How to Get a Job in NASA in Hindi : नासा का पूरा नाम नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है ये संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक शाखा है जो भी इस आकाश की सीमा से ऊपर उठने और अंतरिक्ष में जाने की चाहत रखता है उसका एक ही सपना होता है नासा में जाना, और नासा देश की सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों व एरोनॉटिक्स व एरोस्पेस संशोधन के लिए जिम्मेदार है फरवरी 2006 से नासा का उद्देश्य भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण वैज्ञानिक खोज और एरोनॉटिक्स संशोधन को बढ़ाना है अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा स्पेस टेक्नोलॉजी में दुनिया के हर देश से आगे है चन्द्रमा और मंगल से भी आगे नासा जाना चाहता है और इसके लिए उसे ज़बरदस्त मैनपॉवर की जरूरत होगी।

हाल ही में नासा में अंतरिक्ष यात्रियों की भर्तियों के लिए 18,300 लोगों ने आवेदन दिया था जिसमें से सिर्फ 12 का चयन किया गया आप में से बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो स्टूडेंट्स नासा में जॉब पाना चाहते हैं इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको नासा में जॉब पाने से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी नासा में जॉब पाने के बारे में पूरी इनफार्मेशन चाहते हैं तो हमारा How to Get a Job in NASA in Hindi आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
पीएचडी क्या है कैसे करें? | What is PhD in Hindi
नासा में ट्रेनिंग कैसे होती है?
अगर आप नासा में जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं तो अगले 2 साल के एक कड़े प्रशिक्षण और मूल्यांकन के दौर भी समाप्त होंगे इन दो सालों में आपको इतनी पढ़ाई करनी होगी जितनी बाहर रहते हुए आप 4 साल में करते मगर यहाँ कोई गर्मियों की छुट्टियाँ नहीं मिलती है इस प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवार को वास्तविक मिशन के दौरान काम में आने वाले कौशल सिखाई जाते है इन टास्क में तनावपूर्ण क्षेत्रों जैसे 10 मिनट तक फ्लाइट सूट और टेनिस जूते पहने हुए 25 मीटर के पूल में तैरना होता है स्कूबा सर्टिफाइड बनना होता है अंतरिक्ष में जाने के लिए ये जरूरी है क्योंकि पानी के नीचे के वातावरण वास्तव में अंतरिक्ष की वैक्यूम जैसा ही होता है।
अंतरिक्ष में शून्य गुरुत्वाकर्षण के माहौल का आभास कराने के लिए जेट विमानों में सीधे और ऊपर नीचे की राइड करनी होती है प्रशिक्षुओं को एक ही दिन में कम से कम 40 ऐसी राइड करनी पडती है रूसी भाषा बोलनी सीखनी पडती है जिससे आप स्पेस स्टेशन पर और लॉन्च के दौरान के साथ बात कर सकें आपको सफेद भारी और सूट के साथ भी आराम करना सीखना होगा फ़िल्मों में दिखाए जाने वाले सीन के उलट ये गर्म और असहज होते हैं और उनसे बाहर निकलने के लिए आपको घुटनों के बल रेंगकर आना होगा।
CUET एग्जाम क्या होता है? | CUET एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए फीस कितनी लगती है?
नासा में जॉब कैसे क्वालीफाई करें?
- नासा में जॉब पाने के लिए स्टूडेंट के पास साइन्स टेक्नोलॉजी इंजीनीरिंग या मैथ के क्षेत्र में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए पीजी और उसी क्षेत्र में काम का अनुभव भी जरूरी है।
- नासा ने पहले भी सभी पृष्ठभूमि वाले प्रशिक्षुओं जैसे मेडिकल डॉक्टर्स, वेटेनरी डॉक्टर, ओशनोग्राफर को प्रशिक्षित किया है।
- आवेदक की नज़र अच्छी होनी चाहिए और लंबाई 5 फुट 2 इंच से लेकर 6 फुट 3 इंच के बीच होनी चाहिए।
- ब्लड प्रेशर अच्छा होना चाहिए जो 140/90 एक अधिक नहीं होना चाहिए।
- इसमें आवेदन करने के लिए व्यक्ति को कठिन सहन शक्ति परीक्षण करना होता है और नासा की टीम को कई साक्षात्कारों में प्रभावित करना होता है।
अंतरिक्ष जाने का मौका कैसे मिलता है?
अगर आपने दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा कर लिया है तो आपको अभी भी स्पेसिफिक स्पेस ट्रेनिंग का स्तर पूरा करना होगा इसमें ये सिखाया जाता है कि आप वहाँ क्या करेंगे स्पेस में जाने से महीनों पहले ही ट्रेनिंग शुरू हो जाती है कॉकपिट में आपको अपने स्पेससूट के साथ जाना होता है अंतरिक्ष स्टेशन पर सिर्फ 6 महीने के कार्यकाल में जाने के लिए 2 से 3 साल के अतिरिक्त प्रशिक्षण के जरिए भेजा जाता है।
इसे भी पढ़ें: मार्केटिंग मैनेजमेंट क्या है?
वहां किन कामों को करना होता है और कितनी सैलरी दी जाती है?
अंतरिक्ष में होने पर प्रयोग असाइन किए जाएंगे शोध कार्य करने होंगे और हार्डवेयर की मरम्मत की जिम्मेदारी आपको सौंपी जाएगी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 6 महीने के कार्यकाल के दौरान हर हफ्ते सिर्फ 1 दिन की छुट्टी मिलती है ऐस्ट्रोनॉट को सालाना 2 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक वेतन मिलता है अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों को 1 करोड़ रूपये से कुछ अधिक सैलरी मिलती है।
नासा में नौकरी के लिए अप्लाइ कैसे कर सकते है?
अगर आप नासा में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप उसकी ऑफिशल वेबसाइट https://www.nasa.gov/careers/ में जाकर फूटर एरिया में सर्च जॉब्स के लिंक पर क्लिक करना है और उसके बाद आप आपकी योग्यता के अनुसार चुन सकते है और रिज्यूम अपलोड कर सकते है।
आज आपने क्या सीखा?
तो आज इस आर्टिकल में हमने How to Get a Job in NASA in Hindi से संबंधित पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं की ये जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं।