MRI टैक्नीशियन कैसे बने? | MRI टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

ज्यादातर हॉस्पिटल्स में जब मरीज का इलाज किया जाता है तो डॉक्टर पहले MRI करवाने के लिए बोलते हैं एमआरआई करने वाले व्यक्ति को MRI टेक्नीशियन कहा जाता है आप में से बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि एमआरआई क्या होता है और एमआरआई टेक्नीशियन बनने के लिए क्या करना होता है तो ऐसे कैंडिडेट हमारे आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको MRI टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं.

MRI टेक्नीशियन कौन होता है (What is MRI Technician in Hindi)

mri technician kaise bane
Image Credit: Shutterstock

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको MRI से रिलेटेड कोर्स करना होता है ज्यादातर हॉस्पिटल्स में जब मरीज का इलाज किया जाता है तो डॉक्टर पहले MRI करवाने के लिए बोलते हैं जिससे मरीज के शरीर में होने वाली बीमारियों का पता लगाया जा सके और डॉक्टर पेसेंट का सही से इलाज कर सके क्योंकि एमआरआई में मरीज के शरीर में होने वाले सभी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है MRI करने वाले व्यक्ति को MRI टेक्नीशियन कहा जाता है.

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है?

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको MRT (Medical Radiology Technician) कोर्स करना होता है

MRT कोर्स दो तरह का होता है

DMRT कोर्स क्या है?

DMRT का फुल फॉर्म Diploma in Medical Radiology Technician होता है यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है और इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल होती है इस कोर्स को करने के लिए आप में टेक्निकल स्किल, एक्सीलेंट कम्यूनिकेशन स्किल, टेक्नोलॉजिकल स्किल, और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए.

DMRT कोर्स की फीस कितनी होती है?

आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है की आप कौन से कॉलेज से इस कोर्स को कर रहे है अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से कोर्स करते हैं स्टॉप की फीस कुछ कम होती है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपकी फीस कुछ ज्यादा होती है  इस कोर्स की फीस 60,000 से ₹95,000 के लगभग पर ईयर हो सकती है.

DMRT मे आपको कौन कौन सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है

DMRT मे आपको

1st ईयर

इसके फर्स्ट ईयर में आपको

  • बेसिक ह्यूमन साइंस
  • कम्युनिकेशन इंग्लिश
  • कंप्यूटर एप्लिकेशन
  • इक्विपमेंट ऑफ रेडियो डायगनोस्टिक्स
  • रेडियोलॉजिक रेडियोग्राफी फोटोग्राफी जम्प
  • रेडियोग्राफिक टेक्निशन
  • First Aid
  • रेडिएशन प्रोटेक्शन
  • रेडियोग्राफी, आदि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है

2nd ईयर

इसमें आपको

  • कंप्यूटेड टोमोग्राफी
  • मैग्नेटिक Resonance इमेजिंग
  • अल्ट्रासोनोग्राफी
  • Cath lab
  • न्यूक्लियर मेडिसिन
  • स्पेशल प्रोसीजर Gamp
  • इक्विपमेंट
  • ऑफ मैनेजमेंट, इत्यादि सब्जेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है

BMRT कोर्स क्या है?

BMRT का फुल फॉर्म Bachelor in Medical Radiology Technician होता है यह एक बैचलर कोर्स होता है और इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 साल की होती है

BMRT कोर्स की फीस कितनी होती है?

इस कोर्स की फीस लगभग 80,000 से ₹1,50,000 पर ईयर तक हो सकती है आपकी फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप कौन से कॉलेज मे एडमिशन ले रहे हैं.

MRI टेक्नीशियन बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

DMRT कोर्स करने के लिए कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी होता है और साथ ही कैंडिडेट के 12th में 45% मार्क्स भी होने चाहिए.

BMRT कोर्स करने के लिए भी कैंडिडेट का फिजिक्स, केमेस्ट्री, और बायो सब्जेक्ट से 12th पास होना जरूरी होता है और साथ ही कैंडिडेट के 12th में 45% मार्क्स भी होने चाहिए.

MRI टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?

MRI टेक्नीशियन को स्टार्टिंग में 20,000 से ₹25,000 के लगभग पर मंथ सैलरी मिलती है आपकी ये सैलरी समय और एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही बढ़ती जाती है.

MRI टेक्नीशियन का कोर्स कौन से कॉलेज से करे?

MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको MRT कोर्स करना होता है और इस कोर्स को आप किसी बेस्ट कॉलेज से कर सकते हैं.

MRI टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद आप किस सेक्टर में जॉब पा सकते हैं?

MRT कोर्स मे आप DMRT या BMRT कोर्स करने के बाद आप

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • नर्सिंगहोम
  • मोबाइल रेडियोग्राफिक यूनिट्स
  • डायग्नोस्टिक्स इमेजिंग सेंटर
  • डायग्नोसिस सेंटर, इत्यादि सेक्टर्स में जॉब पा सकते हैं.

इस कोर्स को करने के बाद आप इन पदों पर जॉब पा सकते हैं

  • असिस्टेंट एमआरआई टेक्नीशियन
  • हेड एमआरआई टैक्नीशियन
  • MRI टेक्नीशियन
  • हॉस्पिटल एक्सरे टेक्नोलॉजिस्ट
  • रेडियोग्राफिक इमेजिंग असिस्टेंट
  • एमआरआई टेक्नीशियन, इत्यादि पदों पर जॉब पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

गेमिंग कम्पनीज में जॉब कैसे पायें 

बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाये

मेट्रो में ड्राईवर कैसे बने

रेलवे में जॉब कैसे पायें

म्यूजिक टीचर कैसे बनें?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (MRI Technician kaise bane) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको MRI टेक्नीशियन बनने से रिलेटेड पूरी दी है

हमारी ये (MRI Technician kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएगा और जो स्टूडेंट्स MRI टेक्नीशियन बनना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा, इसी के साथ अगर आप किसी नए कोर्स या किसी दूसरे टॉपिक के बारे में जानकारी चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताइयेगा.

4 thoughts on “MRI टैक्नीशियन कैसे बने? | MRI टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है?”

Leave a Comment