आप में से बहुत से कैंडिडेट IRS ऑफिसर बनना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नही होगी कि आखिर IRS ऑफिसर बनने के लिए उन्हें क्या करना होगा, एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए, तो दोस्तों अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको IRS ऑफिसर बनने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
IRS ऑफिसर कौन होता है?
IRS का फुल फॉर्म Indian Revenue Service होता है यह सर्विस प्रशासनिक सेवा का एक ग्रुप ‘A’ पद है जिसका चयन UPSC द्वारा भारतीय सिविल सेवा के एग्जाम द्वारा किया जाता है इंडियन सिविल सर्विस में होने वाले पदों में से इंडियन रेवेन्यु सर्विस भी एक अच्छी पोस्ट है इस पद पर काम करने वाले कैंडिडेट का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है IRS ऑफिसर का पद भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत राजस्व डिपार्टमेंट के आधीन में होता है बहुत सारे कर डायरेक्ट टैक्स (Direct Taxes) व इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्ट करने की जिम्मेदारी IRS अधिकारीयो को दी जाती है. IRS ऑफिसर के रूप में सेलेक्ट होने के बाद आपको IRS (Income Tax) या IRS (Customs and Central Excise) के लिए नियुक्त किया जा सकता है.
IRS ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
IRS ऑफिसर बनने वाले कैंडिडेट का किसी भी यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स किया होना जरूरी होता है, इसके अलावा डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष के कैंडिडेट भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है यदि आपने ग्रेजुएशन डिस्टेंस एजुकेशन से भी किया हो तो भी आप सिविल सर्विस फॉर्म एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 21 साल से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए , जिसमे ओबीसी candidate को 3 साल और एससी एसटी candidate को 5 साल की छूट दी जाती है.
IRS ऑफिसर बनने के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
IRS ऑफिसर बनने के लिए आपको यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है यह एग्जाम साल में 1 बार ही कराया जाता है इस एग्जाम में आपको तीन स्टेप्स को पास करना होता है पहला पेपर 1, दूसरा पेपर 2, और लास्ट में इंटरव्यू कराया जाता है अगर कैंडिडेट इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लेता हैं तो उसे ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. यह परीक्षा मई या जून महीने में कराई जाती है.
पेपर 1
इसमें आपको रिटेन एग्जाम पास करना होता है इसके पेपर 1 में सामान्य ज्ञान, और समझ तार्किक तर्क से रिलेटेड 200-200 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है इस पेपर में आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाता है.
पेपर 2
अगर आप पेपर 1 को पास कर लेता है तो उसके बाद आपको पेपर 2 के एक्साम के लिए सेलेक्ट किया जाता है यह पेपर अक्टूबर महीने में कराया जाता है और इसमें कुल 9 पेपर होते है इस एग्जाम में आपसे लैंग्वेज अप्टिट्यूड से 300 नंबर का 1 पेपर, इंग्लिश से 300 नंबर का 1 पेपर, सामान्य निबंध से रिलेटेड 300 नंबर का 1 पेपर, सामान्य अध्ययन पत्र से 300-300 के 2 पेपर और 300-300 नंबर के 4 वैकल्पिक पेपर होते है.
इंटरव्यू
अगर आप इन दोनों पेपर्स को पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसके इंटरव्यू में अभ्यर्थी के व्यक्तित्व और मानसिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट को 3 महीने के लिए ट्रेनिंग पर भेज दिया जाता है.
IRS ऑफिसर की ट्रेनिग कहाँ होती है?
इन सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उसमे सिलेक्टेड कैंडिडेट को भारतीय सिविल सेवा के IRS ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जाता है उसके बाद आपको IRS ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के लिए अभियार्थीयो को देहरादून की लाबसना कैंपस में भेजा जाता है, ट्रेनिंग के दौरान उन्हें JNU यूनिवर्सिटी द्वारा पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से सम्बंधित 2 साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री भी दिलाई जाती है. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कैंडिडेट को फील्ड पर किसी सीनियर ऑफिसर के अंडर में भी ट्रेनिंग करनी होती है उसके बाद इन्हें भारतीय प्रशासन सेवा में IRS ऑफिसर पोस्ट के लिए नियुक्त किया जाता है.
IRS ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है?
IRS ऑफिसर के पद पर काम करने वाले कैंडिडेट को प्रतिमाह 15,600 से 80,000 रूपये तक सैलरी दी जाती है बाकि आपकी ये सैलरी आपकी पोस्ट पर डिपेंड करते है क्युकी IRS ऑफिसर में अलग-अलग रैंक होती है समय बढ़ने के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है.
इसे भी पढ़ें?
NCC में फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?
पुलिस विभाग में कितने पद होते हैं?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों उम्मीद करते है कि हमारी ये (IRS Officer kaise bane) जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और अपने लिए काफी यूजफुल भी होगी, क्युकी इसमें हमने आपको IRS ऑफिसर से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है इसी के साथ जो कैंडिडेट IRS ऑफिसर बनना चाहते है या इसके (IRS Officer kaise bane) बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.