आज के समय मे आपको बहुत सारे कोर्सेज मिल जाएँगे जिन्हें करके आप अपना फ्यूचर ब्राइट बना सकते हैं इन्ही मे से एक कोर्स होता है MPHW कोर्स, MPHW कोर्स का पूरा नाम मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर होता है यह कोर्स मेडिकल फील्ड से रिलेटेड है, आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स इस कोर्स को करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको MPHW कोर्स से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
MPHW कोर्स क्या होता है (What is MPHW course in Hindi)
MPHW कोर्स का फुल फॉर्म Multipurpose Health Worker होता है, आज एक तरह का नर्सिंग कोर्स होता है जिसमें आपको हेल्थ से रिलेटेड सारी चीज़े सिखाई जाती है.
इसे भी पढ़ें- बैंक सखी कैसे बने
MPHW कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
MPHW कोर्स करने के लिए candidate का 10th या 12th पास पास होना जरूरी है अगर आप 10th के बाद इस कोर्स मे एडमिशन लेते है तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल और अगर आप 12th के बाद इस कोर्स मे एडमिशन लेते है तो इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल होती है.
MPHW कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
MPHW कोर्स मे आपको
- इंग्लिश
- जनरल फाउन्डेशन
- हेल्थ प्रमोशन
- Community हेल्थ नर्सिंग
- हेल्थ सेंटर मैनेजमेंट
- प्राइमरी हेल्थ नर्सिंग
- Midwifery
- चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, आदि सब्जेक्ट्स के बारे मे पढ़ाया जाता है.
MPHW कोर्स करने मे फीस कितनी लगती है?
MPHW कोर्स की एक एवरेज फीस 25,000 से 90,000 रूपये के लगभग जमा करनी पड़ती है इसके अलावा आपकी ये फीस आपके कॉलेज पर भी डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है.
MPHW कोर्स करने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट कौन से है?
MPHW कोर्स करने के लिए आपको अपने आस-पास भी कॉलेजेज मिल जाएँगे जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते है इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए टॉप कॉलेजेज हैं
- डेल्ही पैरामेडिकल मैनेजमेंट इन्स्टिट्यूट
- राजीव गांधी पैरामेडिकल इन्स्टिट्यूट
- Mansarover नर्सिंग कॉलेज भोपाल
- अमरज्योति इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च
- BIMR नर्सिंग कॉलेज ग्वालियर आदि.
MPHW कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं?
MPHW कोर्स करने के बाद आप इन पोस्ट्स पर जॉब पा सकते है
- मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर
- Community एंड सोशल सर्विस Occupations
- हेल्थ educator और
- मेन्टल हेल्थ counsellor, आदि
इस कोर्स को करने के बाद आप नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, मेडिकल क्लिनिक, NGOs, कार्पोरेट हाउसेस, फॅमिली welfare ऑर्गनाइजेशन आदि फील्ड मे जॉब ले सकते हैं.
MPHW कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
MPHW कोर्स करने के बाद अगर आप किसी क्लिनिक या हॉस्पिटल मे प्राइवेट जॉब करते है तो आपको प्रतिमाह सैलरी 8000 से 10,000 रुपए के लगभग मिलती है लेकिन अगर आप इस कोर्स को करने के बाद किसी गवर्नमेंट पोस्ट पर जॉब करते है तो आपको 25,000 रुपए के लगभग सैलरी मिलती है.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम्म आशा करते हैं कि हमारा ये (MPHW course kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योकि इसने हमने आपको MPHW कोर्स करने से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है
हमारी ये (MPHW course kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट इस कोर्स को करना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.
Dear Sir Mphw karne lK bad hum apna Khud ka Gaaa, Colony,Mohlle Me khud ka Small Hospital Khol Sakte hai Kya , Sir Please Reply Urgent
yes aap khol sakte hai
Ha, Kyuki isme aapko nursing se related sari cheeze padhai jati hai,
Jaise dusre nursing course hote hai waise hi ye bhi hai
kya mphw course R.M.P. KE equal hai, apna clinic rural area mei kar sakte hai