Pan Card kaise banaye online in hindi : आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना पैन कार्ड ऑनलाइन माध्यम से अपने पसंद की फोटो और सिग्नेचर अपलोड करके कैसे बना सकते हैं और इसके लिए आपको कही पे भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा और आपका जो पैन कार्ड है वो ऑनलाइन ही अप्लाई करके आपको मिल जाएगा साथ ही आपको एक फिजिकल कॉपी भी मिल जाएगी तो आइये आज हम आपको Pan Card kaise banaye online in hindi से रिलेटेड पूरा प्रोसेस बता देते हैं।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये?
आप में से बहुत से लोगों का पैन कार्ड नही बना होगा और वो अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते होंगे लेकिन उन्हें जानकारी नही होगी कि online माध्यम से घर बैठे अपना पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online in hindi कैसे बनवाए तो आइये हम आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बता देते है-
- ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पे NSDL Pan Card Apply सर्च करना है अब आपके सामने सबसे पहला आप्शन Online PAN Application-NSDL का दिखाई देगा आपको इसी ऑप्शन पे क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगी वहाँ पर सबसे पहले तो आपको ऐप्लिकेशन टाइप के सेक्शन में आना है वहाँ पर आपको न्यू पैन कार्ड इंडियन सिटिजन (form 49A) को सेलेक्ट कर लेना है।
- और कैटगरी के सेक्शन में अगर आप खुद का अपना पैन कार्ड बना रहे हो तो इंडीविजुअल वाला जो ऑप्शन है उसे ही आपको सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि, ई मेल आईडी, और मोबाइल नंबर को फिल करना है।
- उसके बाद एक आप्शन दिया होगा आपको उसे सेलेक्ट कर देना है और कैप्चा कोड फिल करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपको एक टोकन आइडी मिल जाएगी आपको इसे सुरक्षित करके रख लेना है उसके बाद Continue with PAN Application Form पर क्लिक करना है।
- अब आपको सामने एक न्य पेज ओपन हो जायेगा वहाँ पर पैन कार्ड को बनाने के लिए तीन मेथड दिए गए होंगे जिसमें से हमें एक का सलेक्शन करना है।
इसे भी पढ़े: UP Board 10th and 12th Result Out 2023 : यूपी बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट आउट, यहाँ से चेक करें अपना रिजल्ट
- अब यहाँ पर आप सभी लोग अपने पैन कार्ड पर अगर अपनी खुद की फोटोग्राफ अपलोड करना चाहते हैं तो सिग्नेचर को भी अपलोड करके तो उसके लिए आप सभी को submit scanned images through e-Sign को सिलैक्ट करना है।
- जिसमे हमें कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने की जरूरत नहीं होगी और यहाँ पर आप सभी का जो पैन कार्ड है फोटो और सिग्नेचर भी उस पे आ जाएगी तो हमे इसे सेलेक्ट करेंगे और इसके बाद में इस फॉर्म में हमें नीचे की तरफ आना है।
- उसके बाद यहाँ पर हमें बताना है कि पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी हमें चाहिए या नहीं चाहिए उस आप्शन को भी हमे सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद और नीचे स्क्राल करना है।
- उसके बाद नीचे की साइड आपके आधार कार्ड की लास्ट फोर डिजिट फिल कर लेना है और उसके बाद बाकी की सभी पर्सनल डिटेल्स फिल करना है।
- डिटेल्स फिल करने के बाद Next पर क्लिक कर देना है अब जैसे हमने क्लिक किया है तो हमारे सामने सोर्स ऑफ इनकम का पेज आ जायेगा जहाँ पर हमें अपनी इनकम के सोर्स बताने है।
- तो यहाँ पर अगर आप एक स्टूडेंट है आपकी कोई भी इनकम नहीं है तो आप नो इनकम वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है उसके बाद कम्युनिकेशन एड्रेस के सेक्शन में आना है वहाँ पर आपको अपना एड्रेस फिल करना है।
- उसके बाद हमें टेलीफोन एंड ईमेल आईडी नंबर के सेक्शन में आना है यहाँ पर सबसे पहले आपका जो कंट्री कोड है उससे आपको चूज करना है तो इंडिया का जो कंट्री कोड है उसे आपको सेलेक्ट करना है यहाँ पर बेसिक टेलीफोन आपके पास में नहीं होगा।
- तो आपको मोबाइल नंबर के सेक्शन में आना है यहाँ पर अपना जो मोबाइल नंबर उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी फिल करना है।
- इसके बाद में Appointing Representative Assessee के अंदर अगर आपकी ऐज 18 साल से कम है तब यहाँ पर रेप्रिज़ेनटेटिव आपको ऐड करने की जरूरत होती है तो आपको Yes कर देना है नही तो आपको इसे No ही रहने देना है।
- उसके बाद आपको नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने न्य पेज ओपन होगा जहाँ पर आप सभी से आपका एरिया कोड, रेन्ज कोड मांगा जाता है जिसमे की ये जो इन्फॉर्मेशन है ये टेक्निकल हो जाएगी।
- आपको ये सारी इन्फॉर्मेशन नहीं पता होगी लेकिन जो इंडियन सिटिजन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना स्टेट और शहर सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद एरिया कोड को सेलेक्ट करने के बाद आपको Next के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा उसके बाद वहां पर आधार कार्ड वाले आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद में प्रूफ ऑफ़ एड्रेस और बर्थ प्रूफ के सेक्शन में जाकर भी आधार कार्ड सेलेक्ट कर लेना है लेकिन अगर आपके पास में कोई अन्य डॉक्यूमेंट है तो आप उसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आप तीनों ही डॉक्यूमेंट में केवल एक आई डी प्रूफ ही देकर के हम अपना पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online in hindi बना सकते हैं इसके बाद में डिक्लेरेशन के सेक्शन में आना है यहाँ पर कुछ डिटेल्स फिल करना है उसके बाद आप अपनी मर्जी की फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड कर सकते हो।
- फोटो की मैक्सिमम साइज 50KB होनी चाहिए उसके बाद नीचे की साइड में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड का एक आप्शन दिखाई देगा और ऊपर जो भी हमने प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, प्रूफ ऑफ़ आइडी, प्रूफ ऑफ बर्थ के तौर पर डॉक्यूमेंट सेलेक्ट किये है वही डॉक्यूमेंट आपको यहाँ पर भी सेलेक्ट करना है।
इसे भी पढ़े: Ladli Bahna Yojana Last Date kya hai | लाडली बहना योजना आवेदन की लास्ट डेट क्या है?
