दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन से कौन है

अगर आप Duniya ka sabse mahanga Phone kaun sa hai के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में Duniya ka sabse mahanga Phone kaun sa hai से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.

दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन से कौन है

Duniya ka sabse mahanga Phone

आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे mobile phone के बारे में बतायेंगे ज्यादातर लोगो को ये लगता होगा कि सबसे mobile iphone होता है.लेकिन इससे भी महंगे mobile आज market में हैं जैसे-डायमंड मोबाइल जो 1 करोड़ का है, गोल्ड मोबाइल जो 50 लाख का है शायद आपको विश्वास नही हो रहा होगा.

मोबाइल के बिना तो आज के time में तो रह ही नही सकता अगर किसी को बिना खाना के 24 घंटे के लिए छोड़ दिया तो वो रह लेगा लेकिन किसी को बिना phone के 24 घन्टे नही रह सकता तो आप ही सोचिये कि जिस mobile phone का हमारी लाइफ में इतना ज्यादा effect पड़ता हो तो उसके लिए लोग इतना पागल होंगे

इसी कारण से लोग mobile phone को खरीदने में पानी की तरह पैसा फेकते हैं इसीलिए आज के time में इतने महंगे mobile phone आ चुके है जिसके बारे में कल्पना कर पाना भी हमारे और आपके बस की बात नही है.
आज इस article में हम आपको 10 ऐसे महंगे mobile phone के बारे में बतायेंगे जिसके बारे में शायद आपने पहले कभी नही सुना होगा.

बायोटेक्नोलॉजी क्या है?

गूगल ऑफिस कहां है

दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन?  (10 most expensive phones in the world)

Vertu Sinature diamond mobile phone

Vertu Signature Diamond- Vertu Sinature diamond mobile phone अपने luxuries mobile phone के लिए ज्यादा famous है यही कारण है कि इसे दुनिया के सबसे महंगे mobile होने की सूची में शामिल किया गया है दिखने में तो ये आपको बहुत ज्यादा खास नही लगेगा

लेकिन अगर हम retailing की बात करें तो इसमें कूल diamond के अलावा प्लेटिनम का भी use किया गया है इस mobile phone को तैयार करने में बहुत ही कम मशीनरी का use किया गया है इसमें ज्यादातर चीजें हाथों से ही बनाई गयी हैं इसकी कीमत लगभग 55 लाख रूपये है.

iPhone Princess Plus

iPhone Princess Plus- इस iphone की design को आस्ट्रेलिया के famous designer Peter ने design किया है इनका कहना है कि इसको तैयार करने में बहुत ही अच्छे quality के हीरे का इस्तेमाल किया गया है अगर सिर्फ इस्तेमाल करने की बात हो

तो कोई normal iphone की तरह इस्तेमाल में आ जायेगा लेकिन जब लुक की बात आयेगी तो हीरे से जड़ा हुआ ये phone सिर्फ आपके हाथों की शोभा नही बढ़ाएगा बल्कि लोगों का ध्यान आपकी ओर attract करेगा. इस iphone की कीमत 1 करोड़ 11 लाख के करीब है.

Block Diamond VIPN Smartphone

Block Diamond VIPN Smart phone- यह mobile phone दिखने में तो बिलकुल simple होता है लेकिन इसकी कीमत से यह दुनिया के सबसे महंगे mobile phone में आता है इस phone में सिर्फ 2 हीरे का use किया गया है जिसमे से एक हीरे को navigation button और दूसरे हीरे को mobile के पीछे वाले side में लगाया गया है इस phone की कीमत 90 लाख रूपये है.

Vertu Signature Cobra Mobile

Vertu Signature Cobra- इस mobile को तैयार करने में सांप के design का use किया गया है फ़्रांस के diamond designer द्वारा तैयार किये गये इस mobile phone में आपको सांप की अलग-अलग designing देखने को मिलेंगी और जो इसके लुक को नेक्स्ट level पर पहुंचा देता है

और अगर हम इसके सुंदरता बात करें तो इसमें नास्मती के कट का diamond और एक राउंड सफेद हीरा और 439 माणिक का use किया गया है इस फोन की कीमत 1 करोड़ 95 लाख रूपये है.

