आप में से बहुत से कैंडिडेट CNG एंड LPG गैस स्टेशन शुरू करना चाहते होंगे लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी नही होगी इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको एलपीजी और सीएनजी गैस स्टेशन शुरू करने से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले है.
CNG और LPG गैस स्टेशन कैसे शुरू कर सकते है?
जहाँ पर वाहनों में पेट्रोल, डीजल, गैस और इत्यादि चीजें भरी जाती है उस स्थान को गैस स्टेशन कहा जाता है और अगर आप गैस स्टेशन की फ्रैन्चाइजी लेना चाहते हैं तो आपको ये गैस बेचने वाली किसी कंपनी से संपर्क करना होगा और उनसे उनकी फ्रैंचाइजी को खरीदना होगा आने वाले समय में गैस स्टेशन के व्यापार का स्कोप काफी बढ़ने वाला है.
एलपीजी और सीएनजी गैस एक ऐसी चीज़ है जिसकी मांग कभी कम नहीं होती है और आपको प्रॉफिट भी अच्छा होता है एलपीजी गैस स्टेशन लेने के लिए कैंडिडेट की आयु मिनिमम 21 साल और मैक्सिमम 55 साल हो एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइज़ लेने के लिए कंपनी द्वारा अलग-अलग क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है जैसे- एलपीजी गैस स्टेशन की डीलरशिप देने वाली कुछ कंपनियां केवल ग्रेजुएट कैंडिडेट को ही फ्रैंचाइज़ी देती है और कुछ कंपनी 10th पास और कुछ कम्पनी 12th पास कैंडिडेट को भी एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रेंचाइज़ी दे देती है जिन कैंडिडेट्स के गैस स्टेशन खोलने के लिए पास खुद की जमीन होती है इसमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है.
गैस स्टेशन उसी जगह पर खोला जा सकता है जो जगह किसी बड़े रोड के किनारे पर हो. अगर आपके पास कोई जमीन नहीं है तो आप गैस स्टेशन खोलने के लिए किसी जमीन को किराये पर ले सकते हैं या फिर जमीन को खरीद सकते हैं. गैस स्टेशन के लिए कम से कम 700 वर्ग मीटर जगह होनी चाहिए और उस जगह का फ्रंट कम से कम 25 मीटर होना चाहिए, बड़े वाहनों के लिए गैस स्टेशन पर कम से कम 1500 वर्ग मीटर और उस जगह का फ्रंट 50 मीटर होना चाहिए. कुछ कंपनियों द्वारा गैस स्टेशन खोलने के लिए कम से कम 1600 वर्ग मीटर की जगह और उसका फ्रंट एरिया 35 मीटर होने का नियम है इसलिए आप जिस कंपनी का गैस स्टेशन खोलना चाहते हैं उस कंपनी के नियमों को पहले अच्छे से पढ़ लें और अगर आपके पास उस कंपनी के नियम के अनुसार जगह है तो आप अप्लाई कर सकते है.
किसी भी कंपनी का गैस स्टेशन खोलने के लिए आपको लगभग कम से कम 1 करोड़ रूपये का निवेश करना होगा, इस निवेश के छोड़कर स्टेशन पर काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी गैस स्टेशन खोलने से जुड़े लाइसेंस और प्रमोशन करने में भी आपका खर्चा आएगा, इसीलिए आपको इन सभी चीज़े का खर्च भी देखना होगा. किसी भी देश में गैस स्टेशन खोलने से पहले सरकार की अनुमति लेना जरूरी है और गैस स्टेशन खोलने के लिए लाइसेंस लेना होता है.लाइसेंस लेने के साथ-साथ आपको अपने राज्य के नगर निगम और अग्नि सुरक्षा कार्यालय से भी गैस स्टेशन खोलने की अनुमति लेनी होगी.
गैस स्टेशन बनवाने के लिए आप किसी बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी या बिल्डर को हायर करके उनको गैस स्टेशन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दे सकते हैं गैस स्टेशन बनाने में कई तरह की सावधानी रखनी पड़ती है और गैस को भरने के लिए टैंक और पाइप लाइन को जमीन में फिट करवाना पड़ता है और अगर इनके निर्माण में कोई कमी रह जाती है तो गैस लीक होने के चांसेस रहते है इसीलिए आप किसी अच्छी कंपनी को ही गैस स्टेशन बनाने की जिम्मेदारी दे. गैस स्टेशन बनने के बाद आपको गैस स्टेशन में कई तरह के उपकरणों को भी लगवाना होता है ये उपकरण फ्रेंचाइज़ी देने वाली कंपनी भी देती है और आप इन्हें खुद भी खरीद सकते हैं.
ईंधन डिस्पेंसर मशीन की मदद से गाड़ियों में एलपीजी और सीएनजी गैस भरी जाती है गैस स्टोरेज टैंक में सीएनजी और एलपीजी गैस भरी जाती है और इस टैंक को गैस स्टेशन में अंडरग्राउंड फिट किया जाता है कंपनी द्वारा जो आपको गैस दी जाती है वो नही टैंक में भरी होती है गैस स्टेशन में बेची जाने वाली गैस आसानी से आग पकड़ लेती है इसलिए गैस स्टेशन में अग्निशामक लगवाना बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि अग्निशामक की मदद से आग पर काबू पाने में मदद मिलती है CCtv कैमरे की मदद से गैस स्टेशन पर आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाती है और पुलिस द्वारा भी हर गैस स्टेशन पर सीसीटीवी लगवाने के आदेश दिए गए हैं.
गैस स्टेशन के पास किसी भी तरह का बिजली का बोर्ड या मीटर ना लगवाए क्युकी कई बार बिजली के बोर्ड या मीटर में संपर्क हो जाता है आप अपने गैस स्टेशन का इन्सुरेंस किसी इन्सुरेंस करवाने वाली कंपनी से करवा लें, लोगों को आपके गैस स्टेशन के बारे में पता चल सके इसके लिए आपको अपने गैस स्टेशन का प्रमोशन करने के लिए कई तरह के प्रमोशन टूल्स की मदद भी ले सकते हैं सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन की फ्रैंचाइज़ी भी किसी अच्छी कंपनी से ही लें और आप अपना गैस स्टेशन शुरू करने से पहले इससे जुड़ा एक बिज़नेस प्लान भी तैयार कर लें जिससे आपको सीएनजी और एलपीजी गैस स्टेशन के बिज़नेस से जुड़ी हर प्रकार की चीजों के बारे में पता चल सके. अपना गैस स्टेशन का बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको MSME (Micro, Small & Medium Enterprises) के अंतर्गत अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
अन्य पढ़े:
अपनी कंपनी रजिस्टर कैसे कराएँ?
फ्यूचर में सबसे ज्यादा कौन से बिज़नेस ग्रो करेंगे
डाटा एंट्री का बिजनेस कैसे शुरू करें?
टैटू का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
श्रमिक एवं मजदुर कम लागत में शुरू कर सकते हैं ये बिज़नेस, होगी लाखों की कमाई प्रतिमाह