चांद पर इंटरनेट की स्पीड कितनी है ?

अगर आप chand par internet ki speed kitni hai के बारे में पूरी जानकरी चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े, इस आर्टिकल में chand par internet ki speed kitni hai से रिलेटेड पूरी जानकरी दी है.

चाँद पर इंटरनेट की स्पीड कितनी है? (what is the internet speed on the moon )

आज हम आपको बतायेंगे कि धरती को छोड़कर दूसरे प्लैनेट्स (जैसे-स्पेस, चाँद) में इंटरनेट होता है या नही और अगर होता है तो इंटरनेट पर चाँद की स्पीड क्या होती है?

धरती को छोड़कर चाँद और स्पेस पर भी इंटरनेट होता है जब आप इंटरनेट चलाते हैं तो ये आपको बहुत ही सिंपल लगता है आप तो वाईफाई या मोबाइल डाटा से कनेक्ट करके यूज कर लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जैसे अमेरिका में स्थित यूट्यूब का सर्वर और इंडिया में भी जो सर्वर है

chand par internet ki speed kitni hai

वो इतनी दूर कनेक्ट कैसे होता है, ये सिर्फ टावर से कनेक्ट नही होता है इंटरनेट के सबसे बेसिक और स्ट्रोंग कनेक्शन वायर्स से होता है जो सभी कन्ट्रीज को कनेक्ट करता है अब आप सोचते होंगे कि ये वायर्स कहाँ से जाते है हम लोगों को तो दिखते नही हैं

वो वायर्स समुद्र का पानी उसके नीचे मिट्टी होती है और उसके नीचे जो अंडरग्राउंड होता है वहां से तार ले जाया गया है और बहुत से तार आपस में मिलकर सभी कन्ट्रीज को कनेक्ट करते हैं वो एक ऐसा वायर्ड कनेक्शन होता है जो कि बहुत ही फास्ट इंटरनेट देता है और अच्छा खासा इंटरनेट सम्भव हो पाता है जो आप और हम सभी लोग एन्जॉय कर पाते हैं.

और यही इंटरनेट स्पीड स्पेस पर बहुत कम है जैसे अगर कोई विडियो देख रहा है तो वो एकदम लो क्वालिटी जैसे-144 या 240px पर ही देख सकता है इसका कारण है कि स्पेस जो सैटेलाइट धरती को घूम रही हैं उसमे जो एस्टीनॉट्स मौजूद हैं वहाँ वायर नही ले जाया जा सकता है

इसीलिए वायरलेस ही काम होता है आज के समय में  वायरलेस टेक्नोलॉजी से बहुत कुछ हो सकता है कई एस्टीनॉट्स कम्पलेन करते है कि नासा के स्टेशन पर जो इंटरनेट स्पीड है वो डायल-अप से भी कम है मतलब कि पुराने समय के इंटरनेट से बहुत कम है.

नासा और एमआईटी के रिसर्चर ने मिलकर चाँद पर एक एक्सपेरिमेंट किया और चाँद पर डाटा ट्रान्सफर करने की भी कोशिश किया और वो नये एक्सपेरिमेंट से 622 Mbps का डाउनलोड स्पीड और 19.44 Mbps का अपलोड स्पीड को अचीव कर पाए और ये कोई नॉर्मल रेडियो फ्रीक्वेंसी से नही हो पाया होगा बल्कि ये  लेज़र टेक्नोलॉजी से ही सम्भव हो पाया है.

लेकिन इसी बात तो सुनकर बहुत लोगों को लगता है कि अभी भी चाँद पर इंटरनेट है और 622 Mbps डाउनलोड स्पीड मिलता है लेकिन नही, ये सिर्फ कुछ देर या कुछ मिनट का एक एक्सपेरिमेंट था उसको सस्टेन करने के लिए जो पॉवर, टेक्नोलॉजी और जो रिसोर्सेज चाहिये वो अभी तक नासा के पास नही है उस एक्सपेरिमेंट से पता चलता था कि ऐसा हो सकता है और हम लोग रेडियो से लेज़र पर सिफ्ट हो रहे हैं और जो ये दो तरह की टेक्नोलॉजी है

पहली आप या हम लोग जो ब्लूटूथ, वाईफाई, मोबाइल डाटा यूज करते है ये सभी रेडियो फ्रीक्वेंसी पर वर्क करते है दूसरा है लेज़र, जिस पर कुछ एक्सपेरिमेंट्स ही हुए हैं. तो इसी से ये सम्भव हो पाया है फ्यूचर में परमानेंट एक्सपेरिमेंट और हाई स्पीड इंटरनेट स्पेस स्टेशन में भी और चाँद में भी और हो सकता है

प्लैनेट्स में भी लेज़र कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से ही पॉसिबल हो पायेगा 2025 या 2030 तक इस पर और भी कई सारे एक्सपेरिमेंट्स होंगे तो शायद परमानेंट हाई स्पीड संभव हो पाए लेकिन ये कन्फर्म है कि अगर चाँद पर फुल्ली रिसोर्स यूज किया जाया तो 622 mbps का डाउनलोड स्पीड मिल सकता है

ये हम लोग जो एवरेज यूज करते है उससे लगभग 50 गुना ज्यादा है अगर आपके मोबाइल डाटा की बात किया जाय तो चाँद पर उससे 50 गुना ज्यादा पॉसिबल है सस्टेन हो पायेगा कि नही ये तो फ्यूचर की टेक्नोलॉजी  ही बताएगी लेकिन हाँ, ये सम्भव है.

इसे भी पढ़े?

Spanish Language कैसे सीखें?

German Language कैसे सीखें?

New Language कैसे सीखें

किसी भी Topics को जल्दी कैसे समझे ?

गोली लगने से मौत क्यों हो जाती है?

आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमे उम्मीद है कि हमारा ये (chand par internet ki speed kitni hai) आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल रहा होगा और  आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और लोगों के साथ इस यूजफुल नॉलेज को जरुर शेयर कीजियेगा.

2 thoughts on “चांद पर इंटरनेट की स्पीड कितनी है ?”

Leave a Comment