Police assistant operator kaise bane- पुलिस विभाग मे कई सारे पद होते है उन्हीं मे से एक पद असिस्टेंट ऑपरेटर का होता है आप मे से बहुत से लोग पुलिस मे असिस्टेंट ऑपरेटर की जॉब पाना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नही है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको पुलिस विभाग में अस्सिटेंट ऑपरेटर पद से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
पुलिस अस्सिटेंट ऑपरेटर का काम क्या होता है?
पुलिस विभाग मे कई सारे पद होते है उन्हीं मे से एक पद असिस्टेंट ऑपरेटर का होता है पुलिस विभाग के अपने कुछ रेडिओ कन्ट्रोल सेंटर्स होते है जहाँ पर पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारियों को काम करना होता है इनका काम पुलिस को किसी भी एरिया से आने वाली कॉल को सुनना और उस एरिया मे तैनात पुलिस को उसके बारे जानकारी देना और आने वाली सभी कॉल को मैनेज करना, पुलिस जब वॉकी टॉकी से दूसरे पुलिस को मेसेज भेजती है तो उन मैसेज को मैनेज करना आदि जैसे सभी काम यहाँ पर होते है.
पुलिस रेडिओ स्टेशन पर हेड रेडिओ ऑपरेटर का पद सबसे बड़ा होता है असिस्टेंट ऑपरेटर को इनके अंडर काम करना होता है असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर आपको 8 घंटे की ड्यूटी करनी होती है.
पुलिस अस्सिटेंट ऑपरेटर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
पुलिस विभाग मे असिस्टेंट ऑपरेटर बनने के लिये candidate का फिजिक्स और मैथ से 12th पास होना जरूरी है candidate की ऐज 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए, ऐज मे OBC category के candidate को 3 साल की छूट दी जाती है जिससे असिस्टेंट ऑपरेटर मे अप्लाई करने के लिए OBC candidate की उम्र 18 से 25 साल के बीच मे होनी चाहिए और एससी/एसटी category के candidate को 5 साल की छूट दी जाती है जिससे असिस्टेंट ऑपरेटर मे अप्लाई करने के लिए एससी/एसटी candidate की उम्र 18 से 27 साल के बीच मे होनी चाहिए.
पुलिस अस्सिटेंट ऑपरेटर पद के लिए अप्लाई कैसे करें?
पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर अप्लाई करने के लिए आपको यूपी पुलिस की साइट uppbpb.gov.in पर जाना है इस साइट पर आपको यूपी मे चल रही सभी भर्तियों के बारे मे पता चल जाएगा, वही से आपको असिस्टेंट ऑपरेटर की लिंक पर क्लिक करना होगा और एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको new user पर क्लिक करना है और एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको फॉर्म के बारे मे पूरी जानकारी मिल जाएगी और आगे का प्रोसेस करके आप अपना फॉर्म भर सकते हैं.
पुलिस अस्सिटेंट ऑपरेटर के लिए भर्ती प्रक्रिया क्या है?
असिस्टेंट ऑपरेटर पद पर भर्ती होने के लिए candidate को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद उनका फिजिकल टेस्ट होता है.
रिटेन एग्जाम
रिटेन एग्जाम 400 नम्बर का पेपर होता है यह पेपर 2:30 घंटे का होता है इसमे सामान्य विज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, सामान्य हिंदी, मेंटल एबिलिटी टेस्ट/रीजनिंग से रिलेटेड क्वेश्चन्स पूछे जाते हैं.
फिजिकल टेस्ट
एग्जाम पास करने के बाद candidate का फिजिकल टेस्ट होता है जिसमें
हाइट
पुरुष (जनरल/ओबीसी/एससी) candidate की हाइट 168cm और एसटी candidate की हाइट 160cm होनी चाहिए,
महिला (जनरल/ओबीसी/एससी) candidate की हाइट 152cm और महिला एसटी candidate की हाइट 147cm होनी चाहिए.
छाती
चेस्ट जनरल/ओबीसी/एससी candidate की 79cm और एसटी candidate की 77cm होनी चाहिए और चेस्टए 5cm का फैलाव भी आना चाहिए.
वजन
महिला candidate का वजन 40kg होना चाहिए
दौड़
महिला candidate को 2.4km की दौड़ 16 मिनट मे और पुरुष candidate को 4.8km की दौड़ 28 मिनट मे पूरी करनी होती है.
इसमे रिटेन एग्जाम और फिजिकल टेस्ट के बेस पर ही आपका selection किया जाता है अगर आप इन सभी स्टेप्स को पास कर लेते है तो आपको सेलेक्ट कर लिया जाता है और सेलेक्टेड candidate को मेडिकल के लिए भेजा जाता है और अगर आप मेडिकल टेस्ट भी पास कर लेते है तो आपको असिस्टेंट ऑपरेटर का पद दे दिया जाता है.
पुलिस अस्सिटेंट ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती है?
पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के पद पर काम करने वाले candidate को प्रतिमाह 30,000 से 45,000 के लगभग सैलरी मिलती है, समय बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़ती रहती है.
इसे भी पढ़े?
SDM और DSP में किसके पास ज्यादा पॉवर होती है?
12th बाद भारतीय रेलवे में TC कैसे बनें?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (Police assistant operator kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको पुलिस विभाग मे असिस्टेंट ऑपरेटर पद के बारे मे पूरी जानकारी दी है,
हमारी ये (Police assistant operator kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग असिस्टेंट ऑपरेटर की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.