How To Check Bank DBT Status 2023: DBT का फुल फॉर्म डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होता है आजकल जितनी भी गवर्नमेंट योजनाएं आती है चाहे स्कॉलरशिप हो या कोई और, जितनी भी गवर्नमेंट योजना आती है तो सभी का पैसा आजकल DBT के थ्रू डायरेक्ट बेनिफिशियरी के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है तो आज हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं आपके अकाउंट से डीबीटी है या नहीं, और अगर है DBT तो किस अकाउंट से है तो आपको बता दें कि DBT का फायदा एक होता है कि आप डायरेक्टली अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है.
DBT kaise check karen: तो यहाँ पर बीच में कोई भी दिक्कत नहीं होती चाहे आपका अकाउंट नंबर गलत हो जाए आप ऐसी कोड गलत हो जाये अकाउंट होल्डर का नाम गलत हो जाए कोई भी डिटेल्स मिसमैच हो जाती है अगर आपका आधार वेरिफाइड हो चुका है तो आपका डायरेक्ट पैसा उसी अकाउंट में आ जाएगा जिससे आपकी DBT है यहाँ तक कि अगर आपने कोई और अकाउंट लिंक कराया है जो आपने किसी और योजना का लाभ लेने के लिए गवर्नमेंट में जैसे स्कॉलरशिप ही मान लेते हैं स्कॉलरशिप में अगर आपने कोई और अकाउंट भरा है तो आपका पैसा उसी अकाउंट में जाएगा जिसमें आपके DBT है. इसे भी पढ़े: Kisan Credit Card Beneficiary List 2023 | इन किसानों को मिलेगा केसीसी का बंपर लाभ जानें पूरी जानकारी
अगर आपका अकाउंट है तो आधार तो कंपलसरी रूप से आपके अकाउंट में लिंक होगा तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी DBT भी कंपलसरी हो चुकी है क्योंकि अकाउंट आपके एक से ज्यादा हो सकते हैं सभी में आपका आधार लिंक होगा लेकिन DBT किसी आपके एक ही अकाउंट से होगी तो आज हम आपको बतायेंगे कि आपके अकाउंट से DBT है या नहीं है अगर है तो किस अकाउंट से है तो दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से पता करना चाहते हैं कि आपके कौन से कौन से अकाउंट से DBT है तो DBT चेक करने के लिए आपको अपने ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.
वो ऐप है mAadhar और इस ऐप को आप डायरेक्टली प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आपको प्ले स्टोर ओपन करके सर्च बॉक्स में mAadhar सर्च करना है और इंस्टाल करना है ऐप इंस्टॉल होने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है ओपन होने के लिए ये ऐप कुछ लोडिंग लेगा उसके बाद यह ऐप ओपन हो जाएगा ऐप ओपन होने के बाद यहाँ से आप डायरेक्टली अपना आधार भी डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हमे DBT चेक करना है कि किस अकाउंट से हमारी DBT है तो-
- डीबीटी चेक करने के लिए आपको mAadhar ऐप को ओपन करना है वहाँ पर आपको साइड में Check Request Status ऑप्शन मिल जाएगा.
- आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना है और फिर यहाँ पर आपको आधार बैंक एसीसी लिंक स्टेटस का आप्शन मिलेगा आपको सिम्पली इसी पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर लिखना है इसके अलावा यहाँ पर आप अपनी वर्चुअल आईडी भी टाइप कर सकते हैं तो यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर लिखना है.
- आधार नंबर लिखने करने के बाद आपको कैप्चा फिल कर देना है कैप्चा फिल करने के बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको फ़ोन नंबर पर ओटीपी आ जाएगी आपको ओटीपी फिल करके वेरीफाई पर क्लिक कर देना है.
- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद कांग्रेचुलेशन योर आधार एंड बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस एंड स्टेट, तो बैंक लिंकिंग स्टेटस यहाँ पर ऐक्टिव आ जायेगा एंड बैंकिंग डेट यहाँ पर आ जएगी कि कब से हमारा जो बैंक अकाउंट है वो लिंक है.
- तो इस तरह से आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार किस बैंक से लिंक है और आपकी DBT किस बैंक अकाउंट से है.
तो यहाँ पर अगर आपको ऐप चलाने में दिक्कत आ रही है या फिर कभी कभी ऐप में दिक्कत आ जाती है इस वजह से कभी ऐप ओपन (How To Check Bank DBT Status 2023) नहीं होता फिर आपका ओटीपी नहीं आता तो इसकी एक वेबसाइट है वेबसाइट से भी डायरेक्टली देख सकते हैं वेबसाइट से देखने के लिए आपको गूगल पर Bank Linking with Aadhar सर्च कर करना है सर्च करने के बाद जो पहले नंबर पर लिंक आ जाएगा उसे आपको ओपन कर लेना है ओपन करने के बाद आपको इसे थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करना है. इसे भी पढ़े: Ladli Behna Yojana From Kaise Bharen: लाडली बहना योजना के 1000 रुपए पाने के लिए ऐसे भरे फॉर्म
उसके बाद यहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिल जायेगा (How To Check Bank DBT Status 2023) चेक आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस तो सिम्पली यहाँ पर आपको क्लिक करना है क्लिक के बाद आपको आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दोनों के ऑप्शन मिल जाएंगे यहाँ आप पर आप अपना आधार नंबर डाल देंगे कैप्चा डाल देना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है और उसके बाद के प्रोसेस को हमने आपको ऊपर बताया है इस प्रोसेस से आप अगर ऐप नहीं चलता है तो वेबसाइट के माध्यम से भी अपने बैंक अकाउंट की DBT को चेक कर सकते हैं.