CET एग्जाम एक प्रिलिम्स लेवल का एग्जाम होता है जिसे NRA के द्वारा कंडक्ट कराया जाता हैं आप मे से बहुत से लोगो ने इस एग्जाम को पास भी किया होगा लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होंगे जिन्हें इसके बारे मे नहीं पता होगा इसीलिए आज इस आर्टिकल मे हम आपको CET एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी देंगे.
CET क्या है (What is CET in Hindi)

CET का फुल फॉर्म Common Eligibility Test होता है यह एक प्रिलिम्स लेवल का एग्जाम होता है इस एग्जाम को NRA (National Recruitment Agency) द्वारा कंडक्ट किया जाता है सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा ग्रुप C और ग्रुप D मे जो भी वैकेंसीज निकाली जाती है/ नॉन-gazetted post होते है उनके लिए CET का एग्जाम कंडक्ट किया जाता है,
इसे भी पढ़ें- CHO कैसे बनें
CET एग्जाम कंडक्ट करने का मुख्य उद्देश्य समय, पैसा, एग्जाम एग्जाम का बर्डेन कम करने और ट्रांसपेरेंसी करना है CET का एग्जाम साल मे 2 बार कराया जाता है.
CET एग्जाम देने के लिए एलिजिबिलिटी क्या रखी गई है?
CET एग्जाम को 10th, 12th या ग्रेजुएशन कम्पलीट करने वाले स्टूडेंट्स दे सकते है लेकिन आप कौन सी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है ये आपकी qualification पर डिपेंड करता है और CET एग्जाम का सिलेबस भी आपकी योग्यता के अनुसार ही होगी, CET एग्जाम का certificate 3 साल के लिए मान्य होता है CET एग्जाम मे एसएससी, बैंकिंग, और रेलवे मे होने वाले सभी आयोगों को शामिल किया गया है जैसे एसएससी मे सीएचएसएल, रेलवे मे एनटीपीसी आदि जैसे सभी आयोगों को शामिल किया गया है.
CET एग्जाम का सिलेबस क्या होता है?
CET एग्जाम 100 नंबर का होता है और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है और 90 मिनट का पेपर होता है 25 प्रश्न जनरल नॉलेज/ करंट अफेयर्स से रिलेटेड, 25 प्रश्न जनरल intelligence/रीजनिंग से रिलेटेड, 25 प्रश्न नुमेरिकल एबिलिटी से रिलेटेड और 25 प्रश्न जनरल इंग्लिश से रिलेटेड पूछे जाते हैं इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय टाइप के आते हैं.
CET एग्जाम का प्रोसेस क्या होता है?
CET एग्जाम ऑनलाइन कराया जाता हैं इसमे मिलने वाले स्कोर्स सिर्फ 3 साल तक मान्य होते है इसका एग्जाम पास करने के बाद आप 3 साल तक इसके नंबरों के आधार पर मेन्स का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल रहते है, CET एग्जाम मे आपको पहले सिर्फ 2 लैंग्वेजेज मे पेपर आता था लेकिन अब इसमें आपको 12 लैंग्वेजेज मिल जाएँगी आप जिस भाषा मे चाहे एग्जाम को दे सकते हैं CET का एग्जाम 3 पार्ट्स मे होता है CET का एग्जाम साल मे 2 बार कराया जाता है इस एग्जाम को आप जितनी बार चाहे दे सकते है.
इसे भी पढ़े?
आज आपने क्या सीखा?
दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि हमारी ये (CET exam kya hai) जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी हेल्पफुल भी होगी क्योंकि आज इसमें हमने आपको CET एग्जाम से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है
हमारी ये (CET exam kya hai) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइएगा और जो स्टूडेंट्स CET एग्जाम देना चाहते हैं उनके साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा.
CEt exam se ham kon konse exam clavalifai kar sakte he
I T I Electrician