Instagram SEO Mistakes से कैसे बचें | इंस्टाग्राम SEO कैसे करें?

आप सभी लोग इन्स्टाग्राम के बारे में तो जानते ही होंगे तो आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते है कि लोग इन्स्टाग्राम पर अपना पोस्ट करने के समय कुछ गलतियाँ करते हैं जिसकी वजह से उनका पोस्ट रैंक नही करता है तो आपको इन गलतियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.

इंस्टाग्राम SEO की ऐसी कौन सी गलतियाँ हैं जिनसे आपको बचना है?

instagram seo mistakes se kaise bache in hindi
Image Credit: Shutterstock

इंस्टाग्राम SEO में होने वाली ये कुछ प्रमुख गलतियाँ है-

  1. बहुत से लोग अपनी बायो को प्रोपेर्ली नही लिखते हैं वहां पर जो स्पेस दिया होता है उसे यूटिलाइज नही करते है जो भी और जितना भी मन करता है लिख देते हैं तो इसे ध्यान देना है और जो स्पेस दिया होता है उसे प्रोपेर्ली यूटिलाइज करना है. बहुत लोग इन्स्टाग्राम पर बायो में कोई लिंक नही ऐड करते है जबकि यहाँ से आपको काफी प्रॉफिट होता है अगर आप कोई वेबसाइट चला रहे है तो इस लिंक को ऐड करके आप डायरेक्टली अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं.
  2. अगर आप इन्स्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट यूज करते हैं तो अगर कोई व्यक्ति आपके अकाउंट पर आता है और वह देखता है कि आपका प्राइवेट अकाउंट है तो इससे आपको फॉलो करने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं.
  3. अगर आपके अकाउंट पर यूजर्स का कमेंट आ रहा है तो आपको उसका रिप्लाई करना है.
  4. आप अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते समय हैशटैग्स का यूज नही करते हैं तो आपको अपनी पोस्ट में हैशटैग्स का यूज करना है.
  5. बहुत से लोग इन्स्टाग्राम स्टोरीज या इन्स्टाग्राम लाइव को यूज नही करते है लेकिन आपको अपने इन्स्टाग्राम SEO करने के लिए इन्स्टाग्राम पर स्टोरीज को भी लगाना है इससे भी लोग आपकी पोस्ट पर ज्यादा आयेंगे क्युकी ये आपके फ़ॉलोवर्स को सबसे पहले दिखाई देगा.
  6. आप में से बहुत से लोग ऐसे होते है जो इन्स्टाग्राम पर एकदम लो क्वालिटी की फोटोज/वीडियोस को पोस्ट कर देते है या पुराना कटेंट ही पोस्ट कर देते है तो आपको ऐसा नही है अच्छी क्वालिटी के फोटोज/ वीडियोस को पोस्ट करना है और न्यू कटेंट को पोस्ट करना है क्युकि अगर आप कुछ नया पोस्ट करेंगे तभी आपके फॉलोवर्स आपकी पोस्ट या विडियो या फोटोज को देखेंगे.
  7. आप में से बहुत से लोग आपना कटेंट पोस्ट करते रहते है और उसकी एनालिटिक्स भी चेक करते हैं सिर्फ इनफार्मेशन लेते हैं लेकिन एनालिटिक्स देखने के बाद आपको बहुत सारी चीज़े पता चल जाती है जैसे हमारी पोस्ट पर रेगुलर इंगेजमेंट कब आ रहा है और आप उस टाइम में ज्यादा पोस्ट करके अपनी वेबसाइट को यूटिलाइज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

Internet Cookies क्या है 

पीवीसी कार्ड प्रिंटर क्या होता हैं?

PVC Card क्या होता हैं

PVC Sector क्या है

SEO Expert कैसे बनें? 

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (instagram seo mistakes se kaise bache in hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम SEO में होने वाली प्रमुख गलतियों के बारे में पूरी इनफार्मेशन दी है

हमारी ये (instagram seo mistakes se kaise bache in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Leave a Comment