Government scheme to build ponds on empty plot: नमस्कार दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसमे आपकी सरकार मदद करेगी जी हाँ खेत तालाब योजना के अंतर्गत किसानों को खेतों में तालाब बनवाने पर सरकार द्वारा तीन किश्तों में 50% तक की मदद दी जाएगी किसानों द्वारा इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना पर जाकर आपको आवेदन करना होगा और इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति सीमांत किसानों को प्राथमिकता भी दी जाएगी.
खेत तालाब योजना
Government scheme to build ponds on empty plot: आपको बता दें किसानों द्वारा रबी की फसल की कटाई करने के बाद लगभग दो महीने तक खेत खाली रहते है तो अगर आप चाहें तो इसमें मछली पालन का काम कर सकते हैं और आप उत्तर प्रदेश सरकार की तालाब योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना द्वारा आप अपने अन्य खेतों की सिंचाई की समस्या को भी दूर कर पाएंगे साथ ही साथ मछली पालन का बिज़नेस करके अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे. इसे भी पढ़े: Kisan Credit Card Beneficiary List 2023 | इन किसानों को मिलेगा केसीसी का बंपर लाभ जानें पूरी जानकारी
खेत में तालाब बनवाने पर मिलेंगी बंपर सब्सिडी
अगर आप अपने खेत में तालाब बनवाते है तो आपको खेत तालाब योजना के तहत तीन किस्तों में 50% का अनुदान भी दिया जाएगा और इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना पर जाकर आवेदन करवाना होगा और इसके लिए किसानों को आवेदन शुल्क के तौर पर ₹1000 देने पड़ेंगे किसानों द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने की बात जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर लाभार्थी किसानों को सेलेक्ट किया जाएगा उसके बाद अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति जनजाति, और लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता भी दी जाएगी.
- तालाब का आकार एवं उसकी लागत
- छोटे तालाब – (22x20x3 मी.) लागत/तालाब – रु. 105000
- मध्यम तालाब – (35x30x3 मी.) लागत/तालाब – रु. 228400
- मिलेगी बंपर सब्सिडी
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करवातें हैं तो किसानों के खाते में सब्सिडी की राशि को तीन किस्तों में भेजा जाता है और किसानों के खाते में छोटे तालाब के निर्माण के लिए 52,500 रुपए की सब्सिडी आयेंगी और मध्यम तालाब के निर्माण के लिए किसानों के अकाउंट से 114,200 रूपये भेजे जाएँगे.
राजस्थान में भी तालाब बनवाने पर बंपर सब्सिडी
अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं और अपने खेतों में तालाब बनवाने जा रहे हैं तो इस पर भी आपको अच्छी खासी सब्सिडी मिलेगा किसान फार्म पौंड योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा भरा 100 घनमीटर वाले कच्चे फार्म पौंड एवं प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौंड निर्माण का ज़्यादा से ज़्यादा लघु एवं सीमांत किसानों को लागत का 70% सब्सिडी देती है और इसके अलावा अन्य किसानों को लागत की 60% सब्सिडी दी जाती है. इसे भी पढ़े: बैंक डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें: How To Check Bank DBT Status 2023