आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ने HPCET का एग्जाम पास भी किया होता होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी है जिन्हें इस एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको HPCET एक्साम के बारे में बतायेंगे और HPCET एक्साम देने के लिए क्या क्वालिफिकेशन रखी है इसका प्रोसेस क्या होता है इससे रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
HPCET का फुल फॉर्म क्या है?
HPCET का फुल फॉर्म Himachal Pradesh Common Entrance Test होता है.
HPCET एग्जाम क्या होता है (What is HPCET exam in Hindi)
HPCET एक स्टेट लेवल का एग्जाम है और इस एग्जाम के द्वारा आप लोग इंजीनियरिंग के फील्ड में वैरियस न्युमेरियस कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं HPCET एक्साम हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी के द्वारा कंडक्ट/ओर्गनाइज़ कराया जाता है.
HPCET का एग्जाम देने के लिया योग्यता क्या होनी चाहिए?
HPCET एक्साम देने के लिए कैंडिडेट का 12th पास होना जरूरी होता है और कैंडिडेट ने 12th में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथमेटिक्स लिया होना चाहिए तभी कैंडिडेट HPCET एक्साम देने के लिए एलिजिबल होगा. HPCET एक्साम देने के लिए कैंडिडेट के 12th में 45% मार्क्स होने चाहिए.
HPCET के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है?
HPCET एक्साम में अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.himtu.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसका एक्साम ऑफलाइन कराया जाता है इसका एग्जाम जुलाई महीने में कंडक्ट कराया जाता है.इस एग्जाम में इंग्लिश में पेपर होगा और इसके एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से रिलेटेड 50-50 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें 150 नंबर के कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. पेपर का समय 3 घंटे का होगा.
HPCET एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी लगती है?
HPCET एक्साम का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए एससी/एसटी केटेगरी के कैंडिडेट को 1400/- रूपये और बाकि की दूसरी केटेगरी के कैंडिडेट के लिए 1600/- रूपये के लगभग एप्लीकेशन फीस देनी होती है.
इसे भी पढ़ें?
Super TET एग्जाम क्या होता है?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम आशा करते है कि हमारी ये (HPCET Exam kya hota hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्फुल भी होगी क्युकि इसमे हमने आपको HPCET एक्साम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है
हमारी ये (HPCET Exam kya hota hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स HPCET एक्साम के बारे में जानकारी चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.