- तो वहां पर हमने अगर आधार सेलेक्ट किया है तो यहाँ पर हमे अपना आधार ही सेलेक्ट करना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक न्य फॉर्म ओपन होगा जहाँ पर आपसे आधार कार्ड के फर्स्ट 8 डिजिट मांगे जाएंगे वो फिल करना है।
- इसके बाद नीचे दी गयी सभी डिटेल्स को फिर से एक बार अच्छे से चेक कर लेना है अगर कुछ करेक्शन करना है तो आप एडिट के आप्शन पर क्लिक करके करेक्शन कर सकते है लेकिन अगर सब सही है तो हमें प्रोसीड के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे का एक पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको पैन कार्ड को बनाने के लिए हमें ऑनलाइन ही फीस का पेमेंट करना होगा यहाँ पर आपको 106.90/- आपको फीस जमा करना है।
- उसके बाद आइ एग्री के ऑप्शन पे क्लिक करना है और प्रोसीड टू पेमेंट के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है और उसके बाद पे कन्फर्म के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
- तो अब हमारे सामने पेमेंट गेटवे का पेज ओपन हो जायेगा जहाँ पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर भीम यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया जा सकते हैं पेमेंट होने के बाद पेमेंट को वेरिफाइ किया जाता है अब पेमेंट करने के बाद इस पेज को आपको क्लोज़ नहीं करना है।
- आपको थोड़ा सा वेट करना है अब आपका जो पेमेंट है वो सक्सेस हो करके ट्रान्जेक्शन आईडी आप सभी के सामने दिख जाएगी उसके बाद आधार के थ्रू अपनी का जो ऑप्शन है वो दिखाई देता है जहाँ पर टर्म ऐंड कंडिशन को एक्सेप्ट करना है।
- और OTP Authentication के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपके आधार कार्ड पर जो भी मोबाइल नंबर पंजीकृत होगा उस पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी आपको फिल करना है।
- अब आपके सामने eSign का एक पेज आता है जहाँ पर अगर हम eSign ऑनलाइन ही कर लेते हैं तो हमें फिजिकल डाक्यूमेंट्स नही भेजना पड़ेगा तो आपको eSign के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद में हमे अपना आधार नंबर, वर्चुअल आइडी फिल करना है।
- और सेन्ड ओटीपी का ऑप्शन पे क्लिक कर देना है अब आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा हमे ओटीपी फिल करना है और वेरिफाइ ओटीपी के ऑप्शन पे क्लिक कर देना है।
- क्योंकि हमारा जो ओटीपी से वेरिफिकेशन है वो सक्सेस्स्फुल्ली हो जायेगा इसी के साथ में हमारे पैन कार्ड को बनाने के लिए जो ऐप्लिकेशन है वो भी दर्ज हो चुकी है अब हमें इस पैन कार्ड को बनाने के लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं होगा NSDL की तरफ से हमें एक स्लिप भी जेनरेट करके दी जाएगी।
इसे भी पढ़े: Demat Account me Nominee kaise dale: डीमैट अकाउंट में नॉमिनी कैसे डालें, जानें पूरी जानकारी
- जिसमे इस स्लिप को अगर आपको देखना है तो विदाउट कोई सिंबल के आपको अपनी जो डेट ऑफ़ बर्थ है वो बॉक्स में आपको फिल करना है तो अब आपके पैन कार्ड की जो ऐप्लिकेशन है वो दिख जाती हैं।
- आपका ये पैन कार्ड पूरी तरीके से ऑनलाइन बनाया जाता है जिसमें की 48 घंटे से लेकर के सेवन डेज़ के अंदर आपका पैन कार्ड जेनेरेट हो जाता है जो आपको ईमेल और एसएमएस के माध्यम से नोटिफिकेशन मिल जाता है।
- आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो इसी के साथ में आपका जो फिजिकल पैन कार्ड है वो भी आपका 7 से 15 दिनों के अंदर पोस्ट के माध्यम से आप सभी के घर के एड्रेस पर सेंड कर दिया जाता है।
- इसका जो पोस्ट का ट्रैकिंग नंबर है वो भी आपको एसएमएस के माध्यम से मिल जाता है जिसके माध्यम से आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड है उसको ट्रैक कर सकते हो।
- तो इस तरीके से आप अपना जो पैन कार्ड Pan Card kaise banaye online in hindi है वो ऑनलाइन ही बना सकते हो।
निष्कर्ष–
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको Pan Card kaise banaye online in hindi से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है उम्मीद करते हैं कि ये जानकारियां आपको पसंद आई होगी साथ ही अगर आप किसी नई योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।