Jewellery Company Kaise Shuru Kare- इंडिया में Jewelry का यूज़ सबसे ज्यादा किया जाता है ये सब आज से नहीं पुराने ज़माने से ही राजा महाराजा के समय से चला आ रहा है और आज के समय में सबसे ज्यादा पार्टी या घूमना या फिर रिश्तेदार के यहाँ जाना हो तो बिना Jewelry के महिलाएं तो कहीं जाना पसंद ही नहीं करती है इसके अलावा अगर कोई त्योहार या बड़े उत्सव में भी गहने पहनने का रिवाज है Traditional gold jewelry हो या फिर हल्की फुलकी Jewelry हो अपनी बजट का Jewelery खरीदते ही है घर पर अगर किसी की शादी हो तो उसके लिए अलग से गहने खरीदे जाते है इस लिए इंडिया में Gold jewelry, Diamond jewelry, Platinum Copper and silver भी लोग पहनते ही है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की आप अपना खुद का Jewelry का Business कैसे शुरू कर सकते है
Table of Contents
ज्वेलरी कंपनी कैसे शुरू करे

इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा हब है जहाँ पर ज्वैलरी की बहुत ज्यादा खपत होती है इंडिया में ज्वैलरी इतना इम्पोर्ट होता है की ये इंडिया के GDP का 6% से 7% है ज्वैलरी बनाने के लिए ही इंडिया 800 से 900 Tones gold इम्पोर्ट करता है Indian Jewelry Industry 2016 में लगभग 3 Trillion Rupees थी जो इस साल तक 2 गुनी हो गई है
ज्वेलरी बिजनेस शुरू करने के लिए क्या-क्या करना होता है
इसके लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी बनानी होती है जिसकी सहायता से आप अपना बिज़नेस शुरू करेंगे इसके लिए आप एक Private limited company का Registration ले सकते है Private limited company कैसे बनानी है और कैसे Register करवानी है इसके लिए आप इस Private limited company kaise shuru kare आर्टिकल को पढ़ सकते है Private limited company इस लिए जरूरी है क्युकी ज्वेलरी कम्पनी का Turnover आराम से एक करोड़ को पार कर जाता है कम्पनी को Register करवाने से पहले आपको एक ब्रांड नाम सोच लेना चाहिए और कम्पनी का लोगो बनवा लेना चाहिए जिससे आपके बिज़नस को पहचान मिलेगी.
ज्वेलेरी कम्पनी के लिए लोगो कैसे बनवाए
ज्वेलरी कम्पनी के लिए लोगो बनवाने के लिए आपको किसी लोगो डिज़ाइनर से बनवाना होगा और इसका कॉपीराइट भी ले लीजिये ताकि कल के कोई इसका मिस यूज़ न कर सके
GST रजिस्ट्रेशन कब करवाना चाहिए
20 लाख या उससे ज्यादा का Business होने पर आपको GST Registration की जरूरत भी पड़ती है ज्वेलरी बिज़नेस में लाखो करोड़ो की इन्वेस्टमेंट होती है इसलिए आपको शुरुवात से ही Registration करवा लेना चाहिए
Jewellery कहाँ से खरीदें
ज्वेलरी बिज़नस के लिए आप बाहर से ज्वेलरी मागवा सकते है
Switzerland |
China |
Hong Kong |
Italy |
France |
UAE |
Turkey |
ये ऐसे देश है जहाँ से आप ज्वेलरी मगवां सकते है और अपनी कम्पनी की बनाई ज्वेलरी आप बाहर एक्सपोर्ट भी करेंगे इसके लिए आप विदेश व्यापार महानिदेशालय (Directorate General of foreign trade), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय भारत सरकार (MINISTRY OF COMMERCE AND INDUSTRY GOVERNMENT OF INDIA) से Importer and exporter code लेना होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है साथ ही Hallmark Jewelery से BIS (Bureau of Indian Standards) License भी लेना होता है जो की सोने की शुद्धता और वजन का परिचायक होता है जागरूक Customer भी Hallmark की मांग करते है इसलिए इसका लाइसेंस लेना पड़ेगा क्युकी बिना लाइसेंस के आप लिगल issue में फंस सकते है और आप पर जुर्माना भी लग सकता है कोई भी Wholesaler, distributor, Retailer ज्वेलरी का बिज़नस करता है तो उसे BIS में रजिस्टर करवाना ही होता है कोई भी ज्वेलर https://www.manakonline.in/ पर Registration करवा सकता है
