LEET Exam kya hai- LEET का पूरा नाम Lateral Entry Entrance Exam होता है जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के कोर्स मे डायरेक्ट 2nd ईयर मे एडमिशन लेना चाहते है तो आपको लेटरल एंट्री entrance एग्जाम को क्लियर करना होगा. आप मे से बहुत सारे candidate ऐसे होते है जिन्हें LEET एग्जाम के बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी तो ऐसे स्टूडेंट्स हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े, क्योकि इसमें हमने आपको LEET एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.
LEET एग्जाम क्या होता है (What is LEET exam in Hindi)
LEET का फुल फॉर्म Lateral Entry Entrance Exam होता है जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) करने के बाद हायर इंजीनियरिंग (बी टेक) कॉलेज मे डायरेक्ट 2nd ईयर मे एडमिशन लेना चाहते है तो उन्हें LEET का Entrance एग्जाम पास करना होता है अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते है तभी आप डायरेक्ट हायर इंजीनियरिंग कॉलेज मे एडमिशन ले सकते हैं. जो स्टूडेंट्स रेगुलर बीटेक करते है और जो लेटरल एंट्री मे एडमिशन लेंगे दोनों को जॉब मे बराबर प्रिफ्रेन्स दी जाती है.
LEET एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
LEET एग्जाम देने के लिए candidate का 10th या 12th के बाद डिप्लोमा इंजीनियरिंग से कम्पलीट होना जरूरी है अगर आपने डिप्लोमा इंजीनियरिंग से किया है तभी आप इस entrance एग्जाम को दे सकते है और हायर इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज मे डायरेक्ट 2nd ईयर मे एडमिशन ले सकते हैं.
डायरेक्ट 2nd ईयर मे एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या है?
अगर आपने डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप डायरेक्ट भी 2nd ईयर मे डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है और entrance एग्जाम पास करके भी हायर इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज मे 2nd ईयर मे एडमिशन ले सकते हैं, कुछ कॉलेज ऐसे होते है जो आपके मेरिट बेस पर डायरेक्ट एडमिशन दे देते है लेकिन ज्यादातर कॉलेजेज मे आपको LEET का Entrance एग्जाम पास करना होता है. यह एक नेशनल लेवल, स्टेट लेवल और कॉलेज लेवल Entrance एग्जाम है.
LEET एग्जाम का एग्जाम पैटर्न क्या है?
LEET का एग्जाम ऑनलाइन होता है इसमें 1 पेपर होता है और 1 पेपर मे 4 सेक्शन होते है ये 90 नंबर का पेपर होता है और इसमें सभी क्वेश्चन्स ऑब्जेक्टिव टाइप होते है और आपका यह पेपर English मे होता है.
इसके सेक्शन A मे बेसिक साइंस, सेक्शन B मे इलेक्ट्रानिक स्ट्रीम कोर्सेज, सेक्शन C मे मकैनिकल स्ट्रीम कोर्सेज, सेक्शन D मे आपको other इंजीनियरिंग कोर्सेज से रिलेटेड जानकारी दी जाती है.
लेटरल एंट्री के लिए आप कौन-कौन से entrance एग्जाम दे सकते है?
लेटरल एंट्री में ये कुछ एग्जाम्स कंडक्ट किये जाते है-
- डेल्ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जामिनेशन
- केरला यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम
- मुंबई यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम
- उत्तर प्रदेश स्ट्रेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन
- Calicut यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम
- पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी लेटरल एंट्री एंट्रेंस एग्जाम, आदि एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट किए जाते हैं.
आप नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मे आप डायरेक्ट 2nd ईयर मे एडमिशन नहीं ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
हम आशा करते हैं कि हमारा ये (LEET Exam kya hai) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल में हमने आपको LEET एग्जाम से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है.
हमारी ये (LEET Exam kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स LEET एग्जाम देना चाहते है उनके साथ भी ज़रूर शेयर कीजियेगा इसके अलावा अगर आप किसी भी टॉपिक के बारे मे जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बता दीजियेगा.