Internet Service Provider kya hai- आप सभी लोग इन्टरनेट का यूज करते है लेकिन क्या आपको पता है कि इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर क्या है और इन्टरनेट कितने प्रकार का होता है अगर नही पता है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए क्युकी आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है.
इन्टरनेट क्या है? (What is Internet in hindi)
इन्टरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है इसे साल 1950 में विंट कर्फ ने शुरू किया था इन्हें ही इन्टरनेट का पिता भी कहा जाता है. इन्टरनेट (नेटवर्कों का नेटवर्क) एक ऐसा नेटवर्क होता है जिसमे लाखों निजी और सार्वजनिक लोकल और ग्लोबल स्कोप वाले नेटवर्क होते हैं. नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर्स को आपस में जोडकर बनाया गया समूह होता है.

इन्टरनेट कम्युनिकेशन का एक माध्यम होता है. इन्टरनेट के द्वारा ही लाखों लोग डाटा (इनफार्मेशन, थॉट्स, वोइस, विडियो) को एक-दूसरे के साथ के साथ शेयर कर सकते हैं. ये कई प्रकार के नेटवर्क से मिलकर बना होता है.
इन्टरनेट सेवा प्रदाता (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर) क्या है?
इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) उस कंपनी को कहा जाता है जो लोगों को इन्टरनेट की सुविधा देने का काम करती है. जब भी हम अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर सिस्टम पर कोई काम करते हैं तो हमारा सिस्टम इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा ही इन्टरनेट से जुड़ता है. आईएसपी इन्टरनेट पर यूजर के लिए गेटवे प्रोवाइड करता है आईएसपी इसके साथ ही और भी कई सारे काम करता है जैसे- डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन, web पेज होस्टिंग, फाइल ट्रान्सफर और मेल सर्विसेस इत्यादि. आईएसपी यूजर से दो तरह की फीस लेती है पहली इन्टरनेट सर्विस देने के लिए और दूसरी इन्टरनेट कनेक्शन देने के लिए, जैसे- ब्रॉड-बैंड. आईएसपी को ये फीस यूजर के समय के अनुसार, दूरी, और डाटा डाउनलोड, या अपलोड के आधार पर लिया जाता है.
आईएसपी अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी का यूज करके सभी लोगों को इन्टरनेट सेवा प्रोवाइड करता है. लोगों तक इन्टरनेट पहुँचाने के लिए वाई-फाई, इथरनेट, इन्टरनेट एक्सेस, डीएसएल, केबल इन्टरनेट और वायरलेस ब्रॉडबैंड जैसी टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है. इन टेक्नोलॉजीज का यूज यूजर की आवश्यकता के अनुसार किया जाता है.
आईएसपी (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर) यूजर्स को इन्टरनेट का यूज करने में सक्षम बनाते है अगर आप कोई काम कर रहे है और आपका नेटवर्क आईएसपी से कनेक्ट नही है तो आपका सिस्टम इन्टरनेट के साथ कनेक्शन नही हो पायेगा. इसीलिए किसी भी सिस्टम पर इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए आईएसपी से कनेक्ट होना पड़ता है.
सभी लोगों को अपने स्मार्ट फोन या सिस्टम में इन्टरनेट चलाने के लिए एक नेटवर्क प्रोवाइडर की जरूरत होती है. जैसे- आप अपने फ़ोन में इन्टरनेट चलाने के लिए आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल, जिओ में से किसी एक सिम का इस्तेमाल करते हैं हम जिस भी कम्पनी की सिम चलाते हैं वही कंपनी हमारे लिए इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर का काम करती है अर्थात् वही कंपनी इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर होती है. आज के समय में दुनिया में 17 तरह के सर्विस प्रोवाइडर है.
इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के कितने पार्ट है?
इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के 3 मुख्य भाग हैं जिन्हें टायर1, टायर2 और टायर3 कहा जाता है.
Backbone Providers/Tier-1 ISP
इसे इन्टरनेट बैकबोन भी कहा जाता है ये आईएसपी एक ऐसी मल्टीनेशनल आर्गेनाइजेशन है जो इन्टरनेट रूटिंग को कंट्रोल करती है. ये हाई स्पीड डाटा प्रोवाइड करती है.
National Providers/Tier-2 ISP
ये आईएसपी बैकबोन प्रदाताओं से क्षमता और रूटिंग सेवा खरीदते हैं और पूरे देश में उपस्थिति के बिंदु चलाते हैं. ये एक या एक से ज्यादा टायर 1 के साथ कनेक्ट होता है. ये नेशनल कवरेज होता है इसके द्वारा अलग-अलग देश के राज्यों में इन्टरनेट पहुँचाने का काम करती है.
Local Providers /Tier-3 ISP
ये आईएसपी राष्ट्रीय आईएसपी की तरह ही काम करते हैं लेकिन एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में ये लोकल कवरेज होता है. ये सबसे छोटा आईएसपी होता है ये टायर-2 आईएसपी कंपनी से कनेक्शन लेकर सभी के घरो तक इन्टरनेट पहुँचाने का काम करती है.
इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर काम कैसे करता है?
इन्टरनेट में कई सारे नेटवर्क एक दूसरे से जुड़े रहते हैं और यही नेटवर्क वर्ल्ड के सभी कंप्यूटर सिस्टम को आपस में कनेक्ट करते हैं इन्टरनेट एक प्रकार का ट्रांसमिशन मीडियम होता है ट्रांसमिशन एक वायर द्वारा होता है जिसमें डाटा या इनफार्मेशन घूमता रहता है. पूरी दुनिया में इन्टरनेट की सुविधा देने के लिए बहुत सारे हाई बैंडविड्थ वाले डाटा लाइन्स का यूज किया जाता है जिसे इन्टरनेट का बैकबोन कहते हैं. अलग-अलग एरिया में उपस्थित मेजर इन्टरनेट हब्स (hubs) के साथ इन लाइन्स को कनेक्ट किया जाता है इन्ही हब्स के द्वारा ही डाटा को अलग-अलग एरिया में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. इन हब्स को इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर भी कहते हैं. ज्यादातर आईएसपी एक केबल, डीएसएल, या फाइबर कनेक्शन कर द्वारा ब्रॉडबैंड इन्टरनेट एक्सेस प्रोवाइड किया जाता है.
इसे भी पढ़ें?
पेमेंट गेटवे क्या है? | पेमेंट गेटवे कैसे काम करता है?
Technology कैसे बदल रही है? | तकनीक कैसे बदलती है?
Laser Printer क्या है? | What is laser printer in hindi
GIS क्या है और कैसे काम करता है? | What is GIS in hindi
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (Internet Service Provider kya hai) आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग और यूजफुल होगा. इसमें हमने आपको इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के बारे में पूरी जानकारी दी है. जैसे- इन्टरनेट क्या है? इन्टरनेट सेवा प्रदाता (इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर) क्या है? इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के कितने पार्ट है? और इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर काम कैसे करता है? आदि.
हमारी ये (Internet Service Provider kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.