Big news for animal parents: अपने पशुओं को इस भयानक बीमारी से कैसे बचाएं? जल्दी देखें

Big news for animal parents: नमस्कार दोस्तों आज हम पशुपालकों के लिए बड़ी खबर लेकर आई है जी हाँ एनीमल हस्बेंड्री पशुओं में होने वाला एक ऐसा रोग है जो पशुशाला में बड़े स्तर पर फैलता है और जिससे पशुओंमें गर्भपात भी हो जाता है जिन पशुओं में भी बिमारी पाई जाती है उन्हें सात से नौ महीने के गर्भ काल में ही गर्भपात हो जाता है तो आज हम आपको इस बिमारी से बचाने के लिए एक ऐसे उपाय बताएंगे जिससे पशुपालकों अच्छा फायदा मिलेगा क्योंकि इस बिमारी से पशुपालकों को काफी नुकसान होता है.

आज हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं जहाँ आपको बताते हैं कि जो फसल गाय भैंसें पालते हैं इसके साथ ही सरकार ने पशुओं में ब्रुसेलोसिस रोक की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान को शुरू किया है इसके साथ ही राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य और रोकथाम नियंत्रण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत अब हर एक गांव में 4 से 8 महीने के पाड़ी और बाछी में ब्रुसेलोसिस रोक के विरुद्ध निशुल्क का कारण लगाए जाने की शुरुआत की गई है तो अगर आप भी एक पशुपालक हैं तो आप मादा पशुओं का टीका जरूर लगवाएं और अपने पशुओं ब्रुसेलोसिस नामक रोग से बचाए रखें.

पाड़ी और बाछी को ब्रुसेलोसिस रोग से बचाने के लिए 13 मार्च 2023 से निशुल्क टीकाकरण अभियान को शुरु किया गया है और इस टीकाकरण को 15 मई 2023 तक चलाया जायेगा और इस टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकर्मियों और पशु चिकित्सक द्वारा घर घर जाकर ये टीका लगाया जा रहा है और इस काम को जिला पंचायत सदस्य/पंचायत समिति सदस्य/मुखिया की देखरेख में किया जा रहा है.

Animal Husbandry
Animal Husbandry

ब्रुसेलोसिस रोग क्या है?

आपको बता दें कि ये रोग बसों में तेजी से फैलता है ये गाय, भैस, भेड़, बकरी में फैलने वाली एक तरह संक्रामक बिमारी है ये बिमारी मनुष्य से पशुओं में और पशुओं से मनुष्यों में फैल जाती है क्योंकि ये एक तरह की जूनोटिक बिमारी होती है इस बिमारी से पशुपालकों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि इस बिमारी से ग्रसित पशु 7 से 9 महीने के गर्भकाल में ही गर्भपात हो जाता है. Also Read – Link pan card and aadhar card for free: घर बैठे फ्री में पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करें?

इसका टीकाकरण कब और कहाँ होगा

आपको बता दें कि 13 मार्च 2023 से इसके टीकाकरण को बक्सर, समस्तीपुर, नवादा, बेगूसराय, सहरसा, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, पटना, वैशाली, जहानाबाद, अरवल, जमुई और गोपालगंज में शुरू किया जा चुका है बांका, सीवान, औरंगाबाद, लखीसराय, सुपौल, अररिया, नालंदा और बेतिया में 20 मार्च को टीका लगाया गया है इसके अलावा मधुबनी, मुजफ्फरपुर, कटिहार में 25 मार्च को और सीतामढ़ी में 30 मार्च को और किशनगंज में 2 अप्रैल को ही ये टीका पशुओं को लगाया जा चुका है.

इसके अलावा भागलपुर, दरभंगा, शिवहर, मुंगेर, सारण में 10 मई को अब सबसे लास्ट में मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, गया और पूर्णियां में 15 मई 2023 को ये टीका पशुओं में लगाया जाएंगा. Also Read – किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी का क्या करें? जान लें वरना हो सकती है दिक्कत

पशुपालक पशुओं का टीकाकरण नहीं होने पर यहाँ संपर्क कर सकते हैं

अगर आप भी एक पशुपालक हैं और गाय भैंसें पालते हैं तो अब पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा बिहार सरकार ने ये कहा है कि अगर किसी भी पशु कोई ठिकाना नहीं लगता है या फिर टीकाकार लगाने पर किसी भी तरह की राशि अगर मांगी जाती है तो आप शिकायत पशुपालन निदेशालय बिहार पटना का टेलीफ़ोन नंबर 0612-2230942 पर कर सकते हैं. Also Read – सहारा इंडिया निवेशकों को जल्द मिलेगा पैसा वापस, सुप्रीम कोर्ट ने दिए 5 हजार करोड़ रिलीज करने का आदेश

इसके अलावा पर स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान बिहार पटना के टेलीफोन नंबर 0612-2226049 पर भी इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं हम उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और साथ ही अगर आप किसी और भी योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताएं और हमें ऐसे ही फॉलो करते रहे.

और इसी ही जानकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएँ।।

Leave a Comment