nano car band q hui
आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि टाटा नैनो कार आखिर क्यों बंद हुई?
टाटा नैनो पहली कार थी जो सिर्फ 1 लाख रूपये में लांच हुई थी जिससे इंडिया में हर मिडल क्लास के घर पर कार हो अच्छी डील होते हुए भी लोगों ने इसे रिजेक्ट क्यों कर दिया? इसका कारण है इस गाड़ी को एक वर्ल्डस मोस्ट चीपेस्ट कार का टैग मिला था, प्रत्येक वर्ल्ड सुनकर हमारे माइंड(ह्यूमन ब्रेन) में एक ऐसा कैमिकल रिलीज़ होता है जो पीएमडब्ल्यू टीम आपके माइंड में रिलीज़ करवाना चाहती थी और अब वर्ल्ड में यही हो रहा है
ये कैमिकल आपके माइंड में फीलिंग्स लाता है और इसमें सब्जेक्ट ये होता है कि ह्यूमन उस वर्ल्ड के बारे में क्या सोचता है और टाटा नैनो इसी मार्केटिंग के वर्ल्ड में गलत हो गया, टाटा नैनो को वर्ल्डस मोस्ट अफोर्डेबल कार का टैग मिलना चाहिए था लेकिन इसको वर्ल्डस मोस्ट चीपेस्ट कार का टैग मिला.
टाटा नैनो कार क्यों बंद हो गयी?
चीप का मतलब है सस्ती, और जब साल 2018-2019 में तक टाटा नैनो कार बंद हुई थी तो इसकी कीमत 2.59 लाख रूपये था जो ऑल्टो जैसी गाड़ी के करीब के प्राइज की थी लोगों को ये कोई इम्पोर्टेन्ट डील नही लग रही थी क्युकी टाटा कम्पनी इतने सस्ते प्राइज को सस्टेन नही कर पा रही थी और उस ढाई तीन लाख की रेंज में कोम्पेटीटर कंपनी और भी बड़ी गाड़ियां ले आई थी,
तो रतन टाटा जी ने जो सपना देखा था सब लोग 55 हजार की बाइक को छोड़ कर सब लोग कार में चलेंगे लेकिन ये ताका नैनो कार अपने प्राइज को सस्टेन न कर पाने की वजह से 2018-2019 आते-आते बाइक से चार गुना कीमत नैनो कार के लिए देना पड़ रहा था.
ये एक ऐसा डील था जो लोगों के मन में एक्साईट्मैंट नही डेवेलोप कर पाया, इंडिया में लोग पर्सनल सटिस्फेक्शन से ज्यादा अपनी सोशल स्टैंडिंग को प्रूफ करने के लिए कार लेते हैं सबसे बड़ी बात ये थी की कोई भी व्यक्ति टाटा नैनो कार लेकर अपनी सोशल स्टैंडिंग नही प्रूफ कर पा रहा था जो लोग ये कार लेते थे लोग उनको देखकर हँसते थे लेकिन अगर इसे वर्ल्डस मोस्ट चीपेस्ट कार की जगह वर्ल्ड मोस्ट अफोर्डेबल कार का टैग मिला होता तो सायद इसकी इमेज इतनी खराब न होती.
जुगनू में इतनी लाइट कहाँ से आती है? | जुगनू क्या होता है
एक एटीएम में कुल कितना पैसा होता है
स्कूटी या बाइक में पेट्रोल की जगह डीजल डलवा दे तो क्या होगा?
iPhone में डबल सिम क्यों नही होता है?
आज आपने क्या सीखा?
हमे उम्मीद है कि हमारा ये (nano car band q hui) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि किस कारण से टाटा नैनो कार बंद हो गयी?, हमारी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा, और अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबरस के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.