NRA क्या होता है? | What is NRA in Hindi

NRA  का फुल फॉर्म नेशनल रिक्रूटमेंट एजेन्सी है यह एक नेशनल लेवल की एजेंसी होती है जिसके द्वारा CET एग्जाम्स कंडक्ट किया जाता हैं आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे होंगे जिन्हें एनआरए के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो ऐसे स्टूडेंट हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको NRA से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे

NRA क्या होता है (What is NRA in Hindi)

NRA kya hota hai

NRA  का फुल फॉर्म National Recruitment Agency होता है इसे राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी भी कहा जाता है यह एक नेशनल लेवल की एजेंसी है जिसके द्वारा CET  का एग्जाम्स कंडक्ट किया जाता हैं, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र मे  गवर्नमेंट द्वारा होने वाली सरकारी जॉब के लिए भर्ती प्रक्रिया समय-समय पर बदलती रहती है अब गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए आपको CET का एग्जाम पास होता है और CET एग्जाम को कंडक्ट करने के लिए एक 2020  नई एजेन्सी का गठन किया गया है जिसे NRA कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- CHO कैसे बनें

NRA द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला CET का एग्जाम ऑनलाइन कराया जाता है यह एग्जाम साल मे 2 बार कंडक्ट किया जाता है candidate जितनी बार चाहे इस एग्जाम को दे सकते हैं.   

NRA के द्वारा कंडक्ट एग्जाम को देने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रखी गई है?

अगर आप किसी भी रेलवे, एसएससी, या बैंकिंग फील्ड मे जॉब के लिए अप्लाई करते है तो इसका पूरा सेलेक्शन प्रोसेस NRA के द्वारा ही नही होता है.  NRA द्वारा सिर्फ CET का एग्जाम (प्रिलिमिनरी एग्जाम) कंडक्ट किया जाता है आगे आप जिस पोस्ट (जैसे- बैंकिंग मे, एसएससी मे या फिर रेलवे मे) के लिए अप्लाई करते है उसका मेन एग्जाम देना होता है.

CET मे मिलने वाले स्कोर्स सिर्फ 3 साल तक मान्य होते है इसका एग्जाम पास करने के बाद आप 3 साल तक इसके नंबरों के आधार पर मेन्स का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल रहेंगे, CET एग्जाम मे आपको 12 लैंग्वेजेज मिल जाएँगी आप जिस भाषा मे चाहे इस एग्जाम को दे सकते हैं CET का एग्जाम 3 पार्ट्स मे होता है इस एग्जाम को आप 10th, 12th या ग्रेजुएशन के बाद दे सकते हैं.

NRA के द्वारा कौन-कौन सी भर्ती के लिए एग्जाम कंडक्ट किये जाते है?

NRA के द्वारा CET का एग्जाम कंडक्ट किया जाता है अगर आप रेलवे, बैंक और एएएससी फील्ड मे जाना चाहते हैं इनमे से किसी भी फील्ड मे गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो आपको NRA द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला CET का एग्जाम पास करना होगा, तभी आप इन फील्ड्स मे गवर्नमेंट जॉब पा सकते है.

अगर आप रेलवे, एसएससी और बैंकिंग मे non gazetted post (ग्रुप B & C)  पर  जॉब पाना चाहते हैं तो आपको NRA द्वारा कंडक्ट CET एग्जाम पास करना होता है.

इसे भी पढ़े?

CTET एग्जाम क्या है

ICAR एग्जाम क्या है

BOT कोर्स क्या है?

LEET एग्जाम क्या होता है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (NRA kya hota hai) जानकारी आपके लिए काफी यूज़फुल होगी और आपको पसंद भी आई होगी क्योंकि इसमें हमने आपको NRA द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले Exam से रिलेटेड जानकारी दी है,

हमारी ये (NRA kya hota hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो NRA द्वारा कंडक्ट किये जाने वाले एग्जाम्स को देना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment