MAT एग्जाम क्या है? | MAT एग्जाम का प्रोसेस क्या होता है?

MAT exam kya hai- आप में से जो स्टूडेंट मैनेजमेंट फील्ड में जॉब पाने के लिए मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई कोर्स करना चाहते हैं तो मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उन्हें MAT का एग्जाम पास करना होता है आप में से कुछ स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम को क्लियर भी किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे मे नहीं पता होगा इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको MAT एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

MAT क्या है (What is MAT in Hindi)

MAT exam kya hai
Image Credit: Shutterstock

MAT का फुल फॉर्म Management Aptitude Test होता है इस एग्जाम को AIMA (All India Management Association) द्वारा कंडक्ट किया जाता है जो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट से रिलेटेड कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें MAT का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है अगर आप MBA या PGDA जैसे कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको MAT का एग्जाम क्लियर करना होगा इस तरह के आपको और मैनेजमेंट के कोर्स मिल जाएंगे जिनमे एडमिशन लेने के लिए आपको MAT का एग्जाम पास करना होता है.

इस एग्जाम की वैलिडिटी 1 साल होती है 1 साल के बाद अगर आप किसी मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको फिर से MAT का एग्जाम पास करना होगा.

MAT एग्जाम देने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रखी गई है?

MAT एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है अगर कैंडिडेट ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में है तो वह भी MAT एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकता है अगर आप ग्रेजुएशन पास करने के बाद कोई भी मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आपको MAT का एग्जाम क्लियर करना होगा. मैनेजमेंट कोर्सेज में admission लेने के लिए अलग-अलग एंट्रेस एग्जाम होते हैं आपको कौन सा एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा यह आपके कॉलेज पर डिपेंड करता है कि आपके कॉलेज में कौन से कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है.

MAT एग्जाम देने के लिए कोई ऐज लिमिट नहीं रखी गई है आप किसी भी ऐज के है आप इस एग्जाम को दे सकते हैं.

MAT एग्जाम का प्रोसेस क्या होता है?

MAT एग्जाम का फार्म ऑनलाइन भरना होता है इसका फार्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट aima पर विजिट करना होगा, इसमें आप कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एंड पेपर बेस्ड टेस्ट दोनों मे से किसी भी मोड मे पेपर दे सकते है. पेपर का समय ढाई घंटे होता है और इसमें 0.25 नेगेटिव मार्किंग होती है.

MAT एग्जाम का एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आपको एप्लीकेशन फीस देनी होती है CBT (Computer Based Test) के लिए एप्लीकेशन फीस 1650 रूपये, PBT (Paper Based Test) के लिए एप्लीकेशन फीस 1650 होती है और अगर आप दोनों तरह से पेपर देना चाहते है तो इसके लिए आपको कुल 2750 रूपये फीस जमा करनी होती है.

MAT एग्जाम ऑनलाइन, आइबीटी और ऑफलाइन दोनों तरह से कराया जाता है और इस एग्जाम को साल में चार (फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर) बार कंडक्ट किया जाता है.

MAT एग्जाम का सिलेबस क्या होता है?

MAT एग्जाम के सिलेबस में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंसिव, मैथमेटिकल स्किल्स, डेटा एनालिसिस एंड Sufficiency, इंटेलीजेंट एंड क्रिटिकल रीज़निंग, और इंडियन एंड ग्लोबल एनवायरनमेंट से रिलेटेड 40-40 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं इस पेपर में 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं.

इसे भी पढ़े?

CTET एग्जाम क्या है

ICAR एग्जाम क्या है

NEET exam क्या है

Pet exam क्या है

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (MAT exam kya hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्योंकि आज इसमें हमने आपको MAT एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है

हमारी ये (MAT exam kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और जो स्टूडेंट्स MAT एग्जाम देना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment