अगर आप मैनेजमेंट फील्ड मे जाना चाहते है तो आप PGDM कोर्स कर सकते है PGDM का पूरा नाम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट होता है आपने तो बहुत सारे स्टूडेंट ने इस कोर्स को किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जो इस कोर्स को करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको PGDM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
PGDM कोर्स क्या होता है (What is PGDM in Hindi)
PGDM का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Management (प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा) होता है जो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाना चाहते है वो इस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स मे आपको मैनेजमेंट से रिलेटेड सभी चीज़ें सिखाई जाती है इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल होती है
PGDM कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
PGDM कोर्स करने के लिए candidate का किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है अगर आपने बीए, बीएससी, बीकॉम या कोई दूसरा ग्रेजुएशन कोर्स किया है तो आप PGDM कोर्स कर सकते हैं.
PGDM कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?
PGDM कोर्स करने के लिए आप दोनों( डायरेक्ट/Entrance एग्जाम) तरह से एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आप किसी अच्छे कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको entrance एग्जाम पास करना होता है कुछ कॉलेजेज ऐसे है जिनमें आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं.
इन कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए कराए जाने वाले कुछ entrance एग्जाम है-
- CAT
- MAT
- XAT
- GMAT
- ATMA, आदि
PGDM कोर्स मे कौन-कौन से सब्जेक्ट्स होते है?
PGDM कोर्स मे आपके
- Finance
- अकाउंटिंग
- मार्केटिंग
- सप्लाई चैन मैनेजमेंट
- ह्यूमन रिसोर्सेज
- ऑपरेशन मैनेजमेंट
- इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आदि सब्जेक्ट्स होते है आप जिस कोर्स मे इंटरेस्ट रखते है वो सब्जेक्ट आप चुन सकते हैं.
इसमें आप जो सब्जेक्ट सेलेक्ट करते है उससे रिलेटेड टॉपिक्स आपको पढ़ाये जाते है लेकिन इसमें आपको बेसिक इन कुछ सब्जेक्ट्स के बारे मे पढ़ाया जाता है
- Management function and behaviour
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- Economic and सोशल एनवायरनमेंट
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- इंट्रोडक्शन टू इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
- ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
- Quantitative टेक्निक्स फॉर मैनेजर
- Managerial economic
- स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट
- Financial मैनेजमेंट
- इन्सुरेन्स मैनेजमेंट
- इन्फोर्मेशन सिस्टम
- रिसर्च methodology
- बिज़नेस लॉ एंड कॉर्पोरेट governance, आदि सब्जेक्ट्स के बारे मे पढ़ाया जाता है इसके अलावा इसमें आपको प्रोजेक्ट वर्क भी सिखाया जाता है.
PGDM कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है?
PGDM कोर्स की फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आपकी फीस काफी ज्यादा होती है लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है तो आपकी फीस कुछ कम हो जाती है लेकिन अगर एक एवरेज फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस पर ईयर 70,000 से 1 लाख रूपये के लगभग हो सकती है.
PGDM कोर्स करने के लिए आप कौन-कौन सी फील्ड मे जॉब पा सकते हैं?
PGDM कोर्स करने के बाद आप इन सेक्टर्स मे जॉब पा सकते हैं
- बैंक
- मार्केटिंग एजेंसी
- मार्केट रिसर्च कंपनीज
- ऐंटरटेनमेंट पोर्टल
- होटल, इत्यादि
इसके अलावा आप इन PGDM कोर्स करने के बाद इन पदों पर जॉब पा सकते हैं
- एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
- बिज़नेस consultant
- मार्केटिंग executive
- Finance मैनेजर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, आदि पदों पर जॉब पा सकते हैं.
इसके अलावा आप जिस सब्जेक्ट से इस कोर्स को करते है उस फील्ड मे आप जॉब पा सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
डिप्लोमा इन योगा क्या होता है?
आपने क्या सीखा?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (PGDM course kya hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको PGDM कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है
हमारी ये (PGDM course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स PGDM कोर्स करना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.