pani se bijli kaise banai jati hai hindi
आज के समय में सभी लोग बिजली के बारे में जानते हैं और यूज करते हैं बिजली हमारे लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है लेकिन क्या आप जानते है कि ये बिजली कैसे बनती है आज के समय में हर काम में बिजली का यूज किया जाता है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि बिजली कैसे बनाई जाती है और इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
पानी से बिजली का निर्माण कैसे होता है?
बिजली कई तरह से बनाई जाती है लेकिन बिजली बनाने का मुख्य स्रोत पानी है बहुत से लोग सोचने लगते हैं कि सिर्फ एक स्विच दबाने से लाइट और फैन जैसी चीजें चलने लगती है अगर बिजली न होती है तो इन्सान इतना आगे नही निकल पाता, जिन शहरों में दिन-रात बिजली का यूज किया जाता है वहां पर विकास की दर उन शहरों के मुकाबले ज्यादा है जहाँ पर बिजली जाने की संभावना रहती है और जहाँ पर बिजली नही रहती है वहां पर विकास की दर बहुत कम रहती है बिजली का ह्यूमन लाइफ में बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है.
बिजली बनाने के कई सारे तरीके हैं जैसे- विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी और भी कई तरीके है जिनसे आप बिजली बना सकते हैं इन तरीकों में बहुत ही कम बिजली एक साथ उत्पन्न होती है जिसका कारण ये है कि अभी ज्यादा सोलर प्लांट नही लगे हैं और हवा से बिजली उत्पन्न करने वाले विंड टर्बाइन भी हर जगह उपलब्ध नही है इसीलिए आज के समय में ज्यादा बिजली उत्पन्न करने के लिए पानी का यूज किया जाता है जिसे हाईड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट कहा जाता है इन हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट में स्टार्टिंग में ज्यादा खर्च आता है ये पॉवर प्लांट लग जाने के बाद इसकी कास्ट कम आती है ये ऐसी जगह पर बनाये जाते हैं जहाँ पर बरसात या बर्फ के पानी को बांध बनाकर आसानी से इकट्टा किया जा सके, उसके बाद इस पानी को ऊंचे से टर्बाइन के पंखों पर गिराया जाता है जिससे टर्बाइन तेजी से घुमने लगता है तो उसमे लगा जेनेरेटर इलेक्ट्रिक एनर्जी उत्पन्न करता है.
उदाहरण- सिम्पली जब आप छोटे से पंखे के मोटर को घुमाते हैं तो मोटर के पॉजिटिव और नेगेटिव तारों में एक्टिविटी क्रिएट होती है जब तक आप पंखे को घुमाएंगे तब तक आप इसमें से एक छोटे से बल्ब को जोड़कर जला सकते हैं, ऐसा ही जब आप बड़े पैमाने पर करेंगे तो ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी उत्पन्न कर सकते हैं जिसकी हेल्प से आप कुछ भी जला सकते हैं.
यही प्रोसेस आप हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट में भी देख सकते हैं जब तेज फ़ोर्स के साथ पानी टर्बाइन में पंखों पर गिराया जाता है तो पंखे घुमने लगते हैं जब पंखा घूमता है तो इससे मैकेनिकल एनर्जी उत्पन्न होती है उसके बाद एनर्जी मोटर से इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल जाती है जिससे बिजली उत्पन्न होती है इससे ये पता चलता है कि पानी से बिजली नही बनती है बल्कि पानी के द्वारा लगने वाले बल से बिजली बनती है बिजली बनने के हर तरह के प्रोसेस में ऐसा होता है.
जहाँ पर सोलर पैनल से बिजली बनती है वहां पर लगे सोलर पैनल द्वारा सूर्य से निकलने वाली एनर्जी को ऑब्जर्व कर लेते है और इसके बाद इसमें कई सारे रियेक्शन होते है जिससे सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल जाती है और आप अपने-अपने घरों में बिजली यूज कर पाते हैं विंड एनर्जी में जब हवा चलती है तो विंड टर्बाइन के पंखे चलने से एनर्जी उत्पन्न होती है और यही एनर्जी मोटर के द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी में कन्वर्ट होती है इसके अलावा और जिस भी प्रोसेस से बिजली बनाई जाती है उसमे भी ऐसे ही बिजली उत्पन्न की जाती है.
Hair ट्रांसप्लांट कैसे किया जाता है? | Hair Transplant क्या है?
क्या चाँद पर पेड़ उगा सकते हैं? | चाँद पर पेड़ उगाया जा सकता है
कंप्यूटर जी आखिर हैं कौन? | KBC में कंप्यूटर जी कौन है?
आज आपने क्या सीखा?
हमे उम्मीद है कि हमारा ये (pani se bijli kaise banai jati hai hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा इसमें हमने आपको पानी से बिजली कैसे बनती है? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है,
हमारी ये (pani se bijli kaise banai jati hai hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी कीजियेगा.