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot Mobile

Gresso Luxor Las Vegas Jackpot- इस mobile phone को स्विजरलैंड में 2005 में बनाया गया था जिसमे 180 ग्राम सोने का use किया गया था और इसके पीछे साइड में दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है जो लगभग 200 साल पुरानी है इस phone के बटन नीलमणि क्रिस्टल की बनाई गयी है आज के time में इसकी कीमत साढ़े पांच करोड़ के आसपास है.

Diamond Crypto Smartphone Mobile

Diamond Crypto Smartphone- इस design का phone शायद ही कभी आपने देखा होगा जहाँ पर इसकी सुन्दरता और चमक के साथ-साथ इसकी कीमत इसे दुनिया के सबसे महंगे mobile phone की सूची में शामिल करती है इस mobile के कवर में 50 हीरे लगे हैं जिसमे से 10 बहुत ही rear हीरे हैं जो इतनी जल्दी देखने को नही मिलते है इसकी कीमत साढ़े आठ करोड़ रूपये से भी ज्यादा है.

Gold Vish Le Million Mobile

Gold Vish Le Million- इस mobile phone की design बाकि mobile phone से बिलकुल ही अलग दिखाई देती है इस तरह के mobile phone को आपने अपनी पूरी लाइफ में कभी नही देखा होगा इस mobile phone को एक famous designer Emenuel द्वारा design किया गया है

ये ऐसे designer हैं जो design के साथ-साथ घड़ी वगैरह भी design करते हैं इनके द्वारा design की गयी चीजें पूरी luxurious रहती हैं 2006 में जब इसे design किया गया था तो उस time ये सबसे ज्यादा महंगा mobile था

जिसके कारण इसका नाम Guinness Book of World Record में दर्ज किया गया इस mobile phone को बनाने में कई सारे हीरे और सफेद रंग के हीरे का इस्तेमाल किया गया है अगर इस mobile phone की कीमत की बात करें तो ये 8 करोड़ 60 लाख रूपये का है.

iPhone 3G King’s Button- iphone

iPhone 3G King’s Button- iphone का ये mobile phone बहुत ज्यादा यूनिक है इसमें 138 हीरों का इस्तेमाल किया गया है और इसके home screen के बटन में 6.6 कैरेट के हीरे का इस्तेमाल किया गया है इसी कारण से इसकी कीमत 15 करोड़ 80 लाख रूपये से भी ज्यादा है.

Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB

Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB- जब हम gold iphone की बात करते हैं तो आपको कई सारे customize gold iphone देखने को मिल जायेंगे जिसकी कीमत उसमे इस्तेमाल सोने पर निर्भर करती है लेकिन अगर हम इस gold iphone की बात करें तो इसकी कीमत 21 करोड़ से भी ज्यादा है

इसकी इतनी कीमत ऐसे ही नही इसका back portion तो सोने से तैयार किया गया है और इसके side में भी आपको हीरे जड़े हुए दिखेंगे और home screen पर भी बड़ा सा हीरा लगा है साथ ही apple के लोगो में भी हीरे लगे हुए है.

Diamond Rose iPhone

Diamond Rose iphone- यह mobile phone Istuate नाम के designer के द्वारा design किया गया है इसकी कीमत 52 करोड़ से भी ज्यादा है इसमें सौ कैरेट के 500 बेस कीमती हीरे जड़े हुए है साथ ही इसके phone के बाख साइड गुलाब के फूल से तैयार की गयी है.

ये 10 हैं दुनिया के सबसे महंगे phone. जिन्हें शायद आपने अपनी पूरी लाइफ में नही देखा होगा. इसी के साथ हम उम्मीद करते है कि हमारी ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.

इसे भी पढ़ें?

Internet Cookies क्या है 

सोचने समझने की शक्ति कैसे बढ़ाएं 

आईएएस और आईपीएस में कौन बड़ा है

PLC Programming in Hindi 

हेडफोन लगाना है खतरनाक

आज नया क्या सिखा?

अगर आप लोगो को हमारी ये (duniya ka sabse mahanga Phone kaun sa hai) से related सभी सवालों के जवाब आपको जरुर मिल गये होंगे और हमारा ये article आपको लोगों के लिए काफी helpful भी रहा होगा.

कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि WhatsApp Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये |

I hope guys like this duniya ka sabse mahanga Phone kaun sa hai.

4 thoughts on “दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन से कौन है”

Leave a Comment