CMAT एग्जाम का पूरा नाम कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट होता है जो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट फील्ड मे जाना चाहते हैं वो इस एग्जाम को देते हैं आप में से बहुत से स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम को पास किया होगा और बहुत सारे स्टूडेंट्स इस एग्ज़ाम को देना चाहते होंगे लेकिन उन्हें पूरा इसका प्रोसेस नहीं पता है कि इस एग्जाम के लिए उन्हें क्या करना होगा तो ऐसे स्टूडेंट हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको CMAT एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी देने वाले हैं.
Table of Contents
CMAT एग्जाम क्या होता है (What is CMAT exam in Hindi)
CMAT एग्जाम का पूरा नाम Common Management Admission Test होता है यह एक नेशनल लेवल Entrance एग्जाम है जो स्टूडेंट्स मैनेजमेंट रिलेटेड कोर्सेज (जैसे- MBA) करना चाहते है वो इस एग्जाम को देते है 2018 के पहले इस एग्जाम को आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के द्वारा कंडक्ट किया जाता था लेकिन 2018 के बाद इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कंडक्ट किया जाने लगा है.
CMAT एग्जाम देने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
CMAT एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है अगर आप ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में है तो भी इस एग्जाम को दे सकते हैं कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में 50% मार्क्स होना जरूरी होता है और इस एग्जाम को देने के लिए कैंडिडेट की आयु मिनिमम 21 साल होनी चाहिए.
CMAT एग्जाम के लिए अप्लाई कैसे करें?
CMAT एग्जाम का फार्म आपको ऑनलाइन भरना पड़ता है और इसमें आपको कुछ एप्लीकेशन फीस भी देनी होती है आपकी एप्लीकेशन फीस 1000 से ₹2000 के बीच में हो सकती है CMAT का एग्जाम ऑनलाइन कराया जाता है क्योकि ये कंप्यूटर बेस टेस्ट होता है इस एग्जाम का समय 3 घंटे होता है इसमें सभी क्वेश्चन्स ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं और ये पेपर इंग्लिश मीडियम में होता है.
आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर इस फॉर्म को ऑनलाइन भार सकते हैं.
CMAT का एग्जाम पैटर्न क्या होता है?
CMAT एग्जाम में क्वांटिटेटिव टेक्निक्स, लॉजिकल रीज़निंग, लैंग्वेज कॉंप्रेहेन्सिव, जनरल अवेयरनेस से रिलेटेड 100-100 नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं यह पेपर कुल 400 अंक का होता है.
CMAT एग्जाम देने के बाद आप कौन सी जॉब प्रोफाइल पा सकते हैं?
CMAT एग्जाम देने के बाद आप MBA जैसे मैनेजमेंट कोर्सेज में ऐडमिशन ले सकते हैं.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये (CMAT exam kya hota hai) आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी यूज़फुल भी होगा क्योंकि इसमें हमने आपको CMAT एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है
हमारी ये (CMAT exam kya hota hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा और जो स्टूडेंट्स सी CMAT एग्जाम देना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.
Sudha Verma Freeskillsindia की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं | यह Freeskillsindia के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | इनके प्रयासों के कारण Freeskillsindia एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं