Digital Locker App क्या है? | What is Digital Locker in hindi

Digital Locker App kya hai- आप में से कुछ लोगों ने डिजिटल लॉकर के बारे में सुना होगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें इसके बारे में नही पता है इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि डिजिटल लॉकर एप्प क्या है और इससे रिलेटेड पूरी इनफार्मेशन देंगे.

डिजिटल लॉकर एप्प क्या है? (What is Digital Locker App in hindi)

डिजिटल लॉकर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का इम्पोर्टेन्ट पार्ट होता है. इसके द्वारा आप अपने जन्म, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट और दूसरे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन एक वेबसाइट पर स्टोर करके रख सकते हैं. ये एक ड्रोपबॉक्स के जैसे होता है जिसे क्लाउड स्पेस भी कहा जाता है ये उन यूजर्स को फ्री में दिया जाता है जिसके पास आधार कार्ड है और आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक भी है.

Digital Locker App kya hai
Image Credit: Shutterstock

इसमें आप आपने कई तरह के डाक्यूमेंट्स और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट को इन्टरनेट पर अपलोड करके रख सकते हैं और कभी जरूरत पड़ने पर यूज कर सकते हैं. डिजिटल लॉकर को सरकारी या प्राइवेट किसी भी ऑफिस में यूज किया सकता है मतलब कि अगर आपको किसी गवर्नमेंट विभाग में काम हैं तो आप अपना आधार कार्ड देकर अपनी सारी सुविधायें ले सकते हैं और सरकारी विभाग में आपको जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी वो आपके डिजिटल लॉकर से मैप कर दिए जायेंगे और आपको डॉक्यूमेंट लेकर नही जाना पड़ेगा और आपका ऑनलाइन वेरिफिकेशन हो जायेगा.

इसमें आप अपना कोई भी डॉक्यूमेंट स्कैन करके रख सकते हैं जैसे- पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि जैसे सभी डॉक्यूमेंट.

डिजिटल लॉकर कितना सुरक्षित है? क्या डिजिटल लॉकर को यूज करना चाहिए?

इसके लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए. आधार का नंबर यूज करके आप डिजिटल लॉकर का अकाउंट ओपन कर सकते हैं. डिजिटल लॉकर एप्प में अगर आप अपने डाक्यूमेंट्स को अपने डिजिटल लॉकर के लिंक पेस्ट कर देंगे तो आपको बार-बार डाक्यूमेंट्स को लेकर नही जाना पड़ेगा.

इस लॉकर का यूज करने से धोखाधड़ी के चांस नही होते हैं और न ही नकली डाक्यूमेंट्स का कोई चक्कर होता है ये एप्प पूरी तरह से नीट एंड क्लीन प्रोसेस है. भारत सरकार के सूचना और आईटी विभाग के द्वारा प्रबंधित ये लॉकर SSL के द्वारा HTTPS सुरक्षा प्रणाली द्वारा सुरक्षित  है जो कि वेबसाइट सुरक्षा के लिए सबसे सुरक्षित प्रणाली माना जाता है. आज तक इसमें कोई भी धोखाधड़ी या हैकिंग की कोई सामने नही आई है.

डिजिटल लॉकर का यूज कैसे करें?

सभी के पास बहुत सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स होते हैं जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे बहुत से डॉक्यूमेंट. और सभी डॉक्यूमेंट को साथ रखना सम्भव नही है और नही आपको कब कहाँ और किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ जाये. डिजिटल लॉकर यूज करने के लिए आपको इस एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना होता है लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कही जाना नही पड़ता है आप अपने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप से डिजिटल लॉकर में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

डिजिटल लॉकर आप कई तरह से यूज कर सकते हैं.

उदाहरण –

  1. अगर आप गाड़ी ड्राइव कर रहे है और आपको कोई ट्रैफिक पुलिस रोक ले और उस समय आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस या गाड़ी की आरसी न हो तो ऐसे में आप अपने डिजिटल लॉकर में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस ट्रैफिक पुलिस को दिखा सकते हैं और वो वैलिड रहेगा.
  2. अगर कोई स्टूडेंट्स चेन्नई में बैठा है और जयपुर में स्थित किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहता है तो वहां पर वो फिजिकल डॉक्यूमेंट देने की जगह अगर अपने डिजिटल लॉकर की यूआरएल यूनिवर्सिटी के साथ में शेयर करता है तो वहां पर बैठे अधिकारी उसके डाक्यूमेंट्स को देख सकते है.

डिजिटल लॉकर एप्प आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

आप अपने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप से एंड्राइड मार्केट से इसका एप्प डाउनलोड कर सकते है. इसका नाम है DigiLocker. आप इसके वेब www.digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं और वहां पर साइन अप करके यूज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें?

पेमेंट गेटवे क्या है? | पेमेंट गेटवे कैसे काम करता है?

Technology कैसे बदल रही है? | तकनीक कैसे बदलती है?

E-Governance क्या है? | E-Governance के लाभ क्या है?

आज आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है कि हमारा ये (Digital Locker App kya hai) आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगा इसमें हमने आपको डिजिटल लॉकर से रिलेटेड सारी जानकारी दी है जैसे- डिजिटल लॉकर एप्प क्या है? डिजिटल लॉकर कितना सुरक्षित है? क्या डिजिटल लॉकर को यूज करना चाहिए? डिजिटल लॉकर का यूज कैसे करें? डिजिटल लॉकर एप्प आप कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं?

हमारी ये (Digital Locker App kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ भी कीजियेगा.

Leave a Comment