iPhone में डबल सिम क्यों नही होता है?

आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि इतने महंगे आईफोन में भी एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड क्यों नही होता है?

आईफोन में एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड का ऑप्शन क्यों नही होता है?

आपको ये तो पता होगा कि मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज मोबाइल के अंदर ही होता है इसीलिए ये बहुत ही फास्ट होता है और जो एक्सटर्नल स्टोरेज थोड़ा स्लो होता है मार्केट में बहुत तरह से एसडी कार्ड अवेलेबल होते है एप्पल को ये बात अच्छे से पता है कि अगर कहीं आपने आईफोन का सस्ता वाला तीन सौ रूपये का एसडी कार्ड यूज किया तो आपका फोन स्लो चलेगा और अगर फोन स्लो चलेगा तो इससे एप्पल का ही नाम खराब होगा.

एसडी कार्ड स्लो है तो लोग कहते हैं कि फोन सही से काम नही कर रहा है तो इसीलिए अगर किसी को ज्यादा इसकी रिक्वायरमेंट है तो वो ज्यादा इंटरनल स्टोरेज वाला आईफोन ले सकता है और यही कारण होता है कि आज तक आईफोन में एसडी कार्ड या मेमोरी का ऑप्शन नही होता है.

iPhone में डबल सिम का ऑप्शन क्यों नही होता है?

iphone me dual sim kyu nahi hoti hai

आईफोन में डबल सिम का ऑप्शन इसीलिए नही होता है क्युकी कंपनी का कहना होता है कि फोन जितना पतला होगा देखने में उतना ही अच्छा दिखेगा तो जो दूसरी सिम होती है वो ज्यादा स्पेस लेती है और ये फोन की डिजाइनिंग में भी दिक्कत करता है और ज्यादातर कन्ट्रीज में लोग एक ही सिम यूज करते हैं इंडिया में भी ज्यादातर लोग एक ही सिम यूज करते हैं

फोन में सिम कार्ड की जो टेक्नोलॉजी होती है उससे वो मोबाइल के अंदर मेनुफेक्चर पहले से ही एक छोटी सी चिप बनाकर देता है और इस चिप में आप कोई भी नंबर को एसाइन कर सकते हैं मोबाइल के अंदर पहले से ही एक सिम जैसी बहुत ही छोटी चिप होती है

आपको बाहर से कुछ लगाने की जरूरत नही होती है और मोबाइल की टेक्नोलॉजी बढ़ने से फोन में दो या तीन सिम लगाने की जो जगह है इसको धीरे-धीरे खत्म करना है यही कारण है कि आईफोन वालों ने कभी भी डबल सिम लगाने का स्पेस नही दिया.

सेलिब्रिटीज हमेशा आईफोन क्यों यूज करते हैं?

सेलिब्रिटीज हमेशा आईफोन इसलिए यूज करते है क्युकी पहला है रिच और पावरफुल होने की वजह से, और दूसरा है प्रेशर लोग सेलिब्रिटीज को एस्पेक्ट्स करते हैं कि उसके पास आईफोन हो, और तीसरा मेन रीजन है सिक्योरिटी आईफोन अन्य फोन के मुकाबले ज्यादा सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है इसी कारण से ये ज्यादा यूज करने के लिए रेकोम्मेंड किया जाता है.

इसे भी पढ़े?

New Language कैसे सीखें

किसी भी Topics को जल्दी कैसे समझे ?

अपनी Mobile कंपनी कैसे शुरू करें

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैसे खोले 

आज आपने क्या सीखा?

इसी के साथ हम उमीद करते हैं कि हमारी ये (iphone me dual sim kyu nahi hoti hai) जानकारी पसंद आई होंगी और आईफोन से रिलेटेड ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और अपने फ्रेंड्स के साथ जरुर शेयर  कीजियेगा.

1 thought on “iPhone में डबल सिम क्यों नही होता है?”

Leave a Comment