NCC कितने साल की होती है? | NCC में कितने विंग्स होते हैं?

NCC kitne saal ki hoti hai- आप में से बहुत से लोग एनसीसी के बारे में जानते होगे, लेकिन आप मे से कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें ये भी पता होगा कि एनसीसी कितने साल का होता है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि एनसीसी कितने साल की होती है? और इसके बारे में पूरी इनफार्मेशन देंगे.

NCC कितने साल की होती है?

NCC kitne saal ki hoti hai
Image Credit: Shutterstock

9th से ग्रेजुएशन तक NCC 5 साल की होती है और इसे पूरा करने वाले को A-Certificate, B-Certificate और C-Certificate दिए जाते है. अगर आप एनसीसी ज्वाइन करना चाहते है तो आपको कोई फीस नही देनी पड़ती है क्युकी एनसीसी फ्री होती है. क्युकी ये सरकारी है इसीलिए इसमें आपको ड्रेस भी दी जाती है. आपको सिर्फ टोकन फीस के रूप से 20 या 50 रूपये देने पड़ते है.

NCC में कितने विंग्स होते हैं?

एनसीसी में तीन विंग्स होते हैं पहला आर्मी विंग, दूसरा नेवी विंग और तीसरा एयर विंग. जो ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में कराई जाती है उसे एयर विंग कहा जाता है. इसमें तीन डिवीज़न होते हैं पहला जूनियर, सीनियर डिवीज़न और गर्ल्स डिवीज़न.

जूनियर डिवीज़न

इसे 9th और 10th के स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं जिनकी ऐज 12 से 18 साल के बीच होती है. ये 2 साल का होता है और इसमें 1 कैंप करना होता है.  इसे पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को A-Certificate दिया जाता है.

सीनियर डिवीज़न

इसमें 11th, 12th और ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स आते है जिनकी ऐज 18 से 26 साल के बीच होती है. ये तीन साल का होता है. इसे पूरा करने वाले कैंडिडेट को दूसरे साल B-Certificate और तीसरे साल C-Certificate दिया जाता है.

NCC में फिजिकल टेस्ट कैसे लिया जाता है?

आज के समय में एनसीसी ज्वाइन करने के लिए फिजिकल टेस्ट भी लिया जाता है जिसमे हाइट, वेट और दौड़ सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है क्युकी ये Associate NCC officer (ANO) सर और Permanent Instructors (PI) स्टाफ के द्वारा कराया जाता है.

सीनियर डिवीज़न की फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?

पुरुष कैंडिडेट की हाइट 5 फिट 4 इंच और महिला कैंडिडेट की हाइट 5 फिट होनी चाहिए. पुरुष कैंडिडेट का वेट 49kg और महिला कैंडिडेट का वेट 45kg होना चाहिए. और इसमें पुरुष कैंडिडेट को 400 से 1600 मीटर और महिलाओं का 200 से 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

इसमें लड़कों को 15 से 20 और लड़कियों को 10 से 15 सिटअप और पुशअप लगवाए जाते हैं.

जूनियर डिवीज़न की फिजिकल रिक्वायरमेंट्स क्या है?

जूनियर डिवीज़न में लड़कों को 200 से 600 मीटर और लड़कियों को 100 से 400 मीटर तक दौड़ लगानी होती है. इसमें हाइट और वेट नही लिया जाता है. इसमें लड़के और लड़कियों से 10 से 15 सिटअप और पुशअप लगवाए जाते हैं.

NCC की भर्ती जुलाई और अगस्त महीने में होती है एनसीसी फॉर्म भरने के साथ ही आपको कुछ डॉक्यूमेंट (2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, पिछले क्लास की मार्कशीट, आधार कार्ड और स्कूल या कॉलेज की एडमिशन रिसिप्ट आदि) की जरूरत पड़ेगी.

इसे भी पढ़ें?

पुलिस भर्ती में NCC के फायदे क्या है? 

NCC में फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?

कमांडोज आर्मी की भर्ती कैसे होती है?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये आर्टिकल (NCC kitne saal ki hoti hai) आपको पसंद आया होगा इसमें हमने आपको NCC कितने साल की होती है? इसके बारे में बताया है? और इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.

हमारी ये (NCC kitne saal ki hoti hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइये और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर भी कीजिये.

4 thoughts on “NCC कितने साल की होती है? | NCC में कितने विंग्स होते हैं?”

Leave a Comment