BIS Act, 2016 Section 29 के तहत कोई BIS Rules को तोड़ता है तो उस पर भारी जुर्माना लग सकता है या एक साल तक की जेल भी हो सकती है Hallmark से जुड़े सारे नियम आपको https://www.bis.gov.in/ इस साईट पर मिल जायेंगे ज्वेलरी का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको करोड़ो की इन्वेस्टमेंट भी करनी पड़ेगी फिर चाहे आप सिंगल शोरूम खोलिए या फिर ज्वेलरी इम्पोर्टर बनिए Jewelry making का बिज़नेस खोलिए या फिर Gemstone का एक ठीक ठाक शोरूम में ही करोड़ो की ज्वेलरी होती है
Gold jewelry |
Diamond jewelry |
Platinum |
Silver |
Gold and silver utensils |
Gold bar |
Idols of God |
ऐसी बहुत सारी चीजें Collection में रखनी पड़ती है इसके अलावा भी
Jewelry makers |
Security guard |
Security guard |
Shopkeepers |
Transport |
Sales executive |
Showroom rent |
Jewelry designer |
Income tax |
Light bill |
इन सब पर भी काफी खर्च होता है.
ज्वेलरी बिजनेस का विज्ञापन कैसे करें
ज्वेलरी बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको Advertisement करना होता है क्युकी मार्किट में Competition बहुत ज्यादा फेस करना होगा इसके बीच पहचान बनाने के लिए आपको अच्छी सर्विस भी देनी होगी और अच्छे ऑफर भी
Diwali |
Dhanteras |
Wedding Season |
Fast-Festivals |
जैसे अलग-अलग Collection और Attractive offers Launch करने होंगे उनकी Advertising भी करवानी होगी Advertisement में
Print, |
TV |
Radio |
Social media advertising |
भी शामिल हो, अक्सर आपने देखा होगा की ज्वेलरी की दुकान पर चोरी हो गया है इस लिए आपको ज्वेलरी की दूकान का Insurance भी करवा ले इससे Financial आप secure भी रहेंगे दुकान में कितना सामान मौजूद है उस पर आपको कितना Risk cover मिल रहा है इसपे Insurance का Premium Depend करेगा साथ ही आपको Customer के Demand का ख्याल भी रखना होगा क्युकी ज्वेलरी के Business पर सबसे ख्याल रखने वाली बात ये है की इसमें भी कपड़े की तरह स्टाइल और डिजाइनिंग बदलते रहते है इसलिए Business बढाने के लिए ज्वेलरी के डिजाइनिंग और स्टाइल में बदलाव करते रहने पड़ेंगे इसके लिए आप या तो किसी बड़े ब्रांड से डिज़ाइनर ज्वेलरी इम्पोर्ट कर सकते है या फिर अपने पास Certified डिज़ाइनर रख सकते है जो आपके लिए Customer का डिमांड रखते हुए नए डिज़ाइन तैयार करेंगे.
ज्वेलरी कितने प्रकार के होते हैं
इंडिया में अलग-अलग ज्वेलरी की डिमांड रहती है जैसे कि
Antique jewelry
जब कोई ज्वेलरी सौ साल या उससे भी ज्यादा पुरानी होती है तो उसे एंटिक ज्वेलरी कहते है ऐसे बहुत से लोग होते है जो Collection की तौर पर एंटिक ज्वेलरी खरीदते है एंटिक ज्वेलरी खरीदते समय ये बात का ध्यान रहे कि वो Certified और Original हो और उनके पेपर सही हो अगर वो सामान चोरी का हुआ तो आप मुसीबत में फंस सकते है.
Temple jewelry
इस तरह की ज्वेलरी को भरत नाट्यम में या दूसरे Dance perform करने के लिए किया जाता है जिन्हें हिंदी देवी देवताओं का प्रतीक माना जाता है और मंदिर में जो देवी देवतायें गहने पहने होते है उनकी डिजाईन बिलकुल इनकी जैसी ही होती है.
