दोस्तों आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ने SBI PO का एग्जाम पास किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे में जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको SBI PO एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.

SBI PO क्या है (What is SBI PO in Hindi)
PO का फुल फॉर्म प्रोबेशनरी ऑफिसर होता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक मल्टीनेशनल बैंक ऑर्गेनाईजेशन है जो अपने ग्राहको को इनवेस्टमेंट, इन्शुरेंस, सेविंग तथा और भी कई सुविधायें प्रदान करती है स्टेट बैंक मे लगभग ढाई लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इस बैंक की दी जाने वाली सुविधाओ से बहुत खुश है और इस बैंक की इन्ही सुविधाओ के कारण वे इसके लायल कस्टमर बन जाते है स्टेट बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओ का पूरा श्रेय इसमें काम करने वाले कर्मचारियो को जाता है जो अपने काम मे पूर्णत योग्य तथा निपूर्ण होते है और ये हर तरह के माहौल मे काम करने मे सक्षम होते है.
स्टेट बैंक के द्वारा SBI bank PO exam की पोस्ट के लिए फॉर्म फ़िल करवाए गये थे जो हर रीज़न के कैंडिडेट्स द्वारा भरे जा सकते है इस बार स्टेट बैंक मे होने वाली वैकेंसी की संख्या भी अधिक है. और इसमें बहुत से कैंडिडेट ने अप्लाई भी किया है इसका एक कारण स्टेट बैंक का इंडिया नंबर1 पब्लिक सैक्टर बैंक होना भी है.
State bank PO एग्जाम का पैटर्न क्या है?
State bank PO का एक्जाम 3 स्टेप्स में होगा-
प्रिलिमिनरी एग्जाम
इस एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और इसमें 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे और इस पेपर का समय 1 घंटा होगा, इसमें आपसे इंग्लिश (Reading comprehension, Grammar, Para jumbles, Cloze test & fill in the blanks, Vocabulary आदि) के 30 नंबर के 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एबिलिटी (बेसिक नंबर सिस्टम, HCF & LCM, नंबर सिरीज़, averages & allegation, रेशो तथा प्रपोशन, पर्सेंटेज, प्रॉफ़िट तथा लॉस, सिम्पल तथा कम्पाउण्ड इंटरेस्ट, एज प्रॉब्लेम्स, स्पीड टाइम तथा डिस्टेन्स, प्रॉबबिलिटि, परम्युटेशन & कोमबीनेशन, मेंसुरेशन, डाटा इंटरप्रीटेशन & data sufficiency आदि) से रिलेटेड 35 नंबर के 35 प्रश्न, और रीजनिंग एबिलिटी (सीटिंग अरेंजमेंट , ग्रुपिंग , सिलेक्शन ,मेचिंग, ब्लड रिलेशन , कोडिंग डिकोडिंग, इनपुट आउटपुट, क्रिटिकल रीज़निंग, डाइरैक्शन सैन्स वेन्न डाइग्राम, आदि) से रिलेटेड 35 नंबर के 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. यह पेपर ऑनलाइन कराया जाता है.
मेन्स एग्जाम
इस एग्जाम में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे और इस एक्जाम मे ऑब्जेक्टिव पार्ट 200 मार्क्स का तथा डिस्क्रिप्टिव टेस्ट 50 मार्क्स का होगा तथा यह पेपर भी ऑनलाइन कराया जायेगा. डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में प्रश्न का उत्तर ऑब्जेक्टिव टेस्ट के तुरंत बाद ही कम्प्युटर पर टाइप करके देना होगा. इस एग्जाम में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है. इसमे 4 सेक्शन होंगे इन 4 सेक्शन मे 200 प्रश्न होंगे जिसमे हर सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा हर प्रश्न 1 मार्क्स का होगा इस तरह यह ऑब्जेक्टिव टेस्ट 200 नंबर का होगा.
इंटरव्यू
अगर आप दोनों एग्जाम को पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे ग्रुप डिस्कशन होता है उसके बाद फ़ाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
SBI bank PO objective test के 4 सेक्शन इस प्रकार है-
- Vocabulary, comprehension etc.
- Test of general awareness, marketing and computer test
- Interpretation
- Test reasoning (High level)
इसे भी पढ़ें?
Super TET एग्जाम क्या होता है?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (How to prepare for SBI PO exam in Hindi) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको SBI PO एग्जाम से रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन दी है
हमारी ये (How to prepare for SBI PO exam in Hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के जरूर शेयर कीजिएगा.