जेनेटिक साइंटिस्ट क्या है और कैसे बने

genetics scientist kaise bane hindi

आप में से बहुत से लोगों ने जीन के बारे में सुना होगा ये क्रोमोसोम्स पर मौजूद डीएनए से बनी छोटी-छोटी रचनायें होती हैं जेनेटिक साइंटिस्ट बनना जीन से ही रिलेटेड होता है अगर आप जेनेटिक साइंटिस्ट बनना चाहते हैं तो आपको इससे रिलेटेड सारी जानकारी होनी चाहिये इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको जेनेटिक साइंटिस्ट बनने से जुड़ी पूरी इनफार्मेशन देंगे.

जीन क्या है? (What is jeen in hindi)

क्रोमोसोम्स पर मौजूद डीएनए से बनी छोटी-छोटी रचनाएँ जीन होती हैं जिनमे अनुवांशिक लक्षण पाए जाते हैं जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में लेकर जाते हैं.

जेनेटिक साइंटिस्ट का काम क्या होता है?

genetics scientist kaise bane

जेनेटिक साइंटिस्ट ये जानने के लिए रिसर्च करने के लिए पता लगते हैं कि  जेनेटिक कैरेक्टरस्टिक्स एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में कैसे जाते हैं एक जेनटिक साइंटिस्ट एनिमल्स, प्लांट्स, और ह्यूमन टिसू सैप्लेस में किसी जीन को आइडेंटिफाई करने काम करते हैं ये साइंटिस्ट हेरिडेटी कैरेक्टर को एनालाइज करते है जिससे ये नये एग्रीकल्चर और फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स डेवेलोप कर सके.

जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आपके पास मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है मास्टर की डिग्री पूरी करने के बाद आप एक काउंसलर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं लेकिन आप नई खोजे करना पसंद करते हैं और रिसर्च वर्क करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास डॉक्टरल की डिग्री होना कम्पलसरी है और इसके लिए आपको जेनेटिक सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा

इसके अलावा आप बायोलॉजी और केमिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स से भी ग्रेजुएशन कर सकते हैं अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद करियर आप्शन चाहते हैं तो इस फील्ड में आपको कुछ लिमिटेड ऑप्शन्स मिलेंगे, इसीलिए मास्टर्स डिग्री लेना आपके लिए परफेक्ट आप्शन रहेगा मास्टर्स डिग्री कम्पलीट कर लेने के बाद काउंसलर बन सकते हैं

जेनेटिक साइंटिस्ट से जुड़े जॉब ऑप्शन्स क्या हैं?

जेनेटिक साइंटिस्ट के रिसर्च लेबोरेटरीस में जीन बिहेवियर, जीन डुब्लिकेशन,फिजिकल करैक्टरस्टिक्स और डिजिजेंस की स्टडी कराई जाती है रिसर्चर डीएनए सैप्लेस को एक्स्प्लेट करने के साथ ही जेल इलेक्ट्रोफोरिसिस, साउथरन ब्लॉट एनालिसिस और पॉलीमरेस चैन रिएक्शन जैसे टेस्ट को कंडक्ट करते है और सैम्पल्स को मैनिपुलेट करने के लिए ऑप्टीमल, माइक्रोस्कोप और इलेक्ट्रॉनिक इमेजेज का यूज करते है एक जेनेटिक साइंटिस्ट अपने रिसर्च को साइंटिफिक जनरल्स में पब्लिश करवाने के साथ ही में कॉन्फ्रेंसेस में प्रेजेंट भी करते हैं.

यूनिवर्सिटीज में जेनेटिक साइंटिस्ट जेनेटिक बिहैवियर को एनालाइज करते है और डिजिस्ट डिटेक्शन की टेक्निक्स को डेवेलोप करते हैं फार्मास्युटिकल कम्पनीज में वर्क करने वाले जेनेटिक साइंटिस्ट का काम नई-नई मेडिसिन्स बनाना होता है, एग्रीकल्चर कंपनीज में काम करने वाले जेनेटिक साइंटिस्ट डिजीज, रेसिस्टेंट क्रॉप और लाइफ स्टॉक डेवेलोप करते हैं और फॉरेंसिक लैबोरेट्रीज में जेनेटिक साइंटिस्ट का काम फोरेंसिक एनालिसिस प्रोवाइड कराना है

जेनेटिक साइंटिस्ट को हायर करने वाली कुछ टॉप रिक्रूटर कम्पनीज कौन सी हैं?

जेनेटिक साइंटिस्ट को हायर करने वाली टॉप रिक्रूटर कंपनीज के नाम हैं-

एआईआईएम

अपोलो हॉस्पिटल्स

डीएनए लैब्स इंडिया

जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आप किन कॉलेजस/इंस्टिट्यूटस में एडमिशन ले सकते हैं?

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस,

यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेल्ही,

चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी,

आचार्य नागार्जुन यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश,

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी,

सीसीएस हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी,

राजेंद्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी(बिहार),

बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश,

पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी,

ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद,

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर,

डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेन्ट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी बिहार

ये कुछ टॉप कॉलेजस के नाम है जहाँ से आप जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए एडमिशन ले सकते हैं.

जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी?

एक जेनेटिक्स साइंटिस्ट की स्टार्टिंग सैलरी लगभग 20 हजार से 25 हजार रूपये पर मंथ की होती है और ये सैलरी आपकी क्वालिफिकेशन्स, एक्सपीरियंस और फर्म के अनुसार बढ़ती रहती है.

डिप्लोमा कोर्स क्या है और कैसे करें | What is Diploma in Hindi

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है? | नर्सिंग कोर्स क्या है

एमसीए कोर्स (MCA Course) क्या है | MCA की फीस कितनी है?

होटल मैनेजमेंट क्या है और तैयारी कैसे करे

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमे आशा है कि हमारा ये (genetics scientist kaise bane hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा इसे हमने आपको बताया कि जीन क्या है,जेनेटिक साइंटिस्ट कैसे होते हैं कैसे काम करते हैं और आप जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के लिए आप किन इंस्टिट्यूट/कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जेनेटिक साइंटिस्ट बनने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी? और इससे रिलेटेड पूरी जानकारी दी है,

तो आपको हमारी ये (genetics scientist kaise bane hindi) जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइए और जो लोग जेनेटिक साइंटिस्ट बनना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजिये.

Leave a Comment