Bridal jewelry
शादी में दुल्हन को सजाने के लिए आज कल Bridal jewelry की ज्यादा डिमांड रहती है ये सोने चाँदी से बने होते है इनको बहुत से लोग किराये पर भी लेकर पहनते है इसके अलावा
Fashion jewelry |
Handmade jewelry |
Kundan jewelry |
Clothing jewelry |
आइटम्स डिमांड में है.
Gemstone jewelry
ज्वेलरी शॉप पर आपको जेमस्टोन ज्वेलरी का Collection रखना अच्छा फायदा दिला सकता है क्युकी इंडिया में लोग Astrology पर बहुत विश्वास करते है और ज्योतिषी के कहने पर अपने राशि के हिसाब से Stone Ring, Pendent, Armband बनवाते भी है इसलिए
Diamond |
Cats eye |
Panna |
Moti |
Munga |
Ruby |
Pukhraj |
Neelam |
जैसी ढेरों डिमांड रहती है अगर आप Customer के डिमांड की चीजें बना कर देते है तो वहां से भी प्रोफिट ले सकते है सबसे अच्छा रहेगा की आप अपने Customer को Certified gemstone ही दें इसके लिए आप Indian Institute of gemology से Certification करवा सकते है gemstone का कैरेट कितना है वजन कितना है और वो ओरिजेनल है इस बात की Certificate दी जाती है जिससे Customer को इस बात की तसल्ली रहेगी की उसे सही सामान दिया गया है.
ज्वैलरी इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाएं
दुनिया भर में इंडिया ज्वेलरी और महँगे आइटम्स का एक बड़ा एक्सपोर्टर भी है इसीलिए इस इंडस्ट्री में अच्छे और Certified लोगो की बहुत ज्यादा डिमांड है Jewelry setter, Enameller, Jewelery designer, Metal Setter, Polisher, gem Expert, Wax Setter इन सब करियर ऑप्शन के साथ आप आगे बढ़ सकते है.
ज्वेलरी की पढाई कहां से करें
ज्वेलरी की पढ़ाई आप इन
Delhi Pearl Academy |
Bangalore Vogue Institute of Art and Design |
Periyar University |
JD Institute of Fashion Technology Delhi |
Institute of Fashion Technology Raebareli |
से आप ज्वेलरी डिजाइनिंग की पढाई कर सकते है
ज्वेलरी का कोर्स कहां से करें
Gem and jewelry export Promotion Council |
Indian Institute of Gems and jewelry |
Professional jewelry design |
Professional jewelry manufacture |
Jewelry Design Institute Varanasi |
इस बारे में आप ज्यादा जानकारी https://gjepc.org/ से ले सकते है.
ऑनलाइन ज्वेलरी स्टोर कैसे खोलें
अपने फिजिकल शोरूम के आलावा भी आप ऑनलाइन स्टोर बनवा सकते है इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनवानी पड़ेगी जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट्स को डिस्प्ले पर रख सकते है अगर अपनी वेबसाइट नहीं रखना चाहते है तो Amazon, Flipkart, Meesho जैसे प्लेट फॉर्म का यूज़ कर सकते है साथ ही साथ आप देश विदेश में होने वाले Jewellery exhibition, Trade fair, बड़े-बड़े मेले में भी आप अपनी ज्वेलरी स्टोर लगा सकते है जिससे आपके ब्रांड का काफी फायदा होगा अगर आपके पास वर्किंग कैपिटल की कमी है तो आप अपना ज्वेलरी का बिज़नस शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकते है.
इसके लिए (Jewellery Company Kaise Shuru Kare) आपको एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर बैंक को दिखाना होगा जिस पर आपको लोन Approval मिलेगा State Bank of India, jewelery manufacturing business के लिए लोन देता है ज्वेलरी के बिज़नस में आपको success होने के लिए काफी Patience बना कर रखना होगा क्युकी रातो रात इस बिज़नस में सफल नहीं हो सकते है इसमें आपको सफल होने के लिए, लोगो का भरोसा जीतने के लिए काफी समय लग जाता है .
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (Jewellery Company Kaise Shuru Kare) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूजफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको ज्वेलरी कंपनी कैसे शुरू करे? के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमारी ये (Jewellery Company Kaise Shuru Kare) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग Jewellery Company खोलना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.