बारे में नही पता होगा इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि एनसीसी क्या है? और इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

NCC क्या है? (What is NCC in hindi)

NCC का फुल फॉर्म नेशनल कैडेट कोर (National Cadet Corps) होता है. एनसीसी करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिए जाते हैं. इसे करने के बाद आपको पुलिस विभाग में छूट मिलती है जैसे- अगर आपने एनसीसी किया है तो आपको पुलिस में भर्ती के लिए रिटेन एग्जाम नही देना होगा आप डायरेक्ट फिजिकल टेस्ट दे सकते हैं और एनसीसी करने वाले स्टूडेंट्स को अलग से प्राथमिकता भी दी जाती है.

पुलिस विभाग के अलावा बीएसएफ, आईटी, सीआरपीएफ, नेवी, एयरफोर्स की भर्ती में भी एनसीसी वाले कैंडिडेट को छूट दी जाती है

NCC में कितने तरह के सर्टिफिकेट होते हैं?

Police bharti Me NCC ke fayde kya hai

NCC में तीन तरह के सर्टिफिकेट होते हैं-

A-Certificate

ये सर्टिफिकेट जूनियर डिवीज़न में आता है इसमें क्लास 9th और 10th के 12 से 18 साल के बीच के स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं ये 2 साल का होता है इसमे एक कैम्प करना होता है इसके बाद स्टूडेंट को A-Certificate दे दिया जाता है.

B-Certificate and C-Certificate

ये सर्टिफिकेट सीनियर डिवीज़न के अंतर्गत आते हैं इसमें 10th, 12 और ग्रेजुएशन वाले छात्र जो 18 से 26 साल के हैं वो ज्वाइन कर सकते हैं इसमें 3 साल की ट्रेनिंग लेनी होती है और 2 कैम्प करना होता है. इसमें पहले साल में बेसिक ट्रेनिंग कराई जाती है और दूसरे साल B-Certificate और तीसरे साल C-Certificate दिया जाता है.

अगर किसी स्टूडेंट के पास ये तीनों सर्टिफिकेट है तो उसे जीडी और एनडीए का रिटेन एग्जाम नही देना पड़ता है उनका सीधे फिजिकल टेस्ट लिया जाता है और भर्ती ले ली जाती है.

पुलिस में NCC करने के फायदे क्या है?

  1. अगर आपने NCC सर्टिफिकेट लिया है तो आप फिजिकल टेस्ट आसानी से पास कर लेंगे क्युकी इसमें कराई जाने वाले एक्टिविटी NCC में कराई जाती है.
  2. 2019 से सभी राज्यों में ये भी शुरू कर दिया गया है कि एनसीसी करने वाले कैंडिडेट को बाकि कैंडिडेट से ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.
  3. पुलिस कांस्टेबल या सबइंस्पेक्टर के रिटेन एग्जाम में NCC सर्टिफिकेट के हिसाब छूट दी जाती है जैसे- A-Certificate वालो को रिटेन एग्जाम में 2% ज्यादा नंबर दिए जाते है, B-Certificate वालो को रिटेन एग्जाम में अधिकतम नम्बरों का 3% ज्यादा नंबर दिए जाते हैं और C-Certificate वाले कैंडिडेट को रिटेन एग्जाम में 5% ज्यादा नंबर दिए जाते हैं.

एनसीसी ज्वाइन करने का ऑनलाइन प्रोसेस नही होता है इसके लिए भर्ती ज्यादा जुलाई महीने में निकलती है इसमें भर्ती के लिए भी कुछ फिजिकल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है.

इसे भी पढ़ें?

NCC में फिजिकल टेस्ट कैसे होता है? | NCC में क्या होता है?

NCC कितने साल की होती है? | NCC में कितने विंग्स होते हैं?

वन विभाग में नौकरी कैसे पायें? | वन विभाग के लिए अप्लाई करें?

पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें? | सिपाही कैसे बने?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये आर्टिकल (Police me NCC ke fayde kya hai?) आपको पसंद आया होगा इसमें हमने आपको पुलिस विभाग में एनसीसी करने के बारे में बताया है? और इसके रिलेटेड पूरी जानकारी दी है जैसे- एनसीसी क्या है? एनसीसी में कितने तरह के सर्टिफिकेट होते हैं? पुलिस में एनसीसी करने के फायदे क्या है?

हमारी ये (Police bharti Me NCC ke fayde kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइये और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी कीजिये.



1 thought on “पुलिस भर्ती में NCC के फायदे क्या है? | What is NCC in hindi”

Leave a Comment