future me konsa business kare hindi
क्या आप भी ऐसे बिज़नेस के बारे में जानना चाहते है जो आने वाले समय में सबसे ज्यादा ग्रो करेंगे, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि ऐसे कौन से बिज़नेस होंगे जो फ्यूचर में सबसे ज्यादा ग्रो करने वाले हैं.
फ्यूचर में सबसे ज्यादा ग्रो करने वाले बिज़नेस कौन-कौन से हैं?
फ्यूचर में ग्रो करने वाले बिज़नेस में से सबसे ज्यादा ग्रो करने वाले बिज़नेस हैं-
- डाटा क्रेंचिंग
- एस्टेरोइड माइनिंग
- रोबोटिक्स मशीन्स
- नैनो सेटेलाइट
- मोबाइल मार्केटिंग कंसल्टिंग
- प्राइवेसी प्रोटेक्ट फर्म
- डीएनए डिजाईन फर्म्स
- इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन आदि.
फ्यूचर में डाटा क्रेन्चिंग फील्ड का क्या स्कोप होगा
बिग डाटा के स्टार्टिंग टाइम में डाटा क्रेन्चिंग की फ्यूचर पॉसिबिलिटीस सबसे ज्यादा दिखाई देती है आज के टाइम में हर एक फर्म ज्यादातर नया डाटा कलेक्ट करना चाहती है
जिससे अपने कस्टमर्स और कोम्पेटीटर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पा सकें, डाटा क्रेन्चिंग के द्वारा उनकी इस रिक्वायरमेंट को पूरा किया जा सकता है इस बिज़नेस का चैलेंज ये होता है कि इसमें नंबर्स को क्रेंच करने के साथ-साथ उन्हें यूजफुल भी बनाना होता है
डाटा क्रेन्चिंग इनफार्मेशन साइंस का एक ऐसा मैथर्ड होता है जो डाटा और इनफार्मेशन के लार्ज अमाउंट की ऑटोमेटेड प्रोसेसिंग को पॉसिबल बनाता है इसमें डाटा प्रोसेस्ड, शार्टेड और स्ट्रक्चर्ड होता है जिस पर अल्गोरिथम्स और प्रोग्राम्स को रन कराया जाता है डाटा की रिक्वायर्ड मार्केटिंग और मार्केट रिसर्च जैसे फील्ड में बढ़ती जा रही है जिससे ये पता चलते हैं कि डाटा क्रेचिंग बिज़नेस फ्यूचर में सबसे ज्यादा ग्रो करेगा.
फ्यूचर में डाटा एस्टेरोइड माइनिंग का क्या स्कोप होगा
स्पेस के बारे में हम लोग बहुत कुछ जानते हैं लेकिन आज भी बहुत कुछ ऐसा है जो जानना बाकि है इसीलिए फ्यूचर के लिए एक ग्रोविंग बिज़नेस एस्टेरोइड माइनिंग हो सकता है आज के समय में हम सभी लोग अर्थ के रिसोर्सेज का यूज करते हैं लेकिन अगर हम सभी लोग ये जान जायें कि स्पेस में जितने भी रिसोर्सेज हैं वो कभी न ख़त्म होने वाली मात्रा में मौजूद हैं
तो स्पेस के इन सभी रिसोर्सेज को खोजने और उन्हें अर्थ पर लाने का काम तेजी से बढ़ सकता है और ऐसा होने पर एस्टेरोइड माइनिंग का बिज़नेस भी काफी ग्रो कर सकता है एस्टेरोइड में फास्फोरस, जिंक, सिल्वर, गोल्ड, टिन, लेड और सल्फर जैसे मिन्डरल्स पाए जाते हैं जो हमारे लिए बहुत ही यूजफुल होने के साथ बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव होते हैं इसीलिए फ्यूचर में इसमें बहुत ही ज्यादा स्कोप होगा.
फ्यूचर में डाटा रोबोटिक्स मशीन्स का क्या स्कोप होगा
रोबोटिक्स में इंजीनियरिंग डिस्प्लिन और बहुत से मल्टिपल साइंटिफिक शामिल होता है प्रेजेंट टाइम में भी हम लोग रोबोट्स को देख सकते हैं जो हर अलग-अलग फील्ड में वर्क करते हुए दिखते हैं लेकिन इनकी संख्या अभी कम है और इनकी आवश्यकता हर फील्ड में एक्सपीरियंस किया जाने लगा है आज के समय में इंडस्ट्रीयल रोबोट्स के अलावा पर्सनल रोबोटिक्स में भी काफी ग्रोथ हुए हैं ऐसे में डिमांड और यूटिलिटी को देखते हुए
हम ये कह सकते हैं कि फ्यूचर में रोबोटिक्स मैकेनिक्स में बिज़नेस में काफी ग्रोथ आएगा क्युकी हर व्यक्ति को अपने बजट में अनुसार पर्सनल चाहिए होगा और इंडस्ट्रीयल डिमांड को भी पूरा किया जायेगा.
फ्यूचर में डाटा नैनो सेटेलाइट का क्या स्कोप होगा
इस फील्ड का बिज़नेस भी फ्यूचर में काफी ग्रो करेगा ये एक ऐसी सेटेलाइट्स होती हैं जिनका साइज़ आपने शू बॉक्स जितना होता है लेकिन ये इतने छोटे साइज़ के होने के बाद भी कन्वेंस्नल सेटेलाइट की तरह वर्क करती है नैनो सेटेलाइट कम्युनिकेशन, रिमोट सेंसिंग, साइंटिफिक रिसर्च, हाई रेसोल्यूशन स्टिल इमेजरी और शिप ट्रैकिंग जैसे इम्पोर्टेन्ट टास्क को पूरा करने के काफी मदद करता है
इस तरह की सेटेलाइट की प्राइज बहुत कम होती है ऐसे में छोटी कम्पनीज के लिए अपनी सेटेलाइट बनाना आसान हो जायेगा इसीलिए नैनो सेटेलाइट बिज़नेस के लिए फ्यूचर पोसिबिलिटीस काफी अच्छी रहेगी.
फ्यूचर में मोबाइल मार्केटिंग कंसल्टिंग का क्या स्कोप होगा
स्मार्ट फ़ोन और टेबलेट्स से वेब सर्व करने वाले लोगों की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि आज के टाइम इनका बेनिफिट लेने के लिए कम्पनीज ने मोबाइल मार्केटिंग स्टार्ट कर दिया है जिसका स्कोप फ्यूचर में काफी ज्यादा होगा इसके द्वारा कम्पनीज ये कम्पनीज उस पोपुलेशन को टारगेट करना चाहती है जो मोबाइल डिवाइसेस का ज्यादा यूज करती है इस मोबाइल मार्केटिंग ने कंसल्टेंस की डिमांड को भी काफी बढ़ा दिया है जो आने वाले टाइम में काफी ज्यादा बढ़ने वाली है.
फ्यूचर में प्राइवेसी प्रोटेक्ट फर्म का क्या स्कोप होगा
आज के इस स्मार्ट फ़ोन के टाइम किसी भी इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन की लीक होने का खतरा भी बढ़ रहा है तो ऐसे समय में डाटा प्राइवेसी की काफी ज्यादा जरूरत होगी क्युकी आज के टाइम में पर्सनल फोटोज से लेकर इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट तक सब कुछ लीक हो जाता है तो ऐसे में बिज़नेस के लिए अपने हर इम्पोर्टेन्ट डाटा को प्रोटेक्ट करना काफी जरूरी है और हर इंडिविजुअल के लिए केयरफुल रहना भी कम्पलसरी है इन सभी के लिए डाटा प्रोटेक्शन और रेपुटेशन के लिए प्राइवेसी प्रोटेक्टशन फर्म्स डेवेलोप किया जा रहे हैं जिसका स्कोप फ्यूचर में काफी ज्यादा होने वाला है.
फ्यूचर में डीएनए डिजाईन फर्म्स का क्या स्कोप होगा
हर पर्सन के लिए डीएनए का इम्पोर्टेंस बहुत ही ज्यादा होता है डीएनए हमारी फॅमिली हिस्ट्री डिजिजेंस के अलावा और भी बहुत कुछ रिवील करता है परन्तु अभी भी इस फील्ड ग्रोथ होनी है जिससे बिमारियों का पता लगाया जा सकें और उन्हें क्योर कर पाना भी आसान हो सके, इस फील्ड में बहुत से एक्सपेरिमेंट किये गये हैं और काफी प्रोग्रेस भी हुयी है, हर पर्सन तक इसके फायदे के बारे में जानकारी पहुँचने में थोड़ा समय लगेगा इसीलिए आने वाले टाइम में डीएनए डिजाईन फर्म्स का बिज़नेस काफी ग्रो करेगा.
फ्यूचर में इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन का स्कोप होगा
प्रेजेंट टाइम में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों की वजह से इलेक्ट्रिक कार का स्कोप काफी बढ़ाया है और साथ ही साथ इसने फ्यूचर के लिए भी इसमे बिग ओप्पोर्चुंनिटीस हैं ऐसे वेकल्स को चलना पर आपके जीप पर ज्यादा वजन नही पड़ता है और इसे मेंटेन करना भी कोम्पेरिटिवली चीप रहता है और ये इलेक्ट्रिकल वेकल को भी कोई नुकसान नही पहुंचाते है और पलूशन प्रॉब्लम भी काफी कम हो सकती है आप ही सोचिये कि अगर प्रेजेंट में ही हम लोग वेकल से होने वाली प्रोब्लम्स को हैंडल नही कर सकते हैं तो आने वाले समय में हमे इलेक्ट्रिक वेकल का स्कोप तो बढ़ाना ही होगा.
हमारे लिए प्रेजेंट के बारे में सोचना जितना जरूरी है उतना ही ज्यादा फ्यूचर (future me konsa business kare) के बारे में सोचना जरूरी है मतलब की फ्यूचर के बारे में सोचकर उसके अनुसार आगे बढ़ना है और अगर आप फ्यूचर में बिज़नेस की बात करें तो फ्यूचर को प्रिडिक्ट करने के नये-नये प्लान्स बनाना एक अच्छे बिज़नेस मैन की क्वालिटी हो सकती है.
फाइनेंस मैनेजर कैसे बनें | What is Finance Manager in hindi
RAW Agent kaise bane | What is Raw agent in hindi
अपना टी कैफे कैसे शुरू करें? | चाय की दुकान कैसे शुरू करें
वेटरनरी डॉक्टर कैसे बनें? | What is veterinary doctor in hindi
आज आपने क्या सीखा?
हमे उम्मीद है कि हमारा ये (future me konsa business kare hindi) आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा इसमें हमने आपको फ्यूचर में ग्रोथ करने वाले कुछ बिज़नेस के बारे में बताया है जिसके बारे में जानना आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा,
हमारी ये (future me konsa business kare hindi) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग फ्यूचर को देखते हुए बिज़नेस करना चाहते हैं उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.