फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट कैसे बनें? | How to become a foreign language expert?

Foreign Language Expert kaise bane: अगर आपको दुनिया एक्स्प्लोर करने का मन करता है अगर आपको ट्रैवल करना नए-नए लोगों से मिलना और न्यू कनेक्शन्स बिल्ड करना एक्साइटिंग लगता है , साथ ही अगर आपको डिफरेंट लैंग्वेजेस को लर्न करना अच्छा लगता है तो क्या आप किसी ऐसी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं जिसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी हो और आपको अच्छा सैलरी पैकेज भी ऑफर हो तो फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनना आपके लिए एक बेस्ट करियर आप्शन हो सकता है.

क्योंकि इंडिया में फॉरेन लैंग्वेजेस की पीढ़ी में आपको बहुत सी कैरियर ऑप्शन्स मिल सकती है और आप टुरिज़म, एम्बसिस, डिप्लोमैटिक सर्विस, इन्टरटेनमेंट, पब्लिक रिलेशन्स और मास कम्यूनिकेशन जैसे डिफरेंट सेक्टर्स में अच्छी जॉब पा सकते हैं एक्स्पर्टस के लिए यूएनओ और इसकी एसोसिएट ऑर्गनाइजेशन्स भी मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स और आरबीआई में भी जॉब ऑपर्च्यूनिटीज ओपन हो सकती है.

How to become a foreign language expert
Foreign Language Expert kaise bane

फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

कोई भी फॉरेन लैंग्वेज लर्न करने के लिए कैंडिडेट का 12th पास होना है जिससे आप एक रिप्यूटेड इन्स्टिट्यूट से फॉरेन लैंग्वेज कोर्स कर सके और क्योंकि आप फॉरेन लैंग्वेज में कैरियर बनाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपको फॉरेन लैंग्वेज में डिग्री कोर्स करना चाहिए और ऐसे कुछ फॉरेन लैंग्वेज कोर्स है बीए इन फ्रेन्च, बीए इन रशियन, बीए इन जर्मन, बीए इन पर्शियन, बीएन स्पैनिश, बीए ऑनर्स इन पुश्तों, बीए इन जैपनीज़, इत्यादि और इसके बाद अगर आगे पढाई करना चाहते है तो आप सेम लैंग्वेज में मास्टर डिग्री भी ले सकते हैं और हाइ कॉम्पिटिशन को पास करने के लिए और ग्रेट जॉब ऑपर्च्यूनिटीज पाने के लिए अपने चान्सेस को बढ़ा सकते हैं.

फॉरेन लैंग्वेज लर्निंग शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

फॉरेन लैंग्वेज लर्निंग शुरू करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज पर भी आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स भी बेहतर हो ताकि आप ऐक्टिव इंटरैक्शन कर सकें, बहुत से इन्स्टिट्यूट फॉरेन लैंग्वेज लर्निंग सर्टिफिकेट और डिप्लोमा लेवल कोर्स ऑफर करते हैं जिनके जरिए आप और इन लैंग्वेज लर्निंग शुरू कर सकते हैं और अपनी परफॉर्मेंस के बेस पर एक के बाद एक लेवल क्लियर कर सकते हैं.

वो कौन सी टॉप लैंग्वेजेस हैं जिनमें से आपको अपने लिए परफेक्ट लैंग्वेज चुननी करनी चाहिए

इन लैंग्वेज में से आप इन टॉप लैंग्वेजेस को चुन सकते हैं Mandar in Chinese, स्पैनिश, Portuguese, जर्मन, फ़्रेंच, रशियन, जैपनीज़, इटालियन, कोरियन और अरेबिक आदि, इन कुछ पॉइंट्स को कंसिडर करके आप अपने लिए परफेक्ट लैंग्वेज (Foreign Language Expert kaise bane) चुन सकते हैं जैसे कि अगर आपको लो कॉम्पिटिशन चाहिए तो आप ऐसे लैंग्वेज चुन कर सकते हैं जिसे लर्न करना चैलेंजिंग हो इसका मतलब होगा कि बहुत ही कम लोग उस लैंग्वेज में होंगे और आप इसका फायदा उठा सकते है अगर किसी भी लैंग्वेज में आपको बहुत ज्यादा इन्ट्रेस्ट हो तो आप उसे चूज कर सकते हैं और इन्ट्रेस्ट के दम पर उसके एक्स्पर्ट भी बन सकते हैं और एक एक्स्पर्ट की जरूरत तो हमेशा ही बनी रहती है.

अगर आपका पर्पस किसी पर्टिकुलर कंट्री में इमिग्रेट होना हो तो आप उस कंट्री के अकॉर्डिंग लैंग्वेज लर्न करें किसी स्पेसिफिक इंडस्ट्री या नेशन में आपको जॉब ऑपर्च्यूनिटीज नजर आ रही हो तो उसके अकॉर्डिंग रिक्वायर्ड लैंग्वेज चूज करे वैसे आपको बता रहे है कि इंग्लिश स्पीकर्स के लिए डैनिश स्वीडिश और नॉर्वे लैंग्वेजेस लर्न करना आसान रहता है और इंडियन्स के लिए फ़्रेंच जर्मन और रशियन के कंपैरिजन में स्पैनिश इटालियन ऐंड पोर्तुगीज़ ज्यादा ईज़ी लैंग्वेजेस रहती है वहीं मेड्रियन चाइनीज, जैपनीज, कोरियन और अरेबिक हार्डस लैंग्वेज भी आती है और अगर आपका इरादा ऐसी अन्कॉम्प्लिकेटेड इंटरनेशनल लैंग्वेज सीखने का हो जिसमें एक्सलेंट करियर स्कोप हो तो वो लैंग्वेज है स्पैनिश.

इंडिया की ऐसी कौन सी यूनिवर्सिटीज़ है जहाँ से आप फॉरेन लैंग्वेज लर्न कर सकते हैं?

  • जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • गोएथे यूनिवर्सिटी फॉर जर्मन लैंग्वेज कोर्सेज
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई और
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे आदि.

फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट बनने के बाद आपको कौन कौन सी जॉब प्रोफाइल्स मिल सकती है?

फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट बनने के बाद आपको जो पॉपुलर जॉब प्रोफाइल्स मिल सकती है वो है ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर, ऑनलाइन ट्यूटर, चिल्ड्रन्स बुक राइटर, टुअर गाइड, प्रॉडक्ट लोकलाइजेशन मैनेजर, फील्ड रिसर्चर आदि.

इनके अलावा हाईप फॉरेन लैंग्वेज (Foreign Language Expert kaise bane) जॉब्स की बात की जाये तो आप इंटरनेशनल सेल्स मार्केटिंग, इंटरनैश्नल कॉरेस्पॉन्डेंस, होटल मैनेजर, लाइट अटेन्डेन्ट और कॉलेज लेक्चरर जैसी जॉब्स भी पा सकते हैं

और फिर इंडियन गवर्नमेंट और एमएससी में भी तो आपके लिए कई ग्रेट जॉब ऑप्शन्स होंगे जैसे की डिप्लोमैटिक सर्विस प्रोफेशनल, ऐडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, ट्रांसलेटर, इंटरप्रेटर और लैंग्वेज एक्सपर्ट्स और हाँ इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर्स में भी फॉरेन लैंग्वेज कोर्स की डिमांड रहती है जैसे की accenture, विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस, कुलीजा, टेक महिन्द्रा और Scabbard टेक जैसी टॉप कम्पनीज़ ऐसे एक्सपर्ट्स को हायर करती है.

फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट को कितनी सैलरी मिलती है?

इंडिया में एक मेंडरिन चाइनीज लैंग्वेज एक्स्पर्ट को ऐवरेज ऐन्युअल सैलरी लगभग 11 लाख 90 हजार रूपये तक मिल सकती है फ़्रेंच स्पीकिंग प्रोफेशनल को 9 लाख 80 हजार पर एनम, और स्पैनिश प्रोफेशनल को 9 लाख 80 हजार का ऐन्युअल सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है इन सैलरी पैकेज में वेरिएशन भी मिल सकता है जो कैंडिडेट के एक्स्पोर्टस उसकी इन्स्टिट्यूट और उस कंपनी पर डिपेंड करेगा जहाँ उसने जॉब के लिए अप्लाई किया है

आज आपने क्या सीखा?

हम आशा करते हैं कि हमारी ये (Foreign Language Expert kaise bane) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगी क्योंकि इसमें हमने आपको फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट बनने से रिलेटेड पूरी इन्फॉर्मेशन दी है.

हमारी ये (Foreign Language Expert kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और जो स्टूडेंट्स फॉरेन लैंग्वेज एक्स्पर्ट बनना चाहते है या फिर इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.

Leave a Comment