Video Editing कैसे करे? (What is video editing course)
दोस्तों Free Skills India के (Free video editing course in Hindi) इस आर्टिकल में आपका एक बार फिर से स्वागत है आज हम जानेंगे Video Editing फ्री में कैसे सीखे मैं आपको complete कोर्स हिंदी में कैसे करे ये बताऊंगा इस कोर्स को करने के बाद आप एक professional लेबल के video Editor बन जाओगे और अगर आपके पास एक बार यह skills आ गई तो पैसे कमाने के सैकड़ो दरवाजे खुल जायेंगे आप
- Youtuber
- Freelancing
- job (Part-Time or Full Time )
- Video presentation
पूरे विडियो का 80% traffic सिर्फ video content से आ रहा है videos काफी interest create कर रहे है दुनिया में जितनी भी companies है मार्केटिंग विडियो में सबसे जादा पैसे खर्च कर रही है इसी लिए Video Editor में लोग अच्छा खासा पैसा कमा रहे है और आगे भी कमाते रहेंगे आप fiverr.com पर देख सकते है लोग महीने के लाखो रुपये कम रहे है.
मै जो कोर्स बताने जा रहा हु आप इसमें सिखेंगे Adobe Premiere Pro CC यह काफी अच्छा software है इसमें आप हर तरह के professional video editing सिख सकते है सबसे अच्छी बात यह है की आपको purchase करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको पता ही है.
Adobe software के कई सरे फ्री crack version भी आते है किसी न किसी Website से बस आपको search करना है और download कर लेना है और use करते रहीये इसी लिए beginner के लिए Premiere Pro अच्छा software है आप फ्री में use कर लेंगे और ये बेत software भी है तो चलिये देखते है दोस्तों complete Free Video Editing Course का फ्री कोर्स हिंदी में कैसे सिख सकते है और लास्ट में जानेंगे की video editor का job कैसे पाए.
दोस्तों ये कोर्स आपको Youtube पर मिल जायेगा अभी मई आपको बताऊंगा की कौन सा channel है कौन सी playlist है कैसे search करना है Adobe Premiere Pro काफी पोपुलर software है इसी लिए इसका कोर्स UDEMY, EDX, COURSERA इन platform पर भी भी उपलब्ध है लेकिन मई क्यों आप लोगो को Youtube का ये कोर्स suggest कर रहा हूँ तो इसका कई region है.
पहला ये की आप यहाँ पर एक एक्सपर्ट से सिखोगे इनके पास 17 साल का experience है दूसरा ये की इनका ये कोर्स किसी premium कोर्स से कम नहीं है तीसरा region ये है की ये कोर्स हिंदी में है इस कोर्स को स्टार्ट करने से पहले सबसे पहले आपको क्या करना है अपने pc या लेपटोप में Adobe Premiere Pro download करिये और इनस्टॉल कर लिजिये मैंने पहले ही बता दिया है की कहा से मिलेंगे बस Youtube पर search करिए और आपको कई वेबसाइट पर ये फ्री में क्रैक version मिल जायेगा |
तो चलिये अब देखते है ये कोर्स आपको कैसे मिलेगा तो youtube पर search करिए gfxmentor यह एक youtube channel है तो जैसे ही आप ये नाम search करेंगे आपके सामने यह youtube channel आ जायेगा फिर इसके palylist में जाना है.
इसमें आप देख सकते है की इमरान सर है जो की इनके पास 17 साल का experience है और ये आपको सारी जानकारी इसकी विडियो के माध्यम से बतये है जो की आप इनकी विडियो देख कर ये कोर्स फ्री में कर सकते है और वो भी हिंदी में सारा कुछ है इस channel पर और यहाँ पर आपको बहुत सरे कोर्स मिल जायेंगे.
जो की जैसे लोगो डिजाइनिंग graphic डिजाइनिंग कोर्स इसी तरह के बहुत सरे कोर्स आपको इसी channel पर मिल जायेंगे जो बिलकुल फ्री में है यह पर जब आप इनके playlist वाले कोर्स में यानि Adobe premiere में जायंगे तो आपको एक एक करके बिलकुल class by class एकदम systematic बना दिए है जो की कोई भी सिख सकता है और लड़के कमेंट करते है जो भी उनका प्रॉब्लम होता है वो पूछते रहते है और उस कमेंट में बहुत सरे question का जवाबा आप लोगो को भी मिल जाता है |
अब में आपको बताता हु की आप सिखने के बाद क्या करना है आपको जैसे ही आप इस software को चलाना सिख जाये फिर आपको खूब prectice करना है एक दो महीने तक हर तरह के विडियो बनाना सिख जाइये अपने स्मार्ट फोन या कैमरे से जब भी आप कही घूमने निकलिये सॉफ्ट क्लिप्स विडियो फुटेज शूट करिए और इस software में एडिट करिए youtube से नए नए ट्रिक्स सीखिए और विडियो editing का नया नया स्टाइल देखिये और हर तरह के विडियो पर कम् करिए जैसे
- MUSIC VIDEO
- GREEN SCREEN
- LOGO INTRO/OUTRO
- SHORT CLIPS
- COMMERCIALS
- MARKETING VIDEOS
इसी तरह के हर विडियो प्रोजेक्ट पर काम करिए और अपने लिए एक कूल प्रोजेक्ट बनाइए जिसे आप proud के साथ किसी को दिखा सके ये विडियो help करेगा आपको job दिलाने में अब क्या करना है आपको जब आपको लगने लगे की हम हरा तरह का विडियो बना सकता हूँ.
और आपके पास एक कूल प्रोजेक्ट हो जाये फिर आपको internship के लिए apply करना है internship कैसे apply करे इसके लिए कई सारी वेबसाइट है जैसे- Intershala पर जाकर video editing keywords डालकर आपको search करना है.
आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने तक का internship दिखेगा पार्ट time फुल time हर तरह का वहा पर आपको 4 हजार से लेकर 10 हजार तक हर महीने मिलेगा किसी अच्छे internship कम्पनी को पकड लो जगह कुछ जादा सिखने को मिले जादा काम करने को मिले जैसे ही यहाँ से आप internship कर लो आपको लगने लगे की यस मै हर तरह का विडियो editing कर सकता हूँ.
फिर आप freelancing करना स्टार्ट कर दो fiverr, upwork इन सब वेबसाइट पर जाओ अपना प्रोफाइल बनाओ अच्छे से गिग बनाओ फिर आपको आर्डर मिलना स्टार्ट हो जायेंगे यहाँ से भी आपकी कमाई सुरु हो जाएगी जब आप पैसे कमाने लगो आपके पास मैकबुक खरीदने के पैसे हो जाये तो आप फाइनल कट को अपग्रेड कर सकते हो फाइनल कट सिख जाओ फिर आपको और जादा काम मिलना सुरु हो जायेंगे.
जितने भी professional विडियो editor होते है उन्हें आफ्टर effect और photoshop भी आता है तभी तो वो सारे software को मिक्स करके एक सा विडियो बना पाते है और बहुत पैसे कमाते है आप ये दोनों software भी सिख सकते इसी channel से Free video editing course in Hindi सिख सकते है |
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Free Video Editing Courses in Hindi कैसे फ्री में सीखे जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को फ्री skills मिल पाए ताकि हर किसी के अन्दर कोई न कोई skills हो ताकि वह भी अपने लाइफ में अच्छे से पैसे कमा पाए अगर आपके पास कोई skills नहीं है तो आज के समय में कोई job नहीं मिल पाती है. तो इस तरीके के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या Internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments लिख सकते हैं.
यदि आपको यह (Free Video Editing Courses in Hindi) पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये