दोस्तों आइये आज इस आर्टिकल में हम आपको गूगल सर्च कंसोल से रिलेटेड कुछ ऐसी मिस्टेक्स की जानकारी देते है जिन्हें आपको सही करना है और इन गलतियों को हमेशा ध्यान रखना है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है गूगल सर्च कंसोल में होने वाली गलतियों के बारे में.
गूगल सर्च कंसोल में ज्यादातर होने वाली गलतियाँ कौन-कौन सी है?
गूगल सर्च कंसोल में होने वाली गलतियाँ निम्नलिखित है-
- आप में से बहुत से लोग गूगल सर्च कंसोल में जाकर एनालिसिस करना शुरू कर देते हैं लेकिन सर्च टाइप पर ध्यान नही देते हैं. यहाँ पर आपको ऑप्शन दिया जाता है कि आप अलग-अलग (वेब के अक्कोर्डिंग, इमेज के अक्कोर्डिंग, विडियो के अक्कोर्डिंग) सर्च टाइप के अनुसार एनालिसिस कर सकते हैं.
- आपको ध्यान देना है कि आपकी वेबसाइट प्रॉपर क्रॉल (Crawl) या इंडेक्स हुई है या नही, क्युकी गूगल सर्च कंसोल में ये बहुत इम्पोर्टेन्ट है.
- अगर आप टीम सेटिंग में काम करते है तो आप यूजर एक्सेस प्रोवाइड करने की कोशिश कीजियेगा, जिससे आपको पता चलेगा कि किसके पास कितना एक्सेस है और क्या चेंजेज कर रहा है.
- गूगल सर्च कंसोल हमे कई तरह की मैट्रिक्स देता है जिसकी एनालिसिस करके आप बहुत सारे सजेशन्स निकाल सकते है लेकिन कई बार बहुत ज्यादा मैट्रिक्स होती है तो वहां से आपको आइडेंटिफाई करना है कि कौन सी KPIs है जो आपके लिए इम्पोर्टेन्ट है आपको उनको फॉलो करना है.
- जैसे मान लीजिये कि आपने अपनी प्रॉपर्टी गूगल सर्च कंसोल में सबमिट कर दी, उसके बाद जब आप कोई नया ब्लॉग लिखते है तो इस नये वाले ब्लॉग को इंडेक्स कराने में टाइम लगेगा, तो आपका जो भी नया ब्लॉग हो उसे भी पैरलली इंडेक्स कराते हुए चलना है.
- गूगल सर्च कंसोल में आपको एक एवरेज पोजीशन की एक रिपोर्ट मिलती है और ये पोजीशन 1000 रिजल्ट्स के ऊपर काउंट की जाती है इसीलिए कभी भी गूगल सर्च कंसोल डेटा को आँख बंद करके फॉलो न करें.
इसे भी पढ़ें?
Instagram SEO Mistakes से कैसे बचें
App Store Optimization (ASO) Mistakes for Beginners
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों हम उम्मीद करते है कि हमारा ये (Google Search Console Mistakes in hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा क्युकी इसमें हमने आपको गूगल सर्च कंसोल में होने वाली प्रमुख गलतियों के बारे में पूरी इनफार्मेशन दी है
हमारी ये (Google Search Console Mistakes in hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.