Gold-Silver Price Today : चांदी के दाम फिर बढ़े, सोना भी हुआ महंगा, जानिए सोने चांदी के भाव

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको सोने चांदी के रेट से रिलेटेड एक नई जानकारी देने वाले हैं आपको बता दें कि सोने और चांदी के कीमत में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है ज्वैलर्स एसोसिएशन एंड इंडिया बुलियन के अनुसार सोने चांदी के रेट में कल की तुलना में आज यानी 13 अप्रैल 2023 महंगाई देखने को मिली है.

आपको बता दें कि आज यानी 13 अप्रैल 2023 भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है आज सोना ₹60,000 प्रतिग्राम और चांदी ₹75,000 प्रति किलो से अधिक है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का मूल्य 60,743 रुपये, और 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट चांदी का मूल्य 75,621 रुपये में मिल रहा है.

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

इसके अलावा आपको बता दें कि ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 12 अप्रैल 2023 को बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60,613 रुपए प्रति 10 ग्राम था लेकिन ये रेट आज सुबह 60,743 रुपये तक हो गया है इसलिए आज सोना और चांदी के रेट में महंगाई देखने को मिली है.

आज सोने चांदी की कीमत क्या है?

आपको बताते हैं कि आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ibjarates.com पर भी जाकर चेक कर सकते हैं ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम 60,500 रूपये पहुँच गया है लेकिन 916 शुद्धता वाले सोने का दाम 55641 पहुँच गया है इसके अलावा अगर देखा जाए तो 750 प्योरिटी वाले सोने का मूल्य 45557 रुपए और 585 प्योरिटी वाले सोने का मूल्य आज 35,335 रुपये तक पहुँच गया है अब तो आज सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है इस तरह से आज सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है और 999 प्योरिटी वाले एक किलो चांदी आज 75,621 रुपये की हो गई है अब तो आज सोने और चांदी के भाव में महंगाई देखने को मिली है.

UPI Payment: गलत नंबर पर भेज दिया है पैसा, जानिए कैसे वापस मिलेगा

मिस्ड कॉल के जरिए जानें सोने चांदी का अभाव

केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार के रेट पता नहीं किए जाता है इसके अलावा आपको बता दूँ की 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के खुदरा रेट जानने के लिए आप 8955664433 नंबर पर कॉल कर सकते हैं उसके कुछ समय बाद आपके पास एक मैसेज आ जाएगा जिसमें सोने और चांदी के रेट से दिए होंगे जिससे आप चेक कर सकते हैं इसके अलावा लगातार अगर इसका अपडेट लेना चाहते हैं तो आप www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देख सकते हैं यहाँ से आपको लगातार सोने चांदी के भाव के बारे में अपडेट मिलती रहेंगी.

कितना महंगा हुआ सोना चांदी

शुद्धता  बुधवार शाम के दाम गुरुवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 60,613 60,743
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 60,370   60,500
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 55522 55641
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 45460 45557
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 35459 35535
चांदी (प्रति 1 किलो) 999  74940 75621

PhonePe पर रिवॉर्ड मिले तो हो जाएं सावधान, एक कॉल पर बिना OTP के अकाउंट हो जाएगा खाली

इसके अलावा आपको बता दें कि ज्वैलर्स एसोसिएशन एंड इंडियन बुलियन के मुताबिक जारी किए गए अलग अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव के बारे में पता चलता रहता है आपको बता दें कि ये सभी दाम  मेकिंग चार्ज और दाम टैक्स के पहले के ही हैं IBJ A द्वारा जारी किए जाने वाले सोने चांदी के रेट को देश भर में माना जाता है लेडीज कीमतों में जीएसटी नहीं जोड़ी जाती है इसके अलावा आपको बता दे खरीदते समय सोना और चांदी करें टैक्स सहित होने की वजह से ज्यादा हो जाता है जब लोग इन्हें खरीदते हैं तो इनका रेट ज्यादा लगता है.

निष्कर्ष

तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको सोने चांदी के रेट के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करते हैं कि हमारी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी साथ ही अगर आप किसी नई अपडेट के बारे में किसी नई योजना के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट में जरूर बताये और भी ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन करें.

Also Read – इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री ढाई गुना बढ़ी, फेम 2 योजना पर ज़ोर

Also Read – एप्पल ऐप स्टोर से Google Pay हुआ गायब, जानें क्या है वजह

और इसी ही जानकारी के लिए Telegram में जुड़ जाएँ।।

Leave